मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए क्या उपाय मंत्र इन हिन्दी करें ?
मनचाहा जीवनसाथी पाने का मंत्र उपाय जी हाँ मंत्रो से मनचाही शादी के उपाय किए जा सकते है जिसे विवाह टोटका शीघ्र और मनचाही शादी के लिए कहते है
मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए क्या उपाय मंत्र इन हिन्दी करें ?
- मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए करे उपाय
- मनचाहा प्यार या मनचाहा वर पाने के लिए निम्न वास्तुशास्त्र के नियम का पालन करे
- काले रंग के कपड़े - वास्तुशास्त्र मे कहा गया है अगर किसी की खवाइस मनचाहा प्रेम विवाह का हो तो उसे काले रंग के वस्त्र को धरण करना चाहिए | यह जो कला रंग होता है वह शनि, राहू और केतू ग्रहो का प्रतिनिधित्व करता है | यही ग्रह जो है शादी मे बाधक होते है |
- शीघ्र विवाह एंव मनचाहा जीवनसाथी - साल के हर महीने मे 2 पक्ष होते है पहला शुक्लपक्ष और दूसरा कृष्णपक्ष | जिस किसी की शीघ्र और मनचाहा वर पाने की चाहत है उसे शुक्ल पक्ष के पहले सोमवार से शिवजी का व्रत शुरू करना चाहिए साथ ही एक नियमअनुसार शिव जी के मंदिर जाना चाहिए और शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए
- मनचाहा शादी के लिए उपाय - आप रोजाना मॉर्निंग मे उठे और स्नान करे फिर एक माला लेकर शुक्र मंत्र का जाप करे | आप जिसे पसंद करते है और जो भी पसंद की लड़की से विवाह करने मे बांधा आ रही है | वह इस तरह से दूर हो जाएगी ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्रायः नमहः
- मनचाहा विवाह के लिए उपाय -
- आप अपनी इच्छा से जिस किसी से शादी रचाना चाहते है लेकिन किसी कारणवश अगर आपकी शादी नहीं हो पा रही है | तो उस बांधा को दूर करना बहुत जरूरी है | इसलिए रामचरित मानस चौपाई का जाप करना चाहिए | इस जाप को करने से मनचाहा साथी तो प्राप्त होता ही है साथ ही शीघ्र विवाह का भी योग बनता है जनक पाइ बसिष्ठ आयसु ब्याह् साज् संवारि कै मांडवी श्रुतकीरति उरमिला कुंअरि लई हंकारि कै
- अगर इन उपायो से भी आपकी शादी मे बांधा आ रही और मनचाहा विवाह आप नहीं कर पा रहे है तो आप हमे उन बंधाओ को कमेन्ट के मादयम से बताए | हम आपके जीवन मे आने वाली बाधाओ को शीघ्र दूर करने के उपाय और मंत्र का उच्चारण करने के लिए समस्या के आधार पर बताएँगे
👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे