मैरिज सर्टिफिकेट कैसे बनता है इन हिंदी 2021

marriage certificate document list in hindi marriage certificate kaise banta hai मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे इन हिंदी
marriage certificate kaise banta hai 2021 मैरिज सर्टिफिकेट कोर्ट और राज्य सरकार की वैबसाइट पर जाकर बनवाया जा सकता है दिल्ली, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यो मे राज्य सरकार की वैबसाइट पर मैरिज सर्टिफिकेट का फार्म भर सकते है  इन सभी राज्यो मे मैरिज सर्टिफिकेट बनाने का तरीका एक जैसा ही है मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

marriage certificate ke liye online application

मैरिज सर्टिफिकेट कैसे बनाये in delhi?

  • दिल्ली सरकार का रेवेन्यू डिपार्टमेन्ट ई - डिस्ट्रिक्ट नाम से वैबसाइट चलता है इसके जरिये सरकार लोगो को ऑनलाइन सर्विस दे रही है जिसके माध्यम से मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है
  • पहले आप दिल्ली से है तो मैरिज सर्टिफिकेट आवेदन के लिए दिल्ली मैरिज वेबसाइट  पर जा सकते है
  • अगर आप न्यू यूजर है ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर तो पहले आपको रजिस्टर करना होगा फिर स्क्रीन पर दिए गए इंसट्रेकशन को फॉलो करे
  • अब आप अपने पति की पूरी जानकारी भरे और " रजिस्ट्रेशन ऑफ मैरिज सर्टिफिकेट " पर क्लिक करे फार्म डाउनलोड हो जाएगा | आप इस फार्म मे सारी डिटेल्स भर दे और अपॉइंटमेंट की तारीख सेलेक्ट करे | सबमिट बटन पर क्लिक करके सबमिट कर दे |
  • अब आपको एक टेम्पोरेरी नंबर मिल जाएगा यह टेम्पोरेरी नंबर अक्नोलेजमेंट स्लिप पर भी होगा | आप अपने एप्लीकेशन फार्म और अक्नोलेजमेंट स्लिप का प्रिंट आउट निकालना न भूले | एप्लिकेशन फार्म का काम हो गया
  • अप्वाइंटमेंट में सब फाइनल होने के बाद जब आपकी एप्लिकेशन अप्रूव हो जाएगी, तो ई-डिस्ट्रिक्ट के पोर्टल पर एप्लिकेशन नंबर डालकर मैरिज सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं
  • हिन्दू मैरिज एक्ट के तहत आपको एपोइंटमेंट का समय 15 दिन मे मिल जाएगा
  • स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत आपको एपोइंटमेंट 60 दिन मे मिल जाएगा 
  • एक गवाह ले जाना होगा जो आपकी शादी मे शामिल हुआ हो गवाह के पास एड्रेस प्रूफ होना जरूरी है |
  • सभी डॉकयुमेंट अटेस्टेड होना जरूरी है
  • ऑनलाइन फार्म जमा करते समय वैबसाइट पर अपलोड होनी फाइल का साइज़ 100 KB से ज्यादा नहीं होनी चाहिए 
  • डॉकयुमेंट अटैच जरूर करदे नहीं तो आपकी एप्लिकेशन रिजेक्ट हो सकती है 

marriage certificate document list in hindi

मैरिज सर्टिफिकेट के लिए डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है तो जाने मैरिज सर्टिफिकेट डॉक्यूमेंट लिस्ट इन हिंदी- 
  • एड्रेस प्रूफ – हसबैंड और वाइफ दोनों का 
  • जन्मतिथि – ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड  हसबैंड और वाइफ दोनों का
  • हसबैंड और वाइफ की 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 
  • एक शादी की फोटोग्राफ 
  • आधार कार्ड 
  • सभी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी सेल्फ अटे्स्टड होनी चाहिए। 
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए निमंत्रण पत्र भी चाहिए
  • हिन्दू मैरिज एक्ट के तहत शादी का रजिस्ट्रेशन के लिए 100 रुपए फीस है |
  • स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी का रजिस्ट्रेशन के लिए 150 रुपए फीस है |
  • तत्काल मैरिज सर्टिफिकेट के लिए 10 हजार रुपए फीस है