![]() |
बिस्मिल्ला-हिर्रहमा-निर्रहीम Meaning in Hindi
कोई भी काम शुरू करने से पहले बिस्मिल्लाह कहने का मतलब होता है कि मैं ये काम अल्लाह के नाम पर शुरू कर रहा हूँ. या इस काम में मैं अल्लाह कि मदद चाहता हूँ। अल्लाह बहुत दयावान है और अपनी दया हम तक पहुंचाता है बिस्मिल्लाह में तीन शब्द है बिस्मिल्लाह. अर-रहमान, अर-रहीम जिसका अर्थ होता है -
बिस्मिल्लाह - शुरू करता हु अर रहमान - अल्लाह दयालु है रहीम - अल्लाह के 99 नामो में से एक नाम
बिस्मिल्लाह पढ़ने के 5 फायदे
- इस्लाम धर्म की सबसे बड़ी पुस्तक कुरान शरीफ है और इस पुस्तक को जब खोलते है तो सबसे पहला वर्ड या लफ्ज. जो आता है वह है बिस्मिल्लाह, जब इतनी बड़ी किताब बिस्मिल्लाह से शुरू हो रहा हो तो हमें भी अपने जीवन के सभी काम बिस्मिल्लाह से ही शुरू करना चाहिए .
- कोई भी काम अगर बिना बिस्मिल्लाह पढ़े शुरू किया जाए तो वह काम पूरा नहीं होगा - एक हदीश के मुताबिक़ पैगंबर (SAW) ने कहा, “कोई भी अहम् काम जो बिस्मिल्लाह से शुरू नहीं होता है वह ना मुकम्मल है”।
- खूबसूरत मआनी के साथ अल्लाह के 99 नाम हैं। और उन 99 नामों में से 3 नाम बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम में हैं । 1. अल्लाह 2. रहमान 3. रहीम जब कोई बिस्मिल्लाह पढता है तो वो अल्लाह के इन तीन नामों से पुकारता है
- बिस्मिल्लाह अगर कोई शख्स पढता है तो शैतान उस शख्स से दूर भागता है साथ ही शैतान उसे बहकाने में ना कामयाबी हासिल करता है.
- जब भी हमारी त्वचा ( खाल ) फट जाती है और उसमें से खून बहता है, तो कई बार बिस्मिल्लाह कहो और उस पर फूंको । बिस्मिल्लाह से इंशा अल्लाह जादुई फायदा मिलेगा