मोबाइल चोरी या गुम होने पर क्या करें 14422 डायल

लीकॉम डिपार्टमेंट के हेल्पलाइन नंबर 14422 पर मैसेज करके किसी भी मोबाइल चोरी या गुम होने पर क्या करें मोबाइल फोन चोरी कंप्लेंटमोबाइल चोरी की एप्लीकेशन

मोबाइल चोरी या गुम होने पर क्या करें 14422 डायल ?

जब कभी हमारा फ़ोन चोरी या गायब हो जाता है तो हम परेशान हो जाते है और मन में यही सवाल आता है मोबाइल चोरी हो गया है या फिर खो गया गायब हो गया अब मैं क्या करू ? ऐसे में आप 14422 पर दिल्ली पुलिस की मदद लेकर मोबाइल चोरी होने की रिपोर्ट कर सकते है

मोबाईल चोरी होने पर क्या करे ?

आप जब भी एक फोन खरीदते है तो इंटरनेट का प्रयोग करने के लिए गूगल की सर्विस जीमेल का प्रयोग करते है | जिसके लिए आपको एक जीमेल आईडी बनानी पड़ती है जिसे जीमेल आईडी के नाम से जाना जाता है | तो आपका फोन या मोबाइल अगर चोरी हो गया है या खो गया है, गुम हो गया है तो इसी गूगल की सर्विस से खुद के फोन को खोज सकते है | अगर आपको नहीं पता है GMAIL की मदद से फोन ढूँढे तो हम आपको स्टेप बता रहे है कैसे खोया मोबाइल खोजे 

14422

चोरी हुए फ़ोन को जीमेल की मदद से फोन ढूँढे 

  • गुम हुए फोन को गूगल की सर्विस Android Device Manager की मदद खोजने मे मदद मिल सकती है | इसके लिए आपको खो हुए फोन मे जो जीमेल आईडी दर्ज है उसकी मदद लेनी होगी
  • सबसे पहले आप किसी भी कम्प्युटर पर टाइप करे FIND YOur Device 
  • अब आपको गूगल सर्च मे गूगल की सर्विस FInD YOUR Phone दिखाई देगा 
  • अब आप उस पर क्लिक करे | अब आपसे एक जीमेल मागी जाएगी तो आप खोये हुए फोन मे जो जीमेल दर्ज है उससे लॉगिन करे
  • आपको इस सर्विस से लाभ उस समय मिलेगा जब आपके फोन मे इंटरनेट ऑन हो 
  • अगर आपके गुम हुए फोन मे इंटरनेट ऑन है तो आप गूगल की सर्विस Find Your Phone की मदद से निम्लिखित कार्य कर सकते है .

चोरी हुए फ़ोन को आप जीमेल से इस तरह कंट्रोल कर सकते है 

  1. Lock your phone
  2. Try calling your phone
  3. Consider erasing your device
  4. Locate
    Lock your phone - 
    अगर आपका फोन गुम हो गया है तो इसकी मदद से आप अपने फोन को लॉक कर सकते है साथ ही एक मैसज भी सेट कर सकते है

    Try calling your phone 
    इसकी मदद से गुम हुए फोन पर RIng कर सकते है | इस ऑप्शन से Silent Mode फोन मे Ring बजने लगता है | अगर आपका फोन घर पर ही इधर उधर हो गया है और ढूँढने पर नहीं मिल रहा है तो आप इसकी मदद से अपने फोन पर रिंग कर सकते है

    Consider erasing your device - 
    अगर आपके फोन मे पर्सनल डाटा मौजूद है तो इसकी मदद से खो चुके फोन के डाटा को मिटाया जा सकता है |
    Locate 
    इसकी मदद से आप अपने फोन को trace कर सकते है जिससे आपका खोया फोन किस स्थान पर है पता लग सकता है |