मोबाइल फोन के बारे में जानकारी

मोबाइल के बारे में जानकारी हिंदी में मोबाइल के बारे में निबंध मोबाइल क्या है हिंदी में भारत में मोबाइल फोन का इतिहास mobile ki khoj kisne ki

मोबाइल फोन क्या है और हमारे दैनिक जीवन मे इसके क्या प्रयोग है आप भली भाली परचित है | आज के समय मे लगभग सारे लोग अपना ज्यादा टाइम मोबाइल के साथ ही बिताना पसंद करते है | और तो और लोग मोबाइल से इतना लगाव रखते है जितना अपने दोस्तो से भी नहीं | तो जब आप अपने फोन से इतना लगाव रखते है तो तो क्या इस फोन के Amazing  Fact यानि की फोन के बारे मे रोचक तथ्य को नहीं जानना चाहोगे तो चलिए जानते है मोबाइल फोन के बारे मे महत्वपूर्ण रोचक तथ्य


mobile ki khoj kisne ki

मोबाइल फोन के बारे में जानकारी

  • क्या आपको मालूम है सबसे पहला फोन मोटोरोला डाइना टीएसी 800X था | और इसका आविष्कार मार्टिन कूपर ने 3 अप्रैल 1973 मे किया था |जिसमे 30 Contact Stor किए जा सकते थे | और यह मोटोरोला कंपनी के सीनियर कर्मचारी थे
  • अमेरिका मे पहला फोन 1983 मे बेचने के लिए दिया गया था | जिसकी कीमत 3 हजार डॉलर थी
  • सबसे पहले मोबाइल से फोन काल 3 अप्रैल 1973 मे मार्टिन कूपर ने बेल लेब्स के डॉक्टर जोएल Engelको की थी
  • मोबाइल फोन से सबसे पहला Massage Neil Papworth ने भेजा था जो की Merry Christmas था
  • दुनिया का पहला स्मार्ट फोन IBM Simon था इसमे फैक्स क्लेंडर टच स्क्रीन और बहुत सी और Funcion मौजूद थी | जिसकी कीमत £500 थी
  • आज लगभग सारे लोगो को सेल्फी लेना बहुत अच्छा लगता है लेकिन आपको शायद पता ना हो की मोबाइल से सबसे पहली सेल्फी Philippe Khan ने 1997 मे खिच कर अपनी बेटी Sophie को भेजी थी | उन्होने ही पहले कैमरे वाले फोन का भी आविष्कार किया था
  • आपको बताना चाहूँगा की हर मिनट 1 हजार फोन चालू किए जाते है
  • आपको यह जानकार हैरत होगी लेकिन यह सच है की ब्रिटेन मे हर साल 1 लाख फोन टॉयलेट मे गिराई जाती है
  • आपको क्या मालूम इंसान मूत्र का प्रयोग फोन को चार्ज करने के लिए किया जाता है अगर नहीं पता तो आपको बताना चाहूँगा की वैज्ञानिक ने इसे विकसित किया है
  • आपको यह शायद पता हो लेकिन आपको बताना चाहूँगा 70 % फोन चीन से बनते है
  • अगर आपने कभी Nokia 1100 का इस्तेमाल किया है तो आपको गर्व होना चाहिए क्योकि यह फोन अब तक का सबसे ज्यादा बिकने वाला Electrical Gadget है जिसको 250 मिलियन लोगो ने खरीदा था
  • एक फोन व्यक्ति ओसतन 110 बार अनलॉक करता है
  • दुनिया मे लगभग 80 % लोग मोबाइल फोन रखते है 
  • दुनिया मे ज़्यादातर फोन का इस्तेमाल समय देखने के लिए किया जाता है
  • जापान मे लगभग 90% लोग Water Proof फोन का इस्तेमाल करते है क्योकि वह लोग नहाते समय भी अपना फोन इस्तेमाल करते है
  • 2012 मे स्मार्टफोन बनाने वाली सबसे कंपनी Apple ने एक सेकंड मे लगभग 4 आईफोन बेचे थे मतलब प्रतिदिन 340000 आईफोन बेचे गए