नटवरलाल का जीवन परिचय फोटो कहानी

नटवरलाल का जीवन परिचय फोटो कहानी नटवरलाल के सुप्रसिद्ध किस्सा कहानी नटवरलाल कैसे पकड़ा गया नटवरलाल पर फिल्म भी बनी मौत

    नटवर लाल एक कुख्यात ठग था | जिसका जन्म बिहार के सिवान जिले मे हुआ था | नटवर ने कारनामे बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश मे मशहूर थे | नटवर लाल का असली नाम मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव था | नटवर लाल के 52 ज्ञात नाम मौजूद है लेकिन इन सभी नामो मे नटवरलाल सबसे प्रसिद्ध नाम है
    natwarlal

    नटवरलाल का जीवन परिचय फोटो कहानी

    • नटवरलाल के सुप्रसिद्ध किस्सा, ताजमहल बेचना- नटवरलाल नाम ऐसे नहीं नहीं पढ़ा इसके पीछे कई कहानिया प्रषिद्ध है जैसे नटवरलाल ने ताजमहल बेच दिया - कहा जाता है नटवरलाल ने 3 बार ताजमहल को बेचा था और 2 बार लाल किले को इतना ही नहीं एक बार तो उसने राष्ट्रपति भवन को भी बेच दिया था
    • नटवरलाल को वेश बदलने मे महारत हासिल थी
    • कहते है नटवरलाल वेशभूषा ऐसा बना लेता था कि लोग उसे पहचान ही नहीं पाते थे | साथ ही ठगी करने के हथकंडो मे मे भी महारत हासिल थी | कहा जाता है नटवरलाल ने एक बार डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद के हस्ताक्षर से भी ठगी की थी 
    • नटवरलाल पकड़ा गया - नटवरलाल पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे - कहते है नटवरलाल बहुत ही नाटकीय तरीके से पकड़ा जाता था और उससे भी अधिक नाटकीय तरीके से फरार हो जाता था | जब आखिरी बार नटवरलाल पकड़ा गया उस समय उसकी उम्र 84 साल की थी | लेकिन इस उम्र मे भी पुलिस को चकमा देकर भाग गया था और जिन पुलिस को चकमा दिया था उन्हे बर्खास्त कर दिया गया |

    • नटवरलाल पर फिल्म भी बनी - नटवरलाल नाम इतना प्रसिद्ध नाम बन चुका था कि मिस्टर नटवर लाल से फिल्म भी बनाई गई और इस फिल्म मे मुख्य भूमिका अमिताभ बच्चन ने निभया |

    • नटवर की मौत - आज नटवरलाल हमारे बीच नहीं है उनकी मृत्यु हो चुकी है नटवरलाल के भाई कहना है कि सन 1996 मे नटवरलाल मर गया था

    👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे

    Iklan Atas Artikel

    Iklan Tengah Artikel 1

    Iklan Tengah Artikel 2

    Iklan Bawah Artikel