जादू टोना बुरी नजर उतारने का मंत्र उपाय तरीका हिंदी

जादू टोना बुरी नजर उतारने का मंत्र उपाय तरीका हिंदी नजर लगने के लक्षण क्या है नजर दोष के टोटके हाय से बचने के उपाय नजर के लिए काला धागा स्वयं की नजर
nazar utarne ke upay mantra - कुछ ऐसी घटनाए होती है जो हमारी खुशहाल भरी लाइफ मे आ जाती है और हमे परेशान करती है और इसमे से एक नजर लग जाना भी है अगर किसी को नजर लग जाती है तो वह इंसान परेशान रहता है और कितना भी दवा करा लो पर ठीक नहीं होता है नजर लगना कई तरह का होता है जैसे - इंसान को लगी नजर, रोजगार मे घाटा, नौकरी न मिलना इत्यादि | अगर आपको भी लगता है कि आपको नजर लगी है तो नज़र लगने के उपाय खुद ही कर सकते है आगे जाने जादू टोना बुरी नजर उतारने का मंत्र उपाय तरीका हिंदी

nazar utarne ke upay mantra

नजर लगने के लक्षण क्या है ?

  • जब भी किसी को नजर लगती है तो नजर लगे व्यक्ति को धन व्यापार अथवा रोजगार जैसे चीजे मे नुकसान उठाना पड़ता है | पैसो कि कमी होने लगती है और परिवार के सदस्य बीमार होने लगते है |
  • पारिवारिक क्लेश - लड़ाई झगड़ा इत्यादि जैसी समस्याओ देखने को मिलती है |
  • कभी कभी बुरी नजर बहूत ही घटक साबित होटी है जिस भी व्यक्ति पर बुरी नजर लगी होती है उसकि जान भी जाने का खतरा भी पैदा हो सकता है

नजर उतारने का मंत्र उपाय तरीका हिंदी

  • अगर आपको लगता है आपको बुरी नजर या परिवार को लग गई है तो भेरों मंदिर जाए और वहा से मिलने वाला काला धागा धारण करे और पूरे परिवार को भी धारण करवाए |
  • नजर उतारने के लिए सरसों [ पीली ] लाल मिर्च सुखी हुई और अजवाइन को किसी भी एक पात्र [ बर्तन ] मे जला ले और उससे निकलते हुए धुआ नजर लगे व्यक्ति को हल्के हाथो से दे इस तरीके से नजर जल्दी उतर जाएगा |
  • अगर आपके काम काज वाले स्थान पर बुरी नजर न लगे एसा चाहते है तो घर के बाहर नींबू और हरी मिर्च को शनिवार या मंगलवार को एक धागे मे पिरोकर लटका दे ध्यान दे कि जब भी यह सूखे तो इसे तुरंत बदल दे
  • खाने पीने या भूख न लगना यह भी नजर लग जाता है इसे उतारने के लिए इमली कि तीन छोटी डालियो को लेकर आग मे जला दे फिर नजर लगे व्यक्ति के माथे पर 7 बार घुमाकर पानी मे बुझा दे | जिस भी पानी मे आपने आग बुजाई हैउस पानी को नजर लगे व्यक्ति को पिलाए