एनईएफटी और आरटीजीएस का मतलब क्या होता है

एनईएफटी और आरटीजीएस का मतलब क्या होता है एनईएफटी और आरटीजीएस के बीच अंतर क्या है एनईएफटी आरटीजीएस से पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया Neft और RTGS क्या
neft rtgs ka matlab kya hota hai भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया पैसो के इलेक्ट्रानिक ट्रान्सफर के लिए दो तरह के विकल्प बनाए हुए है जिनके प्रकार है आरटीजीएस एनईएफटी आगे जाने एनईएफटी और आरटीजीएस का मतलब क्या होता है. एनईएफ़टी और आरटीजीएस बैंकिंग सिस्टम मे पैसे भेजने का कार्य करती है तो जिस आदमी को पैसे भेजने होते है उसे बेनिफिशरी के तौर पर जोड़ना जरूरी होता है साथ ही जिसे पैसे भेजने है उस शख्स का बैंक एकाउंट, बैंक एकाउंट होल्डर का नाम, बैंक का ब्रांच, बैंक का नाम और आईएफएससी कोड इत्यादि की जानकारी होनी जरूरी है
neft rtgs
  • बैंक बेनिफिशरी की डीटेल जांचने में बैंक को 12-24 घंटे लगते हैं। यह जांच पूरी हो जाने के बाद नया बेनिफिशरी ऐक्टिवेट हो जाता है और फंड को संबंधित अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकता है |
  • बैंक बेनिफिशरी की डीटेल जांचने में बैंक को 12-24 घंटे लगते हैं। यह जांच पूरी हो जाने के बाद नया बेनिफिशरी ऐक्टिवेट हो जाता है और फंड को संबंधित अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकता है

एनईएफटी और आरटीजीएस के बीच अंतर क्या है

  • आरटीजीएस मे रकम भेजने की सीमा निर्धारित की गई है मतलब आरटीजीएस के द्वारा आप कम से कम दो लाख रुपए तक ट्रांसफर कर सकते है
  • एनईएफ़टी मे रकम भेजने की सीमा निर्धारित नहीं की है
  • एनईएफ़टी एंव आरटीजीएस के जरिये फंड का ट्रांसफर बैंक ब्रांच के माध्यम से भी किया जाता है |
  • एनईएफटी के जरिए फंड का ट्रांसफर आरबीआई की तरफ से तय समयसीमा के भीतर होता है। आरटीजीएस ट्रांजैक्शन तत्काल सेटल हो जाते हैं
आरटीजीएस और एनईएफ़टी के बारे मे अब जान ही चुके है अगर आप  आरटीजीएस और एनईएफटी से संबन्धित कोई सवाल करना चाहते है तो कमेन्ट के माध्यम से पूछे

एनईएफटी आरटीजीएस से पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया

  • एनईएफ़टी या आरटीजीएस से पैसे भेजने के लिए सबसे आपको इन दोनों विकल्पो मे से एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा
  • अब जिसको पैसो का भुगतान करना है यानि बेनिफिशरी का ब्योरा देना होगा
  • जब आपके द्वारा डिटेल्स और सिक्यूरिटी पासवर्ड दे दिया जाएगा फिर पैसे ट्रांसफर की प्रोसेसिंग की जाती है
  • एनईएफ़टी मे पैसो का ट्रांसफर बैच मे किया जाता है मतलब इस प्रक्रिया द्वारा पैसे बेनिफिशरी के एकाउंट मे थोड़ा समय लगा कर भेजा जाता है
  • आरटीजीएस मे पैसो का ट्रांसफर रियल टाइम बेसिस यानि तुरंत किया जाता है