नेटवर्क मार्केटिंग क्या है के फायदे

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है के फायदे नेटवर्क मार्केटिंग के नुकसान नेटवर्क मार्केटिंग क्यों जरूरी है नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करना चाहिए
नेटवर्क मार्केटिंग जिसे डाइरेक्ट सेलिंग के नाम से भी जाना जाता है आगे जाने नेटवर्क मार्केटिंग क्या है नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे ? नेटवर्क मार्कटिंग किसी एक व्यक्ति या अधिक व्यक्ति द्वारा सोचा हुआ बिज़नस प्लान है इसकी मदद से नेटवर्क कंपनिया अपने उत्पादो को बेचते है नेटवर्क मार्केटिंग एक अच्छा बिज़नस प्लान है क्योकि यह एक ऐसा बिज़नस है जिसमे हमे ज्यादा पैसे खर्च भी करने की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन इस नेटवर्क मार्केटिंग के जरिये कम पैसे, कम समय मे हजारो या लाखो कमा सकते है यह ऐसा बिज़नस प्लान है जो आपको कम समय मे करोड़पति भी बना सकता है

network marketing ke fayde

कोई भी बिज़नस तब तक कामयाब नहीं होता जब तक उस बिज़नस चलाने वाले को बिज़नस की समझ न हो ठीक इसी तरह नेटवर्क मार्केटिंग मे सफलता पाने के लिए इस बिज़नस को समझना होगा नहीं तो आप नेटवर्क मार्केटिंग मे न तो कोई टिम बना पाओगे और न ही लोगो को नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे बता पाओगे नेटवर्क मार्केटिंग लोगो के नजर मे बदनाम बिज़नस बन चुका है इसका कारण कुछ झूठे और धोखेबाज़ नेटवर्क मार्केटिंग कंपनिया है कुछ ऐसी कंपनिया है जो लोगो के पैसे लूटकर घोटाला कर भाग गई और यही कारण है कि आज नेटवर्क मार्केटिंग बदनाम है

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है ?

नेटवर्क मार्केटिंग एक रेफेरल प्रोग्राम जैसा है अगर आप कोई वस्तु खरदीते है तो उसका लाभ आपको ही मिलता है साथ ही अगर आप किसी नेटवर्क मार्केटिंग के बारे मे किसी को जानकारी देते है और वह आपके जरिये नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़ता है तो इसका भी लाभ आपको मिलता है | यह यही नहीं रुकता क्योकि आपने जिसे बताया अब वह यदि तीसरे व्यक्ति को नेटवर्क मार्केटिंग के बारे मे बताता है तो इसका भी लाभ आपको मिलता है यह इसी तरह आप आगे बढ़ता रहता है  नेटवर्क मार्केटिंग को नीचे फोटो से भी समझ सकते है

नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे क्या है ?

  • नेटवर्क मार्केटिंग मे अन्य व्यापार से कम पैसे मे बिज़नस की शुरुवात किया जा सकता है और इसमे नुकसान के बहुत कम चांस होते है
  • नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा क्षेत्र है जहां कम समय और कम उम्र मे बहुत कुछ पाया जा सकता है
  • नेटवर्क मार्केटिंग मे आप शुरुवात मे जितनी मेहनत करेंगे आपको आगे चल कर उतना अधिक मुनाफा और आराम मिलने लगता है | आप एक बार इसमे कामयाब हो गए तो आराम से बैठ कर खा सकते है लेकिन फिर भी अगर आपको उचाई के शिखर पर जाना है तो मेहनत तो करनी पड़ेगी
  • अगर आप शर्मीले है और स्टेज पर बोलने मे हिचकिचाते है तो आपको इस बिज़नस से जुड़ना चाहिए क्योकि यह एक ऐसा बिज़नस लाइन है जहा पर आपको मोटीवेशन ट्रेनिंग दी जाती है साथ ही आपके अंदर इतनी सारी कुयलिटी भर दी जाती है कि आप 10 20 क्या हजारो लोगो के बीच अपनी बात कह सकते है और समझा सकते है
  • अगर आप एक अच्छे MLM कंपनी से जुड़े है और आप असफल हो जाते है तो आप MLM कंपनी से मिले ज्ञान के दम पर आप काही न कही अपने जीवन मे कामयाब बन जाएँगे