एनजीओ रजिस्ट्रेशन कैसे करें NGO Registration Kaise Kare
एनजीओ रजिस्ट्रेशन कैसे करें NGO Registration Kaise Kare In Hindi एनजीओ बनाने के नियम व् शर्ते एनजीओ के दस्तावेज बनाने के नियम व् शर्ते
NGO Kya Hota Hai in Hindi | एनजीओ क्या होता है
NGO Kya Hota Hai in Hindi: एनजीओ का पूरा नाम "गैर सरकारी संगठन" जिसे अंग्रेजी में Non Government Organization कहा जाता है
एनजीओ का गठन सामाजिक कार्य हेतु किया जाता है एनजीओ को सीधी एंव सरल भाषा मे गैर सरकारी संगठन या फिर इसे एनजीओ कहा जाता है जिसमे सरकार कोई हस्तक्षेप नहीं करती है
एक एनजीओ गठन करने के कई उद्देश्य हो सकते है जिनमे से एक "बिज़नस प्रॉफिट पर्पज" भी हो सकता है एनजीओ का रजिस्ट्रेशन कोई भी सामान्य या आम व्यक्ति द्वारा किया जाता है
सीधी एंव सरल भाषा अगर कहा जाए "एनजीओ क्या होता है" "बिना किसी लाभ या स्वार्थ के सामाजिक कार्यो या लोगो की भलाई करने वाली संस्था को एनजीओ कहा जाता है"
- एक एनजीओ के लिए फंड सरकार या प्राइवेट कम्पनी से अनुदान के रूप में प्राप्त किया जा सकता है
- भारत मे लगभग 2 मिलियन एनजीओ संगठन है एंव यूनाइटेड स्टेट मे लगभग 1.5 मिलियन एनजीओ संगठन है
- एनजीओ की संख्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है
- अगर आप एक एनजीओ का गठन करना चाहते है या फिर रजिस्ट्रेशन (NGO Registration) करना चाहते है
- ऐसे में एनजीओ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आपको पता होना चाहिए
एनजीओ रजिस्ट्रेशन कैसे करें
NGO Registration Kaise Kare in Hindi: सोसायटी एक्ट के तहत एक एनजीओ का रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान प्रक्रिया है सोसायटी एक्ट के तहत 7 या इससे अधिक व्यक्ति मिलकर एक एनजीओ का रजिस्ट्रेशन या फिर गठन कर सकते है
सोसायटी बनाने के लिए यह साफ या स्पष्ट करना जरूरी होता है कि संगठन की कार्यकारी समिति कैसे बनेगी एंव काम कैसे करेगी या फिर संस्था के लिए फंड को कैसे इकठ्ठा किया जाएगा
इसके साथ ही प्राप्त फंड खर्च कैसे किया जाएगा इत्यादि एक एनजीओ के रजिस्ट्रेशन से पहले आपको एनजीओ के नियम तैयार करना होगा उसके बाद ही एनजीओ रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है
एनजीओ रजिस्ट्रेशन कैसे करें
एक एनजीओ रजिस्ट्रेशन प्रकिया देश के सभी राज्यों के लिए भिन्न भिन्न होती है इसलिए अपने राज्य के नियम का पालन आपको करना चाहिए एंव एक एनजीओ का रजिस्ट्रेशन का नियम पता करना
- उत्तर प्रदेश के एनजीओ पंजीकरण कार्यालय का पता
- "अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, कलेक्ट्रेट अलीगढ़, उत्तर प्रदेश 202001"
- यह उत्तर प्रदेश एनजीओ पंजीकरण कार्यालय का पता जहा पर जाकर एनजीओ पंजीकरण या रजिस्ट्रेशन कर सकते है
NGO Registration: एनजीओ बनाने के नियम व् शर्ते
- कम से कम 7 सदस्य एक एनजीओ रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी है
- एक एनजीओ की शुरुवात से पहले बैठक करें
- इस बैठक मे एनजीओ का लक्ष्य, उद्देश, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, सलाहकार, सदस्य के पद निर्धारित करें
- प्रस्ताव पारित करें
- प्रस्ताव में एनजीओ सदस्यो के हस्ताक्षर एंव एनजीओ का नाम और गठन की तारीख इत्यादि शामिल हो
- चैरिटी कमिश्नर या असिस्टेंट चैरिटी कमिश्नर के दफ्तर से एनजीओ आवेदन फार्म प्राप्त किया जा सकता है
एनजीओ के दस्तावेज बनाने के नियम
- अध्यक्ष या सचिव के नाम पावर ऑफ अटॉर्नी
- एनजीओ के सभी सभी सदस्यो या ट्रस्टियो का सहमति पत्र
- इसके लिए प्रस्ताव देना होता है
- जिस पते पर एनजीओ रजिस्टर किया जा रहा है
- उस भवन के मालिक का अनापत्ति प्रमाण पत्र भी जरूरी होता है
- 20 रुपए के नान ज्यूडिशियल स्टेम्प पर एनजीओ की सभी चल और अचल संपत्तियो का ब्योरा देना होता है
- रजिस्ट्रेशन ऑफ सोसायटीज एक्ट राज्यो के पब्लिक ट्रस्ट के तहत आवेदन किया जाता है
- एनजीओ के नाम बैंक खाता खोले जिसमे आर्थिक मदद के फंड प्राप्त किया जा सके
- सोसायटी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट 1 महीने मे और ट्रस्ट के लिए 2 महीने का समय लग सकता है
👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे