निकोला टेस्ला की 4 भविष्यवाणी जन्म कहानी
निकोला टेस्ला की 4 भविष्यवाणी जन्म कहानी मेरी आविष्कार निकोला टेस्ला के आत्मकथा माई इन्वेंशंस: द ऑटोबायोग्राफी ऑफ निकोला टेस्ला
"फादर ऑफ इलेक्ट्रिसिटी" भले ही थॉमस एडिसन को कहा जाता है लेकिन जो बिजली के रूप मे खपत कर रहे है उसे विकसित करने मे क्रोएशियाई निकोला टेस्ला का भी बहुत बड़ा योगदान था क्योकि एडिसन DC यानि डाइरेक्ट करंट को अच्छा मानते थे जो 100 बोल्ट की पावर पर काम करता था लेकिन इसे दूसरे वोल्टेज मे चेंज करना मुश्किल था वही टेस्ला अल्टरनेटिव करंट AC को अच्छा मानते थे क्योकि इसे एक स्थान से दूसरे स्थान पहुचाना आसान था 2 वैज्ञानिको की सोच मे जीत टेस्ला की हुई लेकिन फिर भी "फादर ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एडिसन को माना जाता है
टेस्ला विदयुत के आविष्कारक तो थे ही साथ ही वह भविष्य के बारे मे कई भविष्यवाणी भी की हुई है जो दशको बाद सच साबित होती दिखाई पड़ती है
निकोला टेस्ला की 4 भविष्यवाणी
- वाईफाई - निकोला टेस्ला ने बहुत पहले संभावना जताई थी की एक दिन ऐसा समय आएगा जब टेलीफोन सिग्नल, संगीत फाइले और वीडियो भेजने के लिए वायरलेश टेक्नोलोजी का प्रयोग किया जाएगा जो आज हम वाईफाई के रूप मे देख सकते है निकोला टेस्ला खुद तो यह काम नहीं कर पाए लेकिन उनकी यह भविष्यवाणी वर्ड वाइब वेब के आविष्कार के साथ सच साबित हो गई निकोला टेस्ला ने वायरलेस टेक्नोलोजी का बहुत ही जुनून था इसलिए टेस्ला ने डेटा ट्रांसमिशन पर केन्द्रित कई आविष्कार भी किए और इससे जुड़े कई सिधान्त को विकसित किया
- मोबाइल फोन - अमेरिकी मैगजीन को सन 1926 मे टेस्ला ने एक इंटरव्यू दिया था जिसमे उन्होने भविष्य के बारे मे अपने पूर्वानुमान की बात की थी टेस्ला ने तस्वीरे, संगीत एंव वीडियो ट्रांसमीट करने के विचार को " पॉकेट टेक्नॉलजी " का नाम दिया था | मतलब आज जो हम स्मार्टफोन प्रयोग कर रहे है इसके आविष्कार के 100 साल पहले ही टेस्ला ने इसकी भविष्यवाणी कर दी थी
- जब किसी ने कल्पना भी नहीं की थी उस समय टेस्ला ने रिमोट से चलने वाली मशीन का जिक्र किया था और कहा था एक दिन मशीने लोगो की जिंदगी का अहम हिसा होगी और यह टेस्ला की भविष्यवाणी बहुत ही सच्चाई के करीब है
- ड्रोन - टेस्ला द्वारा सन 1988 मे बिना वायर और रिमोट से कंट्रोल होने वाला आउटमेशन प्रदर्शित किया गया था जिसे आज के समय मे हम रिमोट से चलने वाली टॉय शिप या ड्रोन कहते हैं
- कमर्शियल हाई-स्पीड एयरक्राफ्ट - टेस्ला ने कल्पना कि थी कि ऐसे एयरक्राफ्ट होंगे जो दुनिया भर में तेज़ गति से और देशों के बीच कमर्शियल रूट पर यात्रा करेंगे. इन एयरक्राफ्ट में बहुत से यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी. निकोला टेस्ला ने कहा था, "वायरलेस पावर का सबसे अहम इस्तेमाल ईंधन के बिना उड़ने वाली मशीनों में होगा, जो लोगों को न्यूयॉर्क से यूरोप कुछ ही घंटों में पहुंचा देंगी." उस वक्त शायद इन बातों को पागलपन समझा जाता होगा. लेकिन टेस्ला एक बार फिर सही थे. कम से कम गति को लेकर. जहां तक बिना ईंधन के उड़ने वाले और बिजली से चलने वाले विमानों की बात है तो वो अब भी एक भविष्य का सपना है
👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे