नौकरी इंटरव्यू कैसे देना चाहिए टिप्स vidio in Hindi

इंटरव्यू कैसे देना चाहिए in Hindi जब नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे है तो हमारी इंटरव्यू टिप्स विडिओ जानकारी hindi में इंटरव्यू के सवाल जवाब
जॉब का इंटरव्यू देने जा रहे है लेकिन क्या आपको जॉब इंटरव्यू कैसे देना चाहिए की जानकारी है अगर नहीं तो आगे जाने नौकरी का इंटरव्यू कैसे देना चाहिए in hindi आपकी चाहत यही होगी की एक अच्छी सी जॉब या नौकरी आपके पास हो तो उसके लिए जरुरी नौकरी इंटरव्यू कैसे देना चाहिए टिप्स.

अगर आप इंटरव्यू या साक्षात्कार के लिए जा रहे है तो आपको मानसिक रूप से तैयार होना होगा साथ ही आवशयक जानकारी भी हासिल करनी होगी. कई लोगो के साथ ऐसा हुआ न्यू जॉब पाने से पहले ही उस जॉब या नौकरी को खो देते है क्योकि वह इंटरव्यू के लिए अपने आपको पूरी तरह से तैयार नहीं कर पाते है .

आपको बता दे अगर आप थोड़ी सी जानकारी और समझदारी से काम लेते है तो आपको जॉब इंटरव्यू देने मे या फेस करने मे ज्यादा समस्या नहीं आएगी

हम समझते है युवा आजकल कपड़ो और बायोडाटा को पूरी ध्यान मे रखते है लेकिन पूरी भी जॉब interview मे अपने आप को परफेक्ट साबित नहीं कर पाते तो आपको बता दे अगर आपका पहला इंटरव्यू है तो तैयारी बहुत इंपोर्टेन्स है तो आगे जाने कुछ ऐसे इंटरव्यू टिप्स जिन्हे आप फॉलो करेंगे तो सफलता आपको जरूर मिलेगी
interview tips hindi

नौकरी इंटरव्यू कैसे देना चाहिए टिप्स vidio in Hindi

  • सबसे पहले आप जिस कम्पनी मे इंटरव्यू देने के लिए जा रहे है उस कम्पनी के बारे मे अधिक से अधिक जानकारी इकठ्ठा करे जैसे - कंपनी के प्रॉडक्शन या सेवाओ के बारे मे, कम्पनी के ग्रोथ के बारे मे | यह जानकारी आप कम्पनी की वैबसाइट से प्राप्त कर सकते है
  • इंटरव्यू या साक्षात्कार देने जा रहे है तो अपने वस्त्रो का चुनाव सही तरह से करे जैसे - इंटरव्यू मे आप बहुत ज्यादा साधारण या बहुत ज्यादा भड़कीला वस्त्र न पहने
  • अगर आप पहले कही जॉब कर चुके है तो आप बेवजह वहा के लोगो या कम्पनी का जिक्र न करे | अन्यथा आप अच्छा प्रभाव नहीं छोड़ पाएनेग
  • आप इंटरव्यू मे संकोची या अल्पभाषी न बने और जितना हो सके अपने बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी बताए
  • इंटरव्यू या साक्षात्कार मे कुछ कामन से सवाल सबसे लगभग पूछे जाते है जैसे आपको क्या वर्क एक्सपीरिएंस है, आपने पहली नौकरी कहा किया, अपने बारे मे कुछ बताए इत्यादि 
  • इन सवालो के अतिरिक्त कुछ टेक्निकल सवाल भी हो सकते है जिनका सम्बंध आपकी योग्यता या शिक्षा के अनुसार हो सकता है तो आप इन सवालो के जवाब देने के लिए पहले से तैयारी करे साथ ही आपको हम कहेंगे कि बिना तैयारी साक्षात्कार के लिए न जाए
  • इंटरव्यू के दौरान लगने वाले डाक्यूमेंट या सर्टिफिकेट की एक चेक लिस्ट जरूर बना ले | ऐसे कई साक्षात्कार मे प्रेजेंटेंसन देना पड़ता है | ऐसे मे इस प्रेजेंटेसन के लिए पहले से सीडी या पेनड्राइव तैयार करके रखले
  • जितना हो सके सहज और सरल भाषा का उपयोग करे और किसी प्रकार की शेख़ी न बघारे और न ही अपने कवालीफीकेसन पर गर्व करे | 
  • इंटरव्यू स्थान पर समय से पाहुचे और हो सके तो वही पर आधा घंटा बिताने की कोशिश करे जिससे आप अपने आप को उसी माहौल मे ढाल सके साथ ही आप इंटरव्यू मे आप नर्वस न हो |
  • आप अपने मन मे कोई डाउट बिलकुल भी न रखे जैसे - आप इंटरव्यू अच्छा नहीं दे पाएंगे तो आप अपने अंदर पाजटिव थिंक बनाए रखे
  • अपने अंदर कमियो के बारे मे जानकारी न दे लेकिन इस बारे मे आपसे कोई सवाल किया जाए तो आप ईमानदारी से जवाब दे
  • इंटरव्यू के 1st दौर मे सैलरी की या अन्य लाभ भत्तो की बात न करे लेकिन अपनी बातचीत के दौरान या अपनी बॉडी लैंगवेज़ से जाहीर जरूर कर दे कि आप पैसे को महत्व देते है | तो आप अच्छी सैलरी पर ही काम कर पाएंगे |
  • ज़्यादातर इंटरव्यू मे एक से अधिक पेनल मेम्बर होते है और हर मेम्बर एक के बाद एक सवाल पूछते है तो यहा आप कोसिश करे सभी मेम्बर के जवाब देने की और एक बाट का ख्याल रखे इंटरव्यू लेने वाले को बीच मे न टोके उन्हे बुरा लग सकता है |
  • अगर आप पहले कही नौकरी कर चुके है तो उस कम्पनी की बुराई बिलकुल न करे |
  • इंटरव्यू के दौरान साक्षात्कारकर्ता से आप बहुत ज्यादा सवाल न करे क्योकि यह उन्हे बुरा लग सकता है |
  • इंटरव्यू खत्म हो जाने पर इंटरव्यू बोर्ड को धन्यवाद जरूर कहे.