पैसा कमाने वाला 5 एप के नाम जाने

paisa कमाने वाला app के नाम क्या आप जानते है अगर नहीं तो जानिए पैसे कमाने का app का नाम घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प रोज पैसे कैसे कमाए एप्प से पैसे
पैसे कमाने का App - दुनिया भर के लोग पैसा कमाने के लिए दिन रात मेहनत मे करते रहते है | पैसे कमाने के लिए लोग अपनी तरफ से वह सभी प्रयास करते है जिनसे उनकी कमाई मे इजाफा हो | इसलिए लोग बिज़नस से लेकर नौकरी सब करते है जिससे पैसे बने | पैसे इसलिए भी जरूरी होता है क्योकि रोजमर्रा की जरूरत पूरा करने के लिए पैसे की आवशकता होती है | तो आज हम आपको घर बैठे App के जरिये पैसे कमाने के बारे मे बता रहे है | अगर आप घर बैठे 500 $ डालर मतलब 33 हजार के आसपास की कमाई करना चाहते है तो हमारे द्वारा बताए हुए App आपके काम आ सकते है | शायद आपको इस पर भरोसा न हो लेकिन यह बिलकुल सच है कि स्मार्ट फोन के जरिये आज घर बैठे पैसा कमाया जा सकता है | तो चलिये जानते है उन एप्स के नाम जिनसे घर से ही कमाई की जा सकती है

make money

पैसा कमाने वाला 5 एप के नाम

  • News Dog - न्यूज़ डॉग एक बढ़िया एप है जिसके द्वारा कमाई की जा सकती है साथ ही आप इस एप पर न्यूज़, ज्ञानवर्धक आर्टिकल, हेल्थ से संबन्धित जानकारी पढ़ सकते है | इस एप को डाउनलोड करते ही आपको 50 रुपए मिल जाएँगे आपको, साथ ही इस एप के Right Side मे पैसे कमाए का ऑप्शन दिखाई देगा जहा पर क्लिक से आप अधिक कमा पाएगे | यह एक बढ़िया एप है जिससे घर बैठे रोजाना 500 से 5000 रुपए तक कमा सकते है | इस एप के बारे मे अधिक जानने के लिए यहा क्लिक करे |
  • Lopscoop - यह एप भी कुछ कुछ news dog एप जैसा ही है | इस एप पर भी न्यूज़ और ज्ञानवर्धक न्यूज़ पढ़ने को मिलते है साथ ही पैसे कमा सकते है | अगर आप इस एप मे 5 न्यूज़ या आर्टिकल पढ़ते है तो आपको पॉइंट मिलते है जो मनी मे बदल जाते है | फिर इन पैसो को आप बैंक खाते मे ले सकते है | इस एप को भी प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है
  • AppTrailers App अगर आप ऑनलाइन विडिओ देखना पसंद करते है यह एप आपके काफी अच्छा साबित हो सकता है क्योकि इस एप से आप विडिओ देखने के पैसे पा सकते है | यह एप 30 सेकंड का वीडियो देता है साथ ही वीडियो देखने के बाद एप को install करना होता है | तो आपको हर एक विडिओ को देखने या डाउनलोड के पैसे मिलेंगे | इस एप को भी प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है
  • Ibotta - अगर आप शॉपिंग करने गए हैं तो सामान खरीदने के बाद बिल को फेंके नहीं। ये बिल आपको पैसे कमाने में मदद करेगी। इसके लिए आपको बिल की फोटो खींचकर इस एप में अपलोड करनी होगी जिसके बदले यूजर को कमीशन मिलेगा। इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं
  • Slidejoy - यह एक फ्री एप है जो एंड्रॉयड फोन की लॉक स्क्रीन को प्रमोट करता है। इस एप का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले साइनअप करना होगा जिसके बाद आप लॉकस्क्रीन थीम को चुन सकते हैं। यह एप विज्ञापन के साथ आता है। यूजर्स को विज्ञापन देखने के बदले आपको कैरट्स मिलते हैं। आपको बता दें कि 1,000 कैरट्स की वैल्यू 1 डॉलर (66 रुपये) है। आप कमाए गए कैरट्स को पेपाल के जरिए हर 15 दिनों में रिडीम कर सकते हैं
  • यह तो 5 स्मार्ट फोन एप जिसके जरिये घर से ही पैसे कमाया जा सकता है | ऐसे ही और भी अधिक जानकारी के आते रहे और पड़ते रहे KMGWEB वैबसाइट पर |