पीसीएस क्या है परीक्षा की तैयारी कैसे करे

पीसीएस क्या है PCS परीक्षा की तैयारी कैसे करे उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा हल प्रश्न पत्र 2020-2021 पीसीएस परीक्षा के लिए आयु सीमा
pcs meaning in hindi पीसीएस क्या है इसके बारे में बहुत लोग जानते है लेकिन ऐसे भी बहुत लोग है जिन्हें नहीं पता होता है की पीसीएस क्या है अगर किसी को पता होता है तो किसी को यह नहीं मालुम होता है की पीसीएस परीक्षा की तैयारी कैसे करे ? इसलिए आज हम आपको बता रहे है पीसीएस क्या है और इस परीक्षा की तैयारी कैसे करे ? पीसीएस परीक्षा योग्यता एंव आयु सीमा क्या होती है

पीसीएस क्या है ?

पीसीएस एक सिविल सर्विस है ये राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्य सिविल सेवा परीक्षा भर्ती होती है एंव संबंधित राज्य सरकार के विशेष अनुरोध पर केंद्र सरकार द्वारा स्थापित राज्य प्रशासनिक न्यायाधिकरण (एसएटी) राज्य सरकार के कर्मचारियों की भर्ती और सेवा संबंधित सभी मामलों का फैसला करता है
pcs exam

पीसीएस परीक्षा की तैयारी के कैसे करे ?

  • सबसे पहले तो पीसीएस परीक्षा पास करने के लिए खुद को मानसिक तौर पूरे यकीन के साथ तैयार करे की आप इस परीक्षा को क्लियर कर सकते है उसके बाद आप निम्नलिखित नियम का पालन करे
  • पाठ्यक्रम के बारे मे जाने सभी परीक्षाओ का एक सिलेबस निर्धारित होता है तो इस परीक्षा का भी सिलेबस जो है उसके बारे मे अध्ययन करे | ऐसा करने से आपको एक मार्ग दिखाई देगा और क्या पढ़ना है उस पाठयकर्म को समझ जाएँगे | अगर आपके नहीं पता पीसीएस एक्जाम मे क्या पढ़ना है तो कुछ समय के बाद हम आपको इसके बारे मे भी जानकारी देंगे 
  • डिजिटल तैयारी भी करे - डिजिटल जमाना है तो डिजिटल दौर मे देखा गया है कि पीसीएस उम्मीदवार ई- बुक्स और ई- रीडिंग्स पर ज्यादा ध्यान एंव दिलचस्पी दिखा रहे है | इंटरनेट पर पीसीएस उम्मीदवारों की दिलचस्पी को देखते हुए बहुत सारे पीसीएस शिक्षण संस्थाओ ने ऐसी वैबसाइट बनाई है जहां पर पीसीएस परीक्षा की तैयारी के लिए अध्ययन सामग्री, टेस्ट-सीरीज, डिस्कशन फोरम इत्यादि आसानी से प्राप्त हो जाये तो आप पीसीएस परीक्षा के लिए तैयार की गई वैबसाइट पर जाये और खुद की तैयारी अच्छी तरह से करे निर्देशक नाम की एप प्ले स्टोर से डाउनलोड करके तैयारी कर सकते है
  • सिलेबस खत्म करने का समय निर्धारित करे - सिलेबस को खत्म करने के लिए आप एक समय सीमा का बाधित करे जैसे अगर आप छह महीने मे अपना सिलेबस खत्म कर लेते है तो आपको अपना सिलेबस रिविज़न के बढ़िया समय मिल जाएगा तो आप एक समय सारणी बनाए और समय सारणी के हिसाब से खुद को तैयार करे

उत्तर प्रदेश पी सी एस प्रारंभिक परीक्षा हल प्रश्न पत्र 2020-2021

अगर आप उत्तर प्रदेश पी सी एस प्रारंभिक परीक्षा हल प्रश्न पत्र 2010 pdf file में चाहते है तो आप हमें इमेल भेज सकते है हम जल्दी ही आपको उत्तर प्रदेश पी सी एस प्रारंभिक परीक्षा हल प्रश्न पत्र 2010 के लिए आपके इमेल पते पर भेज देंगे क्लिक से इमेल करे 

प्राम्भिक परीक्षा - के 2 पेपर होंगे एक ही दिन मे एंव 2 शिफ्ट मे तो आपको अपना पूरा फोकस 1st पेपर पर देना है क्योकि मेरिट 1st से ही बनेगा | दूसरा पेपर क्वालिफ़ाई है तो इसमे आपको कुछ खाश करने की जरूरत नहीं है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की आप इसे इग्नोर करे पहला पेपर सामन्य अध्ययन का है इसमे और प्रश्नों की संख्या 150 होगी इसके अंक 200 रहेंगे प्राम्भिक परीक्षा निकालने के लिए आपको 10 क्षेत्रो से जुड़े प्रश्न तैयार करना होगा -
    यह अनुमानित आकडा है कम या ज्यादा भी हो सकता है - अगर आपको UPपीसीएस पास होना है तो आप 115 से 120 प्रश्न सही  करने का लक्ष्य निर्धारित करे
    प्राम्भिक परीक्षा के 150 प्रश्नो को हल करने के लिए आपको निम्न क्षेत्रो की तैयारी करनी होगी
    • भारतीय इतिहास
    • भूगोल; 
    • संविधान
    • इकोनोमी
    • सामान्य विज्ञान 
    • पर्यावरण; 
    • कृषि
    • यूपी स्पेशल और कर्रेंट अफेयर्स
    आप घटना चक्र पूर्वालोकन की आठ किताबों वाली सीरीज खरीद कर तैयारी करे यह आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगी 

    मुख्य परीक्षा - इसके लिए हम एक अलग लेख बना रहे है जल्दी ही अपडेट करेंगे

    साक्षत्कार - UPपीसीएस की मेन्स को पास करने वाले स्टूडेंट को पर्सनाल्टी टेस्ट से भी गुजरना होता है इसके बाद इंटरव्यू और मुख्य परीक्षा के मार्क्स जोड़कर एक फाइनल मेरिट बनती है
    • इंटरव्यू का पूरा मार्क्स  200 होता है 
    • आपकी रूचि, शैक्षणिक बैकग्राउंड के विषय में पूछा जा सकता है. 
    • प्रायः सामान्य जागरूकता , बुद्धि, वाक्पटुता, चरित्र, अभिव्यक्ति शक्ति / व्यक्तित्व की जाँच की जाती है