पीएफ कैसे चेक करे करने वाला ऐप्स

पीएफ कैसे चेक करे करने वाला ऐप्स पीएफ बैलेंस चेक नंबर पीएफ चेक करना है PF चेक करने वाला ऐप्स अकाउंट चेक करना है pf meaning in hindi Provident Fund
pf meaning in hindi Provident Fund: अगर आप पीएफ चेक करना चाहते है तो आज पीएफ चेक करने वाला ऐप्स और पीएफ कैसे चेक करे आगे जाने आपकें पीएफ़ एकाउंट मे कितने पैसे जमा हुआ है. आपकी और कंपनी की और से कितना कंट्रीब्यूशन किया गया है यह सभी जानकारी ऑनलाइन पता किया जा सकता है पीएफ को Provident Fund के नाम से जाना जाता है और ईपीएफ को Employee Provident Fund के नाम से जाता है इसे हिंदी में कर्मचारी भविष्य निधि के नाम से पुकारा जाता है. जब कोई व्यक्ति रिटायर्ड या नौकरी छोड़ता है तो उस व्यक्ति को पीएफ दिया जाता है. यह एक तरह की योजना जो सरकार द्वारा चलाया जा रहा है . सरकार ने नियम बनाये है अगर किसी कंपनी में 20 से अधिक कर्मचारी कार्य कर रहे है तो कम्पनी को पंजीकरण ईपीएफओ में होना अनिवार्य है. ईपीएफओ के योजना के तहत जो कर्मचारी कार्य कर रहे है उनकी सैलरी से कुछ वेतन काट लिया जाता है फिर नौकरी छोड़ने पर वेतन कटा हुआ दे दिया जाता है . सरकार 12 % वेतन को कर्मचारी का काटता है और नौकरी छोड़ने पर उसमे 12% अधिक जोड़कर दिया जाता है .

pf meaning in hindi

पीएफ कैसे चेक करे करने वाला ऐप्स

  • आज का जमाना डिजिटल जमाना है और सभी काम एप्स के माध्यम से किये जा रहे है आज के समय में सभी कार्य के लिए कई तरह के ऐप्स बनाये जा रहे है और आज के समय में पीएफ को चेक करने के लिए एप्स आ चुके है अगर आप एप की मदद से पीएफ चेक करना चाहते है तो आप प्लेस्टोर से ईपीएफओ नाम का एप्स डाउनलोड कर सकते है यह एप्स आपको आपके पीएफ की सभी जानकारी बहुत ही आसानी से निकालता है
  • पीएफ चेक करने के लिए आप प्ले स्टोर से उमंग एप डाउनलोड करे
  • आपको ईपीएफओ का भी सर्विस दिखाई देगा इसमें आपको क्लिक करना है
  • पीएफ चेक करे सरकारी वेबसाइट से सबसे पहले आपको ईपीएफओ की वैबसाइट पर लॉगिन करना होगा इसके लिए सबसे पहले ईपीएफओ की वैबसाइट पर जाए और खुद को इस वैबसाइट पर रजिस्टर करे.
  • रजिस्टर फार्म मे अपना नाम, मोबाइल न., पता, ईमेल आईडी इत्यादि भरना है साथ ही UAN नंबर की आपको जरूरत पड़ेगी. UAN Full From होता है Universal Account Number होता है.
  • यह नंबर आपको अपने ऑफिस के एकाउंट डिपार्टमेन्ट या फिर अपनी सैलरी स्लिप से मिल जाएगा. सैलरी स्लिप पर UAN नंबर लिखा होता है. 
  • ईपीएफओ ने सन 2014 मे UAN देना शुरू किया था | ताकि इसके जरिये कर्मचारी अपने खाते की जानकारी ऑनलाइन ले सके.
  • रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके फोन पर एक ओटीपी या वन टाइम पासवर्ड आएगा ओटीपी को आप भरे फिर सबमिट करदे.
  • यह सारे स्टेप जब आप पूरा कर लेंगे तो आपके पास तुरंत ही पीएफ़ एकाउंट का पासवर्ड आ जाएगा ध्यान रहे आप इस पासवर्ड को किसी से शेयर न करे.
  • अब आपके पास पासवर्ड आ चुका है तो अब आप UAN नंबर और पासवर्ड का प्रयोग कर लॉगिन हो जाए 
  • जब आप लॉगिन हो जाएँगे तो आप वैबसाइट पर ही पीएफ़ एकाउंट की पासबुक देख सकते है साथ ही आप चाहे तो इसे डाउनलोड भी कर सकते है |
  • आप यह भी देख या चेक कर सकते है कि पीएफ़ एकाउंट मे आपकी तरह से कितना कंट्रीब्यूशन किया गया है.