प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र कैसे खोलें इन हिंदी

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र कैसे खोलें इन हिंदी प्रधानमंत्री जन औषधि योजना क्या है ? जन औषधि केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र कैसे खोलें बिज़नस शुरू करना चाहते है पर पैसो की कमी आ रही है अब आपको निराश होने की जरूरत नहीं है क्योकि मोदी सरकार जन औषधि योजना के तहत खुद का बिज़नस करने का मौका दे रही है आपको | इस जन औषधि योजना की खास बात यह कि केंद्र इसके लिए 2.5 लाख रुपए ग्रांट देगा इसमे आप हर माह 30 से 40 हजार रुपए तक कमा सकते है आगे जाने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र कैसे खोलें?

pm jan aushadhi kendra kaise khole

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना क्या है ?

जन औषधि योजना के तहत मेडिकल स्टोर शुरू करने पर सरकार से 2.5 लाख की ग्रांट और 1 लाख रुपए तक की द्वाए मुफ्त मिलेगी | इसके लिए सेंटर खोलने वाले को पहले दवा खरदीनी होगी | सरकार हर महीने के कुल सेल पर अलग से इनसेटिव देकर 1 लाख रुपए को रीइंबर्स . दुकान शुरू करने मे इन्फ्रास्ट्रेक्चर यानि रैक, डेस्क व अन्य बनवाने मे 1 लाख रुपए तक के खर्च को सरकार 6 महीने के अंदर वापस करेगी | कम्प्युटर आदि के सेटअप पर 50 हजार रुपए तक के खर्च पर भी सरकार यह पैसा आपको रिटर्न करेगी

सेल पर 20 परसेंट कमिशन केंद्र हर माह दवाइयो के सेल पर 20 परसेंट कमीशन देगा अगर 1 लाख की सेल करते है तो 20 हजार रुपए आ जाएँगे | केंद्र के अनुसार, रिकार्ड से पता चला है कि कुछ रिटेलर 30 से 35 हजार रुपए हर महीने कमा रहे है |

केंद्र खोलने के बाद बने डिस्ट्रिब्यूटर दवाए समय से उपलब्ध हो इसके लिए केंद्र 19 राज्यो मे डिस्ट्रिब्यूटर बना रही है | डिस्ट्रिब्यूटर का अनुभव होने पर इसके लिए आवेदन किया जा सकता है | साथ ही अगर जन औषधि केंद्र खोला है तो भी डिस्ट्रिब्यूटर बनने का अवसर है |  इसके लिए अपने एरिया मे 15 दवा की दुकाने खोलनी होगी या खुलवानी होगी | एप्लीकेन्ट के पास होलसेल ड्रग्स लाइसेन्स होना जरूरी है | डिस्ट्रिब्यूटर के रूप मे कंपनी का छोटे शहरो मे सालाना टर्नओवर कम से कम 1 करोड़ और मेट्रो शहरो मे सालाना टर्नओवर 2.5 करोड़ रुपए का टर्नओवर होना जरूरी है

जन औषधि योजना के तहत एजेंट बनने वालो को 30 हजार रूपाए मंथली इनकम की गारंटी दे रही है | एक एजेंट महीने मे अधिकतम 1.5 लाख की इनकम कर सकता है एजेंट के लिए अगर आप चुने जाते है तो आपकी इनकम मंथली बेसिस पर तय कर दी जाएगी जबकि सरकार ने कम से कम 30 हजार रूपए मंथली इनकम की गारंटी दे रही है वही 30 लाख तक की मंथली टर्नओवर पर यह कमीशन कुल सेल का 3 परसेंट होगा 30 से 60 लाख के टर्नओवर पर कमीशन 2.75 परसेंट होगा 60 लाख से ऊपर पर 2.5 परसेंट कमीशन मिलेगा यानि 1.5 लाख महिना कमीशन मिल सकता है एजेंट को अपने एरिये मे सप्लाई होने वाले द्वाए, सर्जिकल उपकरण व अन्य उपकरणो की स्टाकिंग करनी होगी | क्लीरिंग के बाद उस एरिया मे मौजूद डिस्ट्रिब्यूटर जन औषधि केन्द्रो और अस्पतालो तक कम से कम स्माय मे दवाइयो की सप्लाई करनी होगी

जन औषधि केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021

  • जन औषधि ऑफिसियाल वैबसाइट पर आवेदन के लिए फार्म डाउनलोड कर जानकारी भरने के बाद उसे ब्यूरो ऑफ फार्मा पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग ऑफ इंडिया के मैनेजर के नाम से भेजना होगा
  • 5 हजार वर्गफुट का कामर्शियल स्पेस होना जरूरी है दवा के क्षेत्र मे कम से कम 1 साल का कम करने का अनुभव होना जरूरी है | इसमे 1.5 करोड़ तक एनुअल सेल टर्नओबर वालो को वरीयता दी जाएगी