प्रधानमंत्री मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे जानकारी

pradhan mantri mudra loan kaise milta hai प्रधानमंत्री मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे मुद्रा लोन का फॉर्म कैसे भरें टोल फ्री नंबर फॉर्म PDF
pradhan mantri mudra loan यह योजना केंद्र सरकार ने शुरू २०१५ में किया था इस योजना से उन लोगो को लाभ मिलेगा जो छोटे कारोबार शुरू करना चाहते है क्योकि छोटे उद्धोग शुरू करने वाले को सरकार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन दिया जाएगा . इस योजना का मकसद है लोगो को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना इसलिए आसानी से लोन इस योजना से मिलेगा साथ ही छोटे कारोबरियो के माध्यम से रोजगार का सृजन करना . आगे जाने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?

अगर आप पूंजी की कमी के कारण रोजगार की शुरुवात नहीं कर पा रहे है तो आपको PMMY का लाभ उठाना चाहिए . इस योजना का लाभ सबसे अधिक महिलाओं को दिया गया है क्योकि इस योजना के तहत ४ लोगो में ३ महिलाओं को लोन दिया जाता है . इस योजना के तहत loan अप्लाई के लिए कोई निश्चित तरीका नहीं है इसलिए लोन लेने वाले आवेदक को चाहिए की सबसे पहले अपने आस-पास के बैंक मे जाकर लोन प्राप्त की प्रोसेस और Interest rate की जानकारी ले. अगर आपको लोन लेना है तो इसका एक सिस्टमेटिक तरीका है पहले एप्लिकेशन फार्म भरना होगा और फार्म के साथ कुछ जरूरी डोक्यूमेंट अटैच करना.


pradhan mantri mudra loan

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?

लोन देने से पहले आपके बारे मे बैंक आपके वित्तीय जरूरत के आधार पर दो जानकारी प्राप्त करना चाहते है इस कारण बैंक आपसे विभिन्न प्रकार के डोक्यूमेंट की डिमांड कर सकते है
  • आपका इस समय मतलब वर्तमान व्यावसाय की जानकारी साथ ही पिछले 2 वर्षो की balance Sheet, income tax return इत्यादि की जानकारी जुटाकर बैंक यह जानना चाहता है की क्या आप ब्याज सहित लोन वापस चुकाने की क्षमता रखते है या नहीं. बैंक अपने पैसे को सुरक्षित रखना चाहता है इसलिए आपके बिज़नस मे कितना Risk है जानने की कोशिश करते है.
  • बिज़नस प्लान, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, फ्यूचर इन्कम अनुमान आदि से बैंक यह जानने की कोशिश करता है कि बैंक द्वारा दिये गए लोन का प्रयोग किस प्रकार के कार्य मे किया जाएगा साथ ही लोन प्राप्त करने की वजह, बिज़नस लाभ कितना और कैसे बढ़ेगा 
  • अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करते है तो आपको कुछ डॉक्यूमेंट सबमिट करना होता है जिनके डिटेल्स आपको निचे दिए गए है लोन प्राप्त करने के लिए लगभग यही डोक्यूमेंट बैंक आपसे डिमांड कर सकता है लेकिन आप अपने बैंक से संपर्क करे और उनके द्वारा बताए हुए डोक्यूमेंट जमा करे . यहाँ क्लिक से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करे
  • गवर्नमेंट आईडी
  • रेजिडेंस आईडी
  • कास्ट आईडी
  • एड्रेस आईडी
  • खाते का ब्योरा
  • फोटो
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट

मुद्रा लोन का फॉर्म कैसे भरें ?

एप्लिकेशन फार्म के साथ सारे डोक्यूमेंट Submit करने के बाद बैंक डोक्यूमेंट जांच करेगा और अगर किसी डोक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी तो बैंक आपसे वह भी मांग सकता है | Loan Passing Processing होने मे कुछ दिन का समय लगता है और जब लोन पास कर दिया जाएगा तो लोन आवेदक को बैंक के खाते मे चेक के माध्यम से डाला दिया जाएगा.

बैंक चाहती है की आपको दिया गया लोन आपके बिज़नस या जिस उद्देश्य के लिए Loan लिया जा रहा है उसी कार्य मे खर्च हो जिसके लिए बैंक कई कदम भी उठाती है जैसे - आवेदक द्वारा प्रोजेक्ट मे किसी भारी मशीनरी की जरूरत है तो बैंक भुगतान चेक माध्यम से करेगी.

लोन एप्लिकेशन रिजेक्ट कर देना
आवेदक द्वारा जो बिज़नस किया जाएगा उसके लिए डोक्यूमेंट या बिज़नस प्रोजेक्ट अगर बैंक को सही नहीं लगता है तो वह आपके लोन एप्लिकेशन को रिजेक्ट भी कर सकते है | अगर एप्लिकेशन मे थोड़ा बहुत समस्या आएगा तो बैंक खुद ही आपको समस्या बताएगा और आपको गाइड भी करेगा और जब आप उसे सही कर देंगे तो बैंक लोन आपको दे देगा क्लिक से ऑफिसियल वैबसाइट पर जाए PMMY Call – 1800 180 1111 call – 1800 11 0001 email contact- help@mudra.org.in