रूठी हुई प्रेमिका को कैसे मनाए RUTHI HUI GIRLFRIEND KO KAISE MANAYE

रूठी हुई प्रेमिका को कैसे मनाए RUTHI HUI GIRLFRIEND KO KAISE MANAYE रूठी GF को कैसे मनाये शायरी नाराज गर्लफ्रेंड को कैसे मनाए रूठे हुए प्यार को कैसे
RUTHI HUI GIRLFRIEND KO KAISE MANAYE नाराज गर्लफ्रेंड को कैसे मनाए रूठे हुए प्यार को कैसे मनाए

प्रेमिका रूठी समझो दुनिया छुटी तो रूठी हुई प्रेमिका को मनाने का उपाय करना जरुरी हो जाता है रूठी प्रेमिका को मनाना बहुत ही आसान है फिर भी कई लोग सवाल करते है रूठी गर्लफ्रेंड प्रेमिका को कैसे मनाये तो आज हम आपको रूठी गर्लफ्रेंड प्रेमिका को मनाने का तरीका आगे बता रहे है.

रूठी हुई प्रेमिका को कैसे मनाए RUTHI HUI GIRLFRIEND KO KAISE MANAYE

रूसया ना कर मेरे सोनिया, गाना तो आपने सुना होगा. प्यार में रूठना, लड़ना, झगड़ना, मनाना सब चलता रहता है. कहते भी है ना की प्यार में हल्की नोक-झोंक रिश्ते को और ज्यादा मजबूत कर देती है

एक सच्चे और अच्छे रिश्ते की भी यही तो पहचान है की किस तरह आप लड़-झगड़कर भी साथ है लेकिन कई बार बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड में लड़ाई इस कदर हो जाती है की प्रेमिका आपसे रिश्ता तोड़ने का फैसला कर देती है उस वक्त आपको भी आपकी गलती का बहुत अहसास होने लगता है

कहते है ना जब चीज पास हो तो कद्र नहीं होती और दूर जाने पर उसकी याद तड़पाती है लेकिन अगर आप उसे खोना नहीं चाहते और आपका दिल उसे छोड़ने को तैयार नहीं है तो जल्दी से जल्द सही कदम उठायें और अपनी रूठी हुयी प्रेमिका को मनाये ताकि आपका रिश्ता पहले जैसा बन जाये

रूठी हुई प्रेमिका को कैसे मनाए

रूठी हुई प्रेमिका को मनाने के लिए कई तरीके है तो आज हम उन्ही तरीके से कुछ आईडिया लेकर आये है तो आगे जाने रूठी हुई प्रेमिका को मनाने के तरीके -

रूठने की वजह जानिये - रूठी GF को कैसे मनाये

कहते है ना की कोई फैसला लेने से पहले उसकी जड़ तक जाईये. वैसे ही सबसे पहले GF के रूठने की वजह जानिये की आखिर आपकी GIRL FRIEND को किस बात का गुस्सा है या फिर क्यों रूठी हुई है?

सबसे पहले तो खुद से सवाल करे की आखिर आपने तो ऐसा कुछ नहीं किया या उसे ऐसा कुछ तो नहीं कहा जो नहीं कहना चाहिए था

एक बात हमेशा याद रखें की महिलाएं पुरुषों की तुलना में बहुत ज्यादा इमोशनल होती है, इसलिए उनको मनाना बच्चों का खेल नहीं है

पुरुषों का क्या है लड़कियों ने प्यार से कुछ बोला यूँ ही पिघल जायेंगे. लेकिन लड़कियों में ऐसा नहीं है, आपकी जरा सी कड़वी बात जहर का काम करेगी

प्यार को लेकर लड़कियां लड़कों से ज्यादा सीरियस होती है और Breakup का फैसला वे यूँ ही नहीं लेती. हर कदम बहुत सोच-समझकर उठाती है. इसलिए पहले अच्छे से रूठने की वजह जानिये और फिर आगे बढिए. 

जरूरत पड़ने पर माफ़ी भी मांगे - रूठे हुए प्यार को कैसे मनाए

माफ़ी मांगने से अगर रिश्ते सुधर जाते है तो इसमें कभी भी हिचकिचाहट ना करें. यह ना सोचे की में ही माफ़ी क्यों मांगू. माफ़ी मांगने से कोई छोटा नहीं होता. अगर आपको लगता है की रूठने की या ब्रेकअप की वजह आप है तो बिना देर किये माफ़ी मांग लीजिये

उन्हें यकीन दिलाएं की आप अपनी गलती पर बहुत शर्मिंदा है और आगे से कभी भी ऐसा नहीं करेंगे. आप अपनी तरफ से जो हो सकता है वो कीजिये लेकिन हाँ उसे इमोशनल ब्लैकमेलl ना करें

वापिस रिश्ते में आना या ना आना उसकी खुद की चॉइस है, इसलिए उसे सोचने का वक्त दीजिये और भगवान के मंदिर जाना शुरू कर दिए. इस तरह से भी रूठी हुई प्रेमिका को मनाया जा सकता है

RUTHI HUI GIRLFRIEND KO KAISE MANAYE

रूठी हुई प्रेमिका को कैसे मनाए RUTHI HUI GIRLFRIEND KO KAISE MANAYE :

उसे हंसाने की कोशिश करें - रूठी GF को कैसे मनाये

कहते है जब चेहरे पर किसी भी वजह से हंसी आ जाए तो सारा गुस्सा छुमन्तर हो जाता है. इसलिए “गुस्से में तो तुम क़यामत लगती हो” या रोमांटिक अंदाज में उसके कानों के पास जाकर उसकी तारीफ कीजिये

आपका थोड़ा सा मजाक आपके टूटते रिश्ते को बचा सकता है. बाकी तो आपको पता है जहां दवा काम नहीं आती वहां दुआ काम आती है. इस तरह से भी रूठी हुई GF यानी GIRL FRIEND को मनाया जा सकता है

कुछ टाइम उनकी पसंद के काम कर लीजिये - रूठे हुए प्यार को कैसे मनाए

हर लड़की चाहती है की उनका बॉयफ्रेंड उनका कहा माने और उनकी पसंद का काम करें. इसलिए जब आपकी GIRLFRIEND आपसे रूठ जाए तो आप उनकी पसंद का काम कर लीजिये इससे आपकी रूठी हुयी GF जल्दी मान जाएगी. बाकी आपने प्यार का पंचनामा मूवी देखी ही होगी.

पुरानी यादें ताजा करें - गर्लफ्रेंड को कैसे मनाए
यह बात तो तय है की जब वो आपसे गुस्सा होगी तो वो फ़ोन नहीं करेगी और आपका कॉल उठाएगी भी नहीं. ऐसे में उन्हें व्हाट्सअप पर साथ बिताये पलों की याद दिलाये या साथ में खींची कुछ तस्वीरें दिखाए और फिर सॉरी बोले. इस बार तो वो पक्का मान जाएगी. इस तरह से रूठी हुई प्रेमिका को मनाए

गर्लफ्रेंड को कैसे मनाए

  • उसके बिना कहे सॉरी कहे - गर्लफ्रेंड को कैसे मनाए
  • जब आपकी Girlfriend आपसे रूठ जाए तो
  • इन्पटरनेट पर जाए और अच्छा सा सॉरी वाला MASSAGE COPY करें
  • और अपनी Girlfriend को भेज दे
  • इससे उसे एक बार तो लगेगा की आपने बिना उसके कहे सॉरी बोला
  • और फिर वो आपको माफ़ करने के बारे में सोचेगी
  • अगर इस तरह वो आपको माफ़ कर दे
  • तो Internet के इस सराहनीय योगदान को कभी ना भूलें. 
गिफ्ट देकर मनाये गिफ्ट - गर्लफ्रेंड को कैसे मनाए
  • किसे अच्छा नहीं लगता है और
  • बात लड़कियों की हो तो Surprise तो उनकी जान है.
  • जब आपकी Girlfriend गुस्से में हो तो उसे कोई अच्छा सा Gift ले जाकर दे
  • अच्छी Dress दे सकते है या कोई Surprise Party दे सकते है.
  • कहते है ना कुछ पाने के लिए कुछ खोना भी पड़ता है.
लड़की को स्पेशल होने का अहसास कराएँ
  • अपनी रूठी हुयी Girlfriend को इस बात का अहसास कराएँ की
  • आप उनके लिए कितनी Special है और आपकी जगह Life में कोई और नहीं ले सकता है.
  • अगर आप उन्हें Special Feel करवाने में कामयाब हो जाते है
  • तो आपकी Girlfriend अपनी नाराजगी भूल जाएगी और आपको माफ़ कर देगी.
मोहब्बत ना सही दोस्ती तो रखिये
अगर गुस्सा ज्यादा खतरनाक हुआ और आपका रिश्ता टूट भी गया तो कम से कम कोशिश करके दोस्ती का रिश्ता तो कायम रखें. धीरे-धीरे दोस्ती को इस कदर आगे बढ़ाओ की उसे फिर से आपकी आदत लग जाये और क्या पता पहले वाले रिश्ते में फिर से जान आ जाये

एक बात का ध्यान रखें जल्दबाजी ना करें और अच्छे से कदम बढ़ाएं. वो कहते है ना की “दूध का जला, छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है

READ MORE