प्रॉपर्टी बेचने खरीदने के लिए चार बढ़िया एप्प

प्रॉपर्टी बेचने खरीदने के लिए चार बढ़िया एप्प प्रोपर्टी कैसे बेचे प्रॉपर्टी कैसे ख़रीदे एप्प के नाम जाने

    प्रॉपर्टी बेचने खरीदने के लिए एप्प- बात चाहे प्रॉपर्टी खरीदने की हो या कोई जगह रेंट पर लेनी हो, यह एक प्रोसेस है जो कई बार काफी परेशानी खड़ी कर देती है हालाकी आजकल ऑनलाइन प्लेटफार्म पर कई ऐसी वैबसाइट और एप्स मिल जाएगी जो आपको प्रॉपर्टी से लेकर कार, मोटर साइकिल, रेंट पर मकान इत्यादि तलाशने मे मदद कर सकती है  तो ऐसी ही कुछ खास एप्स के बारे मे हम बता रहे है जिसके जरिये प्रॉपर्टी बहुत ही आसानी से तलाश किया जा सकता है आगे जाने प्रॉपर्टी बेचने खरीदनेने के लिए चार बढ़िया एप्प

    porperty kharidne ke liye app

    प्रॉपर्टी बेचने खरीदने के लिए एप्प

    मैजिकब्रीक्स एप्स - इस वैबसाइट की एप आपकी जीपीएस लोकेशन लेते हुए आपके आसपास मौजूद प्रॉपर्टीज़ की जानकारी आपको देती है | साथ ही साथ आप इसके जरिये इंडिया के लगभग हर शहर मे बिक्री या रेट के लिए मौजूद प्रॉपर्टीज़ के बारे मे पता कर सकते है | आप इस एप् पर अलर्ट भी सेट कर सकते है ज आपकी प्रिपरेंस के मुताबिक प्रॉपर्टी मिलने पर आपको नोटिसफिकेशन भेज देगा |

    99 एकर्स एप्स- यह एप अपनी वैबसाइट पर जितना ही बढ़िया यूजर एक्सपेरियंस देती है उतना ही आसान तरीके से इस एप के जरिये प्रॉपर्टी बेचने, खरीदने, रेंट पर लेने या देने की डील्स कर सकते है | आपको इस वैबसाइट पर प्रॉपर्टीज़ की अच्छी तस्वीरे, वीडियो, मैप्स भी दिखाई देगी | इस वैबसाइट पर लाखो प्रॉपर्टीज़ का ब्योरा मौजूद है | आप प्रॉपर्टीज़ के मालिक से फोन काल, टेक्स्ट मैसेज या ईमेल के जरिये कांटैक्ट कर सकते है

    नो ब्रोकर एप्स - इस एप का नाम जैसा नाम है वैसा काम भी है, आप इस एप के जरिये सीधे प्रॉपर्टी के मालिक से डील कर सकते है | आप ब्रोकर की फीस देने से बच जाएँगे | इस कंपनी का कहना है कि हम पहलेपुरी तरह से जांच करते है फिर ही ऑनर की लिस्ट अपनी वैबसाइट और एप्स पर दिखाते है | यहा पर आप अपनी जरूरत के अनुसार "फिल्टर" लगाकर खरीदने के लिए या रेंट के लिए प्रॉपर्टी सर्च पर लगा सकते है | लेकिन इस वैबसाइट की सेवा कुछ चुनिन्दा शहरो के लिए ही मौजूद है जैसे - मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, गुरुग्राम इत्यादि

    हाउसिंग डॉट कॉम एप्स - इस प्रॉपर्टी वैबसाइट और इसको एप्स के जरिये आप देशभर की लाखो प्रॉपर्टीज़ की जानकारी घर बैठे हासिल कर सकते है | भले ही इस वैबसाइट पर औरो की तरह वेरिफाइड प्रॉपर्टीज़ थोड़ी कम हो पर यहा आपको प्रॉपर्टीज़ की अच्छी तस्वीरे और हर अहम जानकारी मुहैया कराई जाती है |

    👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे

    Iklan Atas Artikel

    Iklan Tengah Artikel 1

    Iklan Tengah Artikel 2

    Iklan Bawah Artikel