पुराने सिक्के क्या है ?
प्राचीन काल से ही कुछ भी माल लेन देन करने के लिए मुद्रा का उपयोग किया जाता रहा है और यह मुद्रा समय समय पर बदलते रहते है जैसे राजाओ महराजाओ के समय में सोने चांदी और चमड़े के नोट तक चलाए गए है लेकिन यह नोट या सिक्का जब बंद हो जाते है तो उन्हें पुराना सिक्का या नोट के नाम से जाना जाता है ऐसे सिक्के या नोट मार्केट में नहीं चलते है तो इनकी कीमत भी ख़त्म हो जाती है लेकिन दुनिया में कई तरह के शौक लोग रखते है इन्ही में से एक है एंटीपिस का शौक . ऐसे बहुत से लोग है जो एंटीपिस की तलाश में रहते है और जब उन्हें वह मिल जाता है तो उसकी कोई भी कीमत देकर खरीद लेते है इसी तरह से इस २ रूपए की कीमत तो मार्केट में कुछ नहीं है लेकिन एंटीपिस रखने वाले इस नोट की कीमत लाखो में लगाते है |
पुराने से पुराने सिक्के कहां कैसे बेचे ?
अगर आपके पास पुराने सिक्के है तो आप उन्हे ई-कामर्स वैबसाइट पर जाकर बेच कर सकते है | इबे वैबसाइट पर कैसे बेचे सिक्के यहा किलक से जाने साथ ही अगर आप दूसरी वैबसाइट पर बेचना चाहते है सिक्के तो आप इन वैबसाइट पर जाकर भी बेच सकते है - एमेजन, फ्लिप्कार्ट
पुराने सिक्कों की नीलामी ई-कामर्स वेबसाइट : सबसे पहले आप को किसी एक ई - कामर्स वैबसाइट पर जाना होगा फिर एक एकाउंट बनाना होगा | जब आपका एकाउंट बन जाए तो आप सिक्को या नोट की फोटो अपलोड करनी होगी | जब आप उन सिक्को या नोट को ई - कामर्स वैबसाइट पर अपलोड कर देंगे तो आपके सिक्को को कस्टमर देख पाएंगे और जिस किसी को आपके सिक्के लेने होंगे वह आपसे खुद संपर्क करेगा |
अगर आपके पास सिक्के है तो आप यहा भी कामनेट करे सकते है क्योकि कस्टमर हमारी वैबसाइट से आपके नमबर को निकाल कर भी आपसे संपर्क कर सकते है |