रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई शुभकामनाए मैसेज शायरी 2022
Raksha bandhan ki shubhkamnaye in hindi आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं Happy Raksha Bandhan image photo 2022
रक्षाबंधन क्यों मनाया जाता है ?
Raksha bandhan ki shubhkamnaye in hindi 20222 रक्षाबंधन के बारे में पौराणिक कहानी जो बताया जाता है वह यह की धरती की रक्षा हेतु अशुरो के साथ देवताओ का युद्ध पुरे साल तक हुआ लेकिन इस युद्ध में देवताओ की जीत नहीं हुई. इसके बाद देवगुरु बृहस्पति ने इंद्र की पत्नी शची को श्रावण शुक्ल की पूर्णिमा के दिन व्रत रखा और रक्षाशुत्र बाँधने को कहा
रक्षासूत्र इंद्र के दाए हाथ में इंद्रनी ने बाँधा इसके बाद देवता और असुरो के मध्य जंग हुई लेकिन इस बार देवताओ की विजय हुई तब से अब तक रक्षाबंधन का त्योहार हिन्दू धर्म के मानने वाले मनाते आ रहे है
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई शुभकामनाए मैसेज
raksha bandhan ki shubhkamnaye in hindi: रक्षाबंधन ख़ुशी का त्योहार है इस दिन भाई की कलाई पर बहन राखी यानी रक्षाबंधन दाहिने हाथ पर बांधती है
और भाई बहन की रक्षा का वचन देता है. बहन भाई के कलाई के पर राखी बांधने के बाद कुछ मीठा खिलाती है उसके बाद भाई बहन को उपहार के तौर पर कुछ देता है ज्यादातर पैसे रूपए देने का चलन है. रक्षाबंधन के दिन बधाई शुभकामनाये मैसेज इत्यादि भी लोग एक दुसरे को भेजते है तो आगे रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई शुभकामनाए मैसेज आपके लिए लिख रहे है.
रक्षाबंधन का त्योहार हैहर तरफ खुशियों की बौछार हैबंधा एक धागे मेंभाई बहन का यह प्यार है
raksha bandhan ki shubhkamnaye in hindi
लड़ना झगड़ना और मना लेनायही है भाई बहन का प्यारइसी प्यार को बढ़ाने आ गयारक्षाबंधन का त्योहार
raksha bandhan ki shubhkamnaye in hindi
भाई बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षा बंधनके पावन पर्व पर हार्दिक बधाई शुभकामनाये
कच्चे धागों से बनी डोर है राखीप्यार और मीठी सरारतो की होड़ है राखीभाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखीबहन के प्यार का पवित्र धुँआ है राखीसभी भाई बहनों को हार्दिक शुभकामनाये
आसमान पर सितारे है जितनेउतनी जिंदगी हो तेरीकिसी की नजर न लगेदुनिया की हर खुसी हो तेरीरक्षाबंधन के दिन भगवान् से दुआ है बस मेरीरक्षाबंधन की हार्दिक बधाई
raksha bandhan ki shubhkamnaye in hindi
यह रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई शुभकामनाए मैसेज अपने दोस्तों भी बहन इत्यादी को भेज सकते है और उनकी ख़ुशी को अपनी ख़ुशी में बदल सकते है.
आया है एक जश्न का त्योहारजिसमे होता है भाई बहन का प्यारचलो मनाये रक्षाबंधन का त्यौहार
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होतावह चाहे दूर भी हो गम नहीं होताअक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैपर भाई बहन का प्यार कम नहीं होता
दिल से देता हु मैं दुआ तुझको
कभी न हो दुःख की भावना मन में
उदासी छु ना पाए कभी भी तुझको
खुशियों की चांदनी छा जाए तेरे जीवन में
👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे