रक्षाबंधन क्यों मनाया जाता है ?
रक्षाबंधन के बारे में पौराणिक कहानी जो बताया जाता है वह यह की धरती की रक्षा हेतु अशुरो के साथ देवताओ का युद्ध पुरे साल तक हुआ लेकिन इस युद्ध में देवताओ की जीत नहीं हुई. इसके बाद देवगुरु बृहस्पति ने इंद्र की पत्नी शची को श्रावण शुक्ल की पूर्णिमा के दिन व्रत रखा और रक्षाशुत्र बाँधने को कहा
रक्षासूत्र इंद्र के दाए हाथ में इंद्रनी ने बाँधा इसके बाद देवता और असुरो के मध्य जंग हुई लेकिन इस बार देवताओ की विजय हुई तब से अब तक रक्षाबंधन का त्योहार हिन्दू धर्म के मानने वाले मनाते आ रहे है
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई शुभकामनाए मैसेज
रक्षाबंधन ख़ुशी का त्योहार है इस दिन भाई की कलाई पर बहन राखी यानी रक्षाबंधन दाहिने हाथ पर बांधती है
और भाई बहन की रक्षा का वचन देता है. बहन भाई के कलाई के पर राखी बांधने के बाद कुछ मीठा खिलाती है उसके बाद भाई बहन को उपहार के तौर पर कुछ देता है ज्यादातर पैसे रूपए देने का चलन है. रक्षाबंधन के दिन बधाई शुभकामनाये मैसेज इत्यादि भी लोग एक दुसरे को भेजते है तो आगे रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई शुभकामनाए मैसेज आपके लिए लिख रहे है.
रक्षाबंधन का त्योहार हैहर तरफ खुशियों की बौछार हैबंधा एक धागे मेंभाई बहन का यह प्यार है
लड़ना झगड़ना और मना लेनायही है भाई बहन का प्यारइसी प्यार को बढ़ाने आ गयारक्षाबंधन का त्योहारभाई बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षा बंधनके पावन पर्व पर हार्दिक बधाई शुभकामनाये
कच्चे धागों से बनी डोर है राखीप्यार और मीठी सरारतो की होड़ है राखीभाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखीबहन के प्यार का पवित्र धुँआ है राखीसभी भाई बहनों को हार्दिक शुभकामनाये
आसमान पर सितारे है जितनेउतनी जिंदगी हो तेरीकिसी की नजर न लगेदुनिया की हर खुसी हो तेरीरक्षाबंधन के दिन भगवान् से दुआ है बस मेरीरक्षाबंधन की हार्दिक बधाई
यह रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई शुभकामनाए मैसेज अपने दोस्तों भी बहन इत्यादी को भेज सकते है और उनकी ख़ुशी को अपनी ख़ुशी में बदल सकते है.
आया है एक जश्न का त्योहारजिसमे होता है भाई बहन का प्यारचलो मनाये रक्षाबंधन का त्यौहार
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होतावह चाहे दूर भी हो गम नहीं होताअक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैपर भाई बहन का प्यार कम नहीं होता
दिल से देता हु मैं दुआ तुझको
कभी न हो दुःख की भावना मन में
उदासी छु ना पाए कभी भी तुझको
खुशियों की चांदनी छा जाए तेरे जीवन में