पेन ड्राइव से शॉर्टकट वायरस रिमूव कैसे करे
how to remove shortcut virus from pendrive in hindi पेन ड्राइव से शॉर्टकट वायरस रिमूव कैसे करे पेन ड्राइव से शॉर्टकट वायरस निकालने का तरीका
यह एक मॉडर्न वायरस है जो की हमारी पेनड्राइव में आ जाता है और सब डाटा को शॉर्टकट्स में बदल देता है और तो और कई बार ये हमारे सारे डाटा को अदृश्य कर देता है ऐसा होने पर स्टोरेज तो फुल दिखता है लेकिन फोल्डर खोलने पर अंदर कुछ भी नहीं होता यह शॉर्टकट वायरस हमारे एंटीवायरस से स्कैन करने पर नो थ्रेट डिटेक्टेड दिखाता है तो इसलिए इन सब परेशानियों से बचने के लिए वायरस निकालना जरूरी होता है आगे जाने पेन ड्राइव से शॉर्टकट वायरस रिमूव कैसे निकालें ?
पेनड्राइव व यूएसबी से वायरस निकालने के दो तरीके हैं पहला CMD का प्रयोग करके वायरस निकालें दूसरा सॉफ्टवेर का प्रयोग करके वायरस निकालें
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर को चालू करे
- रन कमांड को एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में चलाएं Windows key+R>TYPE CMD और Enter प्रेस करें या फिर सर्च करे CMD और सेलेक्ट करें Run as Administrator
- अब अपनी इन्फेक्टेड पेनड्राइव को कंप्यूटर से कनेक्ट करें
- कमांड प्रांप्ट में ये कमांड टाइप करें attrib-h-r-s/s/dX:*.*, हाँ X यूज़ किया गया है ड्राइव लेटर के लिए जिसमे आप अपनी फाइल्स स्टोर करेंगे) अब Enter दबाएं .उदहारण के तोर पर अगर आप की ड्राइव का लेटर D है तो Command होगी attrib-h-r-s/s/D:*.*,)
- अपनी यूएसबी ड्राइव से सारा डाटा कॉपी करें व अपने कंप्यूटर में डाल लें
- अपनी यूएसबी ड्राइव को फॉर्मेट करें|
- अब सारे डाटा को दोबारा से अपनी यूएसबी ड्राइव में पेस्ट कर लें
- इस तरह से आप अपनी खोई हुई डाटा को वापस पा सकती है और शॉर्टकट वायरस को रिमूव कर सकते है
👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे