जॉब के लिए रिज्यूम मोबाइल से कैसे बनाये | बनाने का तरीका | what is resume in hindi
जॉब के लिए रिज्यूम मोबाइल से कैसे बनाये | बनाने का तरीका रिज्यूमे क्या होता है रिज्यूम कैसे लिखते है रिज्यूमे का अर्थ क्या है बायोडाटा क्या होता है.
रिज्यूम क्या होता है ? एक रिज्युमे बनाने से पहले आपको जानना चाहिए रिज्यूम होता क्या है ? रिज्यूम उस व्यक्ति का बायोडाटा होता है जो नौकरी के लिए अप्लाई करने जा रहां है . रिज्यूम में स्टूडेंट या व्यक्ति के बारे में सभी जानकारी होती है जैसे - नाम पता जन्मतिथि योग्यता, अनुभव . इस तरह से रिज्यूम में सबकुछ मौजूद होने के वजह से इंटरव्यू लेने वाले को आपके बारे में वह सभी जानकारी बस एक से दो मिनट में हो जाती है.

जॉब के लिए रिज्यूम मोबाइल से कैसे बनाये
अगर आप चाहते है कि जल्दी नौकरी मिल जाए तो आपका रिज्यूम बढ़िया होना चाहिए और जिस मे सबकुछ बढ़िया ढंग से और साफ साफ लिखा होना चाहिए और Word Size भी ऐसा होना चाहिए जो दिखने मे आसानी हो मतलब Word Size बहुत छोटा या बड़ा नहीं होना चाइए चलिए जनाते है
रिज्यूम बनाने का तरीका
- पर्सनल जानकारी रिज्यूम के शुरुवात करते ही अपने बारे मे पर्सनल जानकारी दी जाती है लेकिन अगर आप चाहते है आपका Resume Professional हो तो Biodata, info, resume इत्यादि Heading देकर नहीं शुरू करना चाइए बल्कि अपने नाम को ही Resume Strating मे मेन हैडिंग बना देना चाहिए जिसमे आपका नाम आपके पिता का नाम आपके माता का नाम, आपका एड्रेस लिखा होना जरूरी है
- कांटेक्ट संपर्क नंबर पर्सनल जानकारी के बाद आप अपने Contact Details की जानकारी देनी चाहिए जैसे मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी
- सबजेक्ट अब हैडिंग टाइटल लिखना चाहिए जिसमे आपके कामो का संक्षिप्त विवरण होना चाहिए | इसमे आपका जो भी Skill है उसके बारे मे बताए जैसे I Am Meachcnical Engineer इसे बेहद साफ तरीके से दिखाए
- शिक्षा आपकी Last Qualification क्या है उसे लिखे जैसे आपने Diploma किया है तो इस तरह जानकारी दे स्कूल या कालेज का नाम, कौन से साल मे पूरा किया
- Professional Skill आप इसमे अपने Skill के बारे मे बताए जिससे जॉब देने वाले को पता लगे की आपको इस काम को करने की क्षमता है . अगर आप App बनाने मे Expert है तो अप लिखे App Creation Expert ऐसा लिखे यह आपको स्म्जाने के लिए था तो आपकी जो Skill है उसे हो लिखे
- Extra Knowledge - इसमे आप basic जानकारी दे जैसे Computer Knowledge, Internet Knowledge, Ms Word, etc जानकारी दिखाए
- Empolyer history - यह जानकारी उनके द्वरा भरी जाती है जो Current Time मे Work कर रहे हो या फिर किसी Company मे या Govt जॉब किया हो तो आप भी अगर काही जॉब की है या कर रहे है तो उसके बारे मे बताए | इसमे लिखे आपने कौन सा काम किया है, कब किया, कब इसे खत्म किया या कर रहे है
- Experiance - अगर आपने पहले किसी कंपनी मे काम किया है जिसका आपको Experiance है तो इसमे दर्शाए और बताए की मुझे इस काम मे इतने दिन का Experiance है जैसे - 1 Year Experiance ABCD Company In UP
- Hobbies - इसमे आप अपने शौक के बार मे बताए जैसे आपको कौन सा खेल पसंद है या फिर आपको गाना सुनने का शौक है या फिर गाना गाने का या फिर इन्टरनेट चलाने का या किताबे पढ़ने का या फिर घूमने का इत्यादि
- languages - आपको कौन सी भाषा बोलने लिखने या पढ़ने आती है वह लिखे यहा पर
- Summary - resume को बनाते समय हमे पूरी जानकारी Expression करने वाला बनाना चाहिए जिससे Resume देखने वाला Impressed हो जाए | Resume मे अपने Details Short तरीके से न दे तो अच्छा रहता है लेकिन कुछ चीजे short करने दे जैसे - हॉबी, भाषा, Summary इत्यादि मे दे तो आपका Resume एक Impressive बना सकते है
👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे