ऑनलाइन आरटीआई कैसे करें आवेदन लिखने का तरीका
ऑनलाइन आरटीआई कैसे करें आवेदन लिखने का तरीका आर टी आई आवेदन का प्रारूप सूचना का अधिकार आवेदन फार्म आरटीआई कार्यकर्ता कैसे बने सूचना का अधिकार
हमारे देश मे बहुत ज्यादा भ्रष्टाचार होता है इसी को रोकने के लिए Government ने सूचना का अधिकार कानून लागू किया है . यह योजना e governance के जरिये लागू हुआ है . इस योजना के आने से अब कोई भी व्यक्ति घर से ऑनलाइन होकर वैबसाइट पर जाकर केन्द्रीय सूचना आयोग मे अपनी शिकायत आसानी से कर सकता है . अगर कोई शिकायत करता है तो वह उस शिकायत की Status भी online ही देख पाएगा मतलब आपकी शिकायत पर क्या कार्यवाही हुई है . पहले यह सब करने मे बहुत ही केन्द्रीय सुचाना आयोग के चक्कर लगाने पड़ते थे वही अब हम RTI के माध्यम से कोई भी सूचना आसानी से प्राप्त कर सकते है ।
आरटीआई आवेदन लिखने का तरीका
भारत सरकार ने सूचना का अधिकार प्राप्त करने के लिए किसी तरह का कोई फार्मेट नहीं जारी किया है इसलिए आप किसी सफ़ेद कागज पर भी अपना RTI file कर सकते है या फिर किसी टाइपिस्ट से type करके अपील कर सकते है । अगर आपको फार्मेट देखना है तो आप नीचे क्लिक से कई तरह के फार्मेट देख सकते है ।
ऑनलाइन आरटीआई कैसे करें
यदि आप सूचना के अधिकार का उपयोग करके किसी भी विभाग से किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं | और आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं | तो नीचे बताए जा रहे आसान सेल्स टेक्स को फॉलो कर के आप आवेदन कर सकते हैं |
- सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा | आप चाहें तो यहां क्लिक से डायरेक्ट ही जा सकते हैं |
- वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको Submit Request पर क्लिक करना होगा | जैसे ही आप Submit Request पर क्लिक करेंगे | आपके सामने कुछ गाइडलाइंस ओपन होकर आएंगे |
- यहां पर आपको इन सभी गाइडलाइंस को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा | और उसके पश्चात नीचे चेक बॉक्स में टिक करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा
RTI File करने के क्या फायदे है ?
अब कोई भी व्यक्ति जो भारत का नागरिक हो वह RTI file करके निम्नलिखित फायदे प्राप्त कर सकता है -
- कोई भी व्यक्ति किसी भी सरकारी विभाग से जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकता है .
- यह अधिकार सामान्य नागरिक के पास है इसलिए सरकार और प्रशासन के बीच पारदर्शिता करने मे बहुत ही सहयोग मिलता है .
- यह भ्रष्टाचार को रोकता है इलसिए इस कानून को एक बड़ा कानून कह सकते है ।
सूचना का अधिकार RTI शुल्क क्या है ?
- भारत सरकार ने नियम बनाया है अगर कोई व्यक्ति rti file करता है तो उसे 10 रुपए का शुल्क देना होगा ।
- अगर BPL परिवार का कोई व्यक्ति आवेदन करेगा तो उसे किसी तरह का शुल्क नहीं देना होता है लेकिन उसे आवेदन के साथ दस्तावेज़ भी देना होगा ।
- RTI फीस आवेदन कर्ता अपनी सुविधानुसार नगद , डिमांड ड्राफ्ट अथवा पोस्टल आर्डर द्वारा भर सकता है ।
- डिमांड ड्राफ्ट अथवा पोस्टल आर्डर संबंधित विभाग के अकाउंट ऑफिसर के नाम से होना चाहिए । पोस्टल आर्डर किसी भी पोस्ट ऑफिस से लिया जा सकता है ।
- RTI से सूचना का अधिकार प्राप्त करने का अधिकतम समय 30 दिन होता है अगर आपको इस समय मे सूचना नहीं मिलती है तो आप कोर्ट मे अपील कर सकते है ।
👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे