रुद्राक्ष माला के फायदे RUDRAKSHA MALA KE FAYDE

रुद्राक्ष माला के फायदे RUDRAKSHA MALA KE FAYDE रुद्राक्ष पहनने के नुकसान rudraksha benefits लड़कियों को रुद्राक्ष पहनना चाहिए कि नहीं रुद्राक्ष पहनने
RUDRAKSHA MALA KE FAYDE NUKSAN रुद्राक्ष पहनने के बाद के नियम राशि के अनुसार रुद्राक्ष 5 mukhi rudraksha benefits in hindi रुद्राक्ष पहनने के फायदे और नुकसान

रुद्राक्ष को हिन्दू धर्म मे बहुत ही महत्व है रुद्राक्ष के कई प्रकार होते है आज हम आपको रुद्राक्षो के बारे मे जानकारी देने वाले है जैसे -  रुद्राक्ष के प्रकार,  रुद्राक्ष के उपयोग लाभ इत्यादि


रुद्राक्ष माला के फायदे RUDRAKSHA MALA KE FAYDE



रुद्राक्ष अगर आप पहनने की सोच रहे है तो आपको बता दे  रुद्राक्ष आप जब भी पहने तो  रुद्राक्ष को मंत्र और देवता जाप करके ही पहने | क्योकि ऐसा करके  रुद्राक्ष पहनने वाले को लाभ प्राप्ति होती है

हिन्दू पुराण के अनुसार रुद्राक्ष की उत्पत्ति के बारे मे कहा जाता है कि कई सालो कि तपस्या करने के बाद देवो के देव महादेव, भगवान शिव जी ने जब अपनी आंखे खोली तो उनकी आंखो से आँसू धरती पर गिरे और फिर रुद्राक्ष के पेड़ बन गए आज हम आपको पुराणो से 14 प्रकार के रुद्राक्ष के बारे मे बताने वाले है

रुद्राक्ष (Rudraksha) वृक्ष के फलों को कहा जाता है, और इनका माला बनाने में उपयोग होता है, जिसे धारण करने से आध्यात्मिक और शारीरिक लाभ होता है, विशेषतः हिन्दू धर्म में। रुद्राक्ष के कई प्रकार होते हैं

रुद्राक्ष के प्रकार RUDRAKSHA PRAKAR

रुद्राक्ष के प्रकार RUDRAKSHA PRAKAR : रुद्राक्ष के कई प्रकार होते हैं कुछ रुद्राक्ष के नाम निम्नवत है -
  • एक मुखी रुद्राक्ष (One Mukhi Rudraksha)
  • दो मुखी रुद्राक्ष (Two Mukhi Rudraksha)
  • तीन मुखी रुद्राक्ष (Three Mukhi Rudraksha)
  • चार मुखी रुद्राक्ष (Four Mukhi Rudraksha)
  • पंच मुखी रुद्राक्ष (Five Mukhi Rudraksha)
  • छह मुखी रुद्राक्ष (Six Mukhi Rudraksha)
  • सात मुखी रुद्राक्ष (Seven Mukhi Rudraksha)
  • आठ मुखी रुद्राक्ष (Eight Mukhi Rudraksha)
  • नौ मुखी रुद्राक्ष (Nine Mukhi Rudraksha)
  • दस मुखी रुद्राक्ष (Ten Mukhi Rudraksha
  • ग्यारह मुखी रुद्राक्ष (Eleven Mukhi Rudraksha)
  • बारह मुखी रुद्राक्ष (Twelve Mukhi Rudraksha)
रुद्राक्ष के और भी मुखी और प्रकार हो सकते हैं, लेकिन ये कुछ प्रमुख प्रकार हैं जो आध्यात्मिक और शारीरिक लाभ प्रदान करने के लिए प्रसिद्ध हैं। किसी भी रुद्राक्ष को धारण करने से पहले, आपको धार्मिक गुरु या विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए, क्योंकि इनका उपयोग सही तरीके से करना बेहद महत्वपूर्ण होता है।

रुद्राक्ष माला के फायदे RUDRAKSHA

रुद्राक्ष माला के फायदे RUDRAKSHA MALA KE FAYDE : रुद्राक्ष माला के फायदे निम्नवत है -

एक मुखी रुद्राक्ष -
  • इस रुद्राक्ष को शिव जी के सबसे करीब माना जाता है
  • अगर किसी को धन, दौलत और भौतिक चीजों कि चाहत होती है
  • तो वह लोग एक मुखी रुद्राक्ष को धरण करते है
  • एक मुखी रुद्राक्ष धारण मंत्र जाप- ॐ ह्रि नमः
दो मुखी रुद्राक्ष
  • दो मुखी रुद्राक्ष अर्धनारिशवर देवता कहलाता है
  • इस रुद्राक्ष कि खास बात है यह इच्छाओ को पूरी करने कि शक्ति रखता है
  • दो मुखी रुद्राक्ष धारण मंत्र जाप- ॐ नमः
तीन मुखी रुद्राक्ष
  • तीन मुखी रुद्राक्ष अग्नि देवता का रुद्राक्ष कहलाता है
  • अगर किसी को अपनी इच्छाए जल्दी पूरी करनी हो तो इस रुद्राक्ष को धारण कर सकते है
  • तीन मुखी रुद्राक्ष धारण मंत्र जाप- ॐ क्ली नमः
चार मुखी रुद्राक्ष
  • चार मुखी रुद्राक्ष  को ब्रह्मा का रुद्राक्ष कहते है
  • अगर कोई इसे धारण करे तो उसे धर्म, अर्थ, काम मोक्ष कि प्राप्ति होती है
  • चार मुखी रुद्राक्ष धारण मंत्र जाप- ॐ ह्रि नमः
पाँच मुखी रुद्राक्ष 
  • यह कालग्नि रुद्राक्ष कहलाता है
  • इसे धारण करने से व्यक्ति कि परेशानी से छुटकारा मिलता है
  • पाँच मुखी रुद्राक्ष धारण मंत्र जाप- ॐ ह्रि नमः
छः मुखी रुद्राक्ष
  • यह रुद्राक्ष कार्तिकेय का रुद्रक्ष कहलाता है
  • इसे पहनने से ब्रहमह्त्या के पाप से मुक्ति मिलती है
  • छः मुखी रुद्राक्ष धारण मंत्र जाप- ॐ ह्रि हुम नमः 
सात मुखी रुद्राक्ष
  • यह रुद्राक्ष सप्तर्षि सप्तमातृकए रुद्राक्ष कहलाता है
  • अगर किसी को अधिकतम धन कि हानी हो गई हो
  • और उस हानी से बाहर निकालने का रास्ता न मिल रहा हो
  • ऐसे मे इस रुद्राक्ष को धारण करना चाहिए
  • सात मुखी रुद्राक्ष धारण मंत्र जाप- ॐ हूं नमः

RUDRAKSHA MALA KE FAYDE

रुद्राक्ष माला के फायदे RUDRAKSHA MALA KE FAYDE :

आठ मुखी रुद्राक्ष
  • अगर कोई रोगी हो और रोग ठीक न हो रहा हो
  • तो इस आठ मुखी रुद्राक्ष को उसे धारण करना चाहिए
  • यह रोगमुक्त करने के लिए फायदेमन्द है
  • आठ मुखी रुद्राक्ष धारण मंत्र जाप- ॐ हुम नमः
  • नौ मुखी रुद्राक्ष
  • यह रुद्राक्ष देवियो का स्वरूप कहलाता है
  • अगर समाज मे प्रतिष्ठा कि चाहत हो तो आपको
  • नौ मुखी रुद्राक्ष को धारण करना चाहिए
  • आठ मुखी रुद्राक्ष धारण मंत्र जाप- ॐ ह्रि हुम नमः
दस मुखी रुद्राक्ष
  • इस रुद्राक्ष को विष्णु का स्वरूप माना जाता है
  • इस रुद्राक्ष को पहनने से खुशियो कि प्राप्ति होती है
  • दस मुखी रुद्राक्ष धारण मंत्र जाप- ॐ ह्रि नमः
ग्यारह मुखी रुद्राक्ष
  • यह रुद्राक्ष रुद्रदेव का स्वरूप कहलाता है
  • अगर आप जीवन मे सफल या सफलता पाने कि चाह रखते है
  • तो इस रुद्राक्ष को धारण कर सकते है
  • ग्यारह मुखी रुद्राक्ष धारण मंत्र जाप- ॐ ह्रि हुम नमः
बारह मुखी रुद्राक्ष
  • इस रुद्राक्ष को अन्य से भिन्न माना जाता है
  • और इसे बालो मे पहना जाता है
  • बारह मुखी रुद्राक्ष धारण मंत्र जाप- ऊँ क्रौ छौ रौ नमः 
तेरह मुखी रुद्राक्ष
  • अगर सौभाग्य किसी को चमकाना हो तो
  • उसे तेरह मुखी रुद्राक्ष को पहनना चाहिए
  • तेरह मुखी रुद्राक्ष धारण मंत्र जाप- ॐ ह्रि नमः
चौदह मुखी रुद्राक्ष
  • यह रुद्राक्ष पापो से मुक्ति पाने के पहना जाता है इसके जाप ॐ नमः है

पंचमुखी रुद्राक्ष पहनने के नुकसान

पंचमुखी रुद्राक्ष पहनने के नुकसान : जो लोग पंचमुखी रुद्राक्ष या कोई अन्य रुद्राक्ष  पहनते है तो उन्हें इन बातों का ध्यान देना चाहिए नहीं तो नुकसान भी होता है

असलीता की पहचान: बाजार में असली और नकली रुद्राक्ष मालाओं की पहचान कठिन हो सकती है। नकली मालाओं का उपयोग करने से धार्मिक लाभ नहीं होता और यह नुकसान का कारण बन सकता है।

गंदगी और संक्रमण: रुद्राक्ष माला को साफ और स्वच्छ रखना महत्वपूर्ण है। अगर यह माला गंदगी से लिपट जाती है या संक्रमण का शिकार होती है, तो यह नकरात्मक प्रभाव डाल सकती है।

READ MORE