गूगल सर्च इंजन क्या है इन हिंदी जानकारी

Google search engine kya hai in Hindi इन्टरनेट पर कुछ भी आप सर्च करते है तो पहले सर्च इंजन को खोलते है फिर सर्च करते है जाने गूगल सर्च इंजन क्या है

Google search engine kya hai in Hindi: इन्टरनेट पर कुछ भी आप सर्च करते है तो पहले सर्च इंजन को खोलते है फिर सर्च करते है आगे जाने गूगल सर्च इंजन क्या है इन हिंदी जानकारी

जब बात सर्च इंजन को हो तो गूगल सर्च इंजन सबसे पहले आता है सर्च इंजन ऐसी तकनीकी है जिसके माध्यम से इन्टरनेट पर कुछ भी खोज किया जा सके यह किसी भी भाषा में हो सकता है

सर्च इंजन में कुछ शब्द लिखना होता है और सर्च इंजन लिखे गए शब्दों का जवाब तुरंत ही दिखा देता है आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर 

आज के समय में सबसे पोपुलर सर्च इंजन गूगल सर्च इंजन है इसके बाद बहुत सारे सर्च इंजन है आप किसी भी सर्च इंजन में हिंदी, इंग्लिश, फ्रेंच, इत्यादि भाषाओ में सर्च करके सर्रिच जल्ट पा सकते है

Google search engine kya hai hindi

गूगल सर्च इंजन क्या है इन हिंदी जानकारी

गूगल सर्च इंजन क्या है : ऐसे कम्प्यूटर प्रोग्राम सर्च इंजन कहलाते हैं जो किसी कम्प्यूटर सिस्टम पर भण्डारित सूचना में से वांछित सूचना को ढूढ निकालते हैं ये सर्च इंजन से प्राप्त परिणामों को प्रायः एक सूची के रूप में प्रस्तुत करते हैं जिससे वांछित सूचना की प्रकृति और उसकी स्थिति का पता चलता है। गूगल सर्च इंजन किसी सूचना तक अपेक्षाकृत बहुत कम समय में पहुँचने में हमारी सहायता करते हैं वे 'सूचना ओवरलोड' से भी हमे बचाते हैं।"
  • गूगल सर्च इंजन
  • बिंग या याहू सर्च इंजन
  • आस्क सर्च इंजन
  • AOL सर्च इंजन
  • बैदु सर्च इंजन
  • Wolframalpha सर्च इंजन
  • DuckDuckGo सर्च इंजन
  • Internet Archive सर्च इंजन
  • Yandex.ru सर्च इंजन
सीधी भाषा में कहे तो आप जिस माध्यम से आप इस वेबसाइट पर पाए है जैसे - गूगल. याहू या किसी अन्य सर्च इंजन से, इन्हें ही सर्च इंजन के नाम से जाना जाता है.