सिलाई मशीन की जानकारी देखभाल पार्ट के नाम

सिलाई मशीन की जानकारी इन हिन्दी सिलाई मशीन के पार्ट्स के नाम इन हिन्दी सिलाई मशीन के अंगो के नाम इन हिन्दी सिलाई मशीन खराब होने से कैसे बचाए

    सिलाई मशीन की जानकारी - गली हो या शहर सिलाई मशीन और सिलाई मशीन के पार्ट्स इन हिन्दी सभी घरी मे पाया जाता है क्योकि बहुत से अपने शौक के लिए या फिर अपने कपड़े सिलने के सिलाई मशीन घर पर रखते है लेकिन अगर सिलाई मशीन को अगर कुछ समय के लिए प्रयोग मे न लिया जाए तो वह जाम हो जाता है जिसके कारण मशीन भरी चलने लगता है इसलिए सिलाई मशीन और सिलाई मशीन के अंगो की देखभाल अच्छे तरह से करना चाहिए इस तरह से आप मशीन आसानी से दुबारा प्रयोग मे ले सकते है

      silai mashin parts

      सिलाई मशीन के अंगो की देखभाल जानकारी

      सिलाई मशीन को अगर सही ढंग से न रखा जाये तो उसमे कई तरह के समस्या आ जाते है ऐसे मे आपको सिलाई मशीन को हमेशा संभाल कर रखना चाहिए तो चलिये हम आपको कुछ बता रहे है सिलाई मशीन के बारे मे |
      • सिलाई मशीन का तेल समय समय पर जरूर डाले जब आप तेल डाल दे तो मशीन को कुछ घंटो के लिए धूप मे रखे इस तरह से आप सिलाई मशीन मे अच्छी तरह से तेल लगा सकते है
      • अगर मशीन का पहिया जाम हो गया है तो बियरिंग की जांच करे या फिर शटल मे धागा या फिर शटल मे धागा कही फंस तो नहीं देखे
      • सिलाई मशीन की सुई हमेशा सीधा लगा होना चाहिए अगर ऐसा नहीं होगा तो सुई टूट जाएगी | अगर सुई टूट जाती है और आप सिलाई करते रहेंगे तो कपड़ा आपका खराब हो सकता है
      • कपड़े की मोटाई के अनुसार ही सुई नंबर प्रयोग करे ऐसा न करने पर सुई टूट सकती है
      • सिलाई मशीन मे तेल डालने के लिए कुछ छिद्र बने होते है तो आपको इन्ही छिद्र मे तेल डालना चाहिए
      • मशीन को 5 महीने मे सर्विस जरूर करवाना चाहिए इस तरह से मशीन मे कोई दिक्कत नहीं आती

      सिलाई मशीन के पार्ट्स के नाम

      • Balance wheel
      • bobbin winder
      • bobbin case
      • bonbbin winder thread tension
      • bobbin winder spool pin
      • face plate thumb screw
      • feed dog
      • needle bar bushing
      • needle bar thread guide
      • needle clamp thumb screw
      • nedle clamp
      • needle
      • presser bar lifter
      अगर आपको सिलाई मशीन के बारे कुछ पूछना है या सिलाई मशीन की जानकारी किसी तरह की चाहते है तो आप कमेन्ट करे.

      👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे

      Iklan Atas Artikel

      Iklan Tengah Artikel 1

      Iklan Tengah Artikel 2

      Iklan Bawah Artikel