क्या आप खुद की शादी या फिर किसी और की शादी के लिए घर पर रहकर शादी का कार्ड बनाने की सोच रहे है | लेकिन आपके पास शादी के कार्ड छापने की मशीन नहीं है और शादी का कार्ड छापने की मशीन की कीमत अधिक होने के कारण खरीद भी नहीं सकते है तो आगे जाने शादी कार्ड कैसे बनाये डिजाइन फोटो
शादी जीवन का सबसे रोमांचक पल है इलसिए लोग अपने शादी को एक अलग से लोगो के सामने पेश करना चाहते है | ऐसे मे आप खुद के शादी के कार्ड का डिजाइन करे और अपने दोस्तो, रिश्तेदारो, इत्यादि को खुद के बनाए हुए कार्ड के डिजाइन से इनवाईट करे
शादी कार्ड कैसे बनाये डिजाइन फोटो
- सबसे पहले तो आपको प्ले स्टोर मे जाना है और वेडिंग कार्ड मेकरनाम की एप को डाउनलोड करनी होगी क्योकि एप के जरिये आप बहुत आसानी से खुद के शादी के कार्ड का डिजाइन कर सकते है |
- एप को डाउनलोड करने के बाद उसे खोले | अब आपके सामने कई तरह के शादी के कार्ड के डिजाइन दिखाई दंगे
- अब आप शादी के कार्ड के डिजाइन को पसंद करे फिर एप मे कुछ सेटिंग दी है उसकी मदद से आप कोई भी वर्ड टाइप कर सकते है
- तो अगर आप शादी के कार्ड की डिजाइन करने जा रहे है तो शादी की डिजाइन सेलेक्ट करे | फिर एप की मदद से कार्ड को एडिट करे फिर आपको जो भी नाम पता इत्यादि मैटर शादी के कार्ड मे लिखना है वह लिखे
- इस एप मे आपको कार्ड के डिजाइन का कलर भी बदलने का ऑप्शन मिलेगा
- ईस तरह से आप खुद के शादी के कार्ड को बनाए और अपने दोस्त, रिश्तेदार इत्यादि को खुद के बनाए हुए कार्ड को whatsapp, facebook, इत्यादि की मदद से शादी का कार्ड दे दे