शेयर बाजार की पूरी जानकारी हिंदी में जाने

शेयर बाजार की पूरी जानकरी हिंदी में जाने शेयर क्या होता है ? शेयर कैसे खरीदे जाते हैं ? शेयर बाजार में कैसे करें निवेश की शुरुआत शेयर बाजार से पैसा
share bazar kya hai hindi me शेयर मार्केट के बारे मे आपने थोड़ा भी सुना होगा तो यह बात आपको जरूर पता होगा कि शेयर मार्केट से जबरजस्त कमाई की जा सकती है ऐसे बहुत से लोग है जो शेयर मार्केट मे पैसा लगाकर पैसे कमा रहे है एंव कुछ ऐसे भी है जिन्हे शेयर मार्केट की जनकरी नहीं होती और वह सोचते है की कैसे लगाए पैसे जिससे शेयर मार्केट से हो पाए कमाई | हम आगे आपको शेयर से जुड़ी कई जानकारी देने वाले है जैसे
  • शेयर मार्केट की जानकारी 
  • शेयर कैसे खरीदें 
  • शेयर मार्केट गाइड 
  • शेयर मार्केट टिप्स 
  • शेयर बाजार में करियर 
  • शेयर बाजार ताजा समाचार 
  • शेयर बाजार
शेयर मार्केट के बारे मे जहा किसी को जानकारी नहीं है वही कुछ ऐसे है जो न्यूज़पेपर एंव न्यूज़ चैनल मे केवल शेयर मार्केट की न्यूज़ देखते है साथ ही शेयर मार्केट मे निवेश कर अच्छा पैसा कमा रहे है

share kya hota hai

शेयर मार्केट एक ऐसा क्षेत्र है जहा पर माइंड एंव सोच समझ, अनुभव के आधार पर अच्छा पैसा आसानी से कमा सकते है | अगर शेयर मार्केट से पैसे कमाने के सोच रहे है तो ध्यान दे यह जोखिम भरा भी होता है तो जब भी आप पैसे लगाए तो हम आपको सलाह देंगे पहले शेयर मार्केट की जानकारी जरूर हासिल करे | जब आपके पास शेयर मार्केट की जानकारी होंगी तो आप बहुत ही आसानी से शेयर मार्केट मे पैसे लगाकर अच्छा पैसा कमा सकते है जैसे दूसरे लोग कमाते है | तो वह कौन से पहलू है जो शेयर मार्केट मे पैसे लगाने से पहले आपको जानना चाहिए आइये देखे

शेयर क्या होता है ?

शेयर शब्द से साफ पता चलता है यह किसी हिस्से की बात है एंव कारोबार मे भी शेयर का मतलब हिस्सा ही होता है | जब कोई व्यक्ति बहुत बड़ी कंपनी खोलता है तो उसे बहुत से हिस्सेदार या शेयरधारक की तलाश होती है | अगर आप किसी कंपनी से शेयर खरीद लेते है तो आप उस कंपनी के हिस्से के मालिक बन जाते है जीतने हिस्से आपने खरीदे है | मतलब साफ है आप जीतने हिस्से किसी कंपनी के खरीद रहे है उतने ही हिस्से के आप उस कंपनी के मालिक बन चुके है साथ ही आप मालिक के रूप मे कंपनी के कुछ मुद्दो पर वोटिंग करने का अधिकार पा लेते है

शेयर कैसे खरीदे जाते हैं ?

शेयर क्या है यह आपको पता है लेकिन शेयर कैसे खरीदा जा सकता है यह भी आपको बता रहे है शेयर खरीदने के लिए आपके पास खुद का डिमेट/ट्रेडिंग एकाउंट होना जरूरी है | यह एकाउंट आप किसी ब्रोकर/बैंक/दलाल से खुलवा सकते है लेकिन आज इंटरनेट का जमाना है तो सब कुछ ऑनलाइन किया जा सकता है तो आप किसी सॉफ्टवेर का प्रयोग करके भी खुद का डिमेट/ट्रेडिंग एकाउंट ओपेन कर सकते है इंडिया मे दो प्रमुख स्टाक एक्सचेंज नॅशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE)  बॉमबे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)

शेयर बाजार में कैसे करें निवेश की शुरुआत

जब आपके पास डिमेट/ट्रेडिंग खाता होगा तो आप आसानी से शेयर खरीद या बेच सकते है लेकिन सवाल तो उठता है कब शेयर खरीदना चाहिए एंव कब बेचना चाहिए |

शेयर मार्केट को अगर आप फॉलो कर रहे है तो आपको इतना तो समझ मे आ ही गया होगा कि शेयर मार्केट हर 5 साल मे एक या दो बार निचले स्तर पर चली जाती है या फिर बहुत ऊपर जाकर एक नया रिकार्ड कायम कर देती है | जब शेयर मार्केट नीचले स्तर पर होता है तो लोग कहते है अभी नीचे जाएगा एंव जब ऊपर जाता है तो लोगो को कहना सुना होगा यह अभी और ऊपर जाने वाला है | तो हम निचले स्तर पर शेयर नहीं खरीद सकते है क्योकि हमे नहीं पता होता है किस न्यूनतम बिन्दु से शेयर ऊपर की तरफ जाएगा | ऐसे ही कितना ऊपर जाएगा शेयर यह भी नहीं पता होता है | तो इसलिए हमे मौके की तलाश मे रहना चाहिए एंव आपको थोड़ा थोड़ा करने निवेश करना चाहिए एंव जब शेयर ऊपर स्तर पर जाए फिर बेचना चाहिए |

अगर हम आपको एक लाइन मे कहे तो शेयर मार्केट मे आपको कम पैसे मे शेयर खरीदना चाहिए एंव अधिक दामो मे बेच देना चाहिए तो इस तरह से शेयर मार्केट से आप पैसे कमा सकते है | बाकी लोग भी इसी तरह शेयर बाजार से पैसे कमाते है

शेयर बाजार से पैसा कमाने का तरीका

शेयर बाजार से पैसे कमाने से पहले आपको जरूर 10 टिप्स का पालन करना चाहिए आइये जाने कौन से -
  • सबसे पहले आप जो शेयर खरीद रहे है उसकी पूरी जानकारी हाशील करे |
  • आप कभी भी इंटरेस्ट पर लिए गए पैसे पर पैसा न लगाए |
  • आपको ऐसी कंपनी से शेयर खरीदे जो मार्केट मे टॉप पर हो जैसे बीएसई, एनएसई, इत्यादि |
  • ऐसा शेयर कभी न ले जो किसी के द्वारा रेकमेंड़ किया गया है इसलिए पहले जानकारी हाशील करे |
  • शेयर मे खुद का वही पैसा इन्वेस्ट करे जो आपके पास एक्सट्रा हो |
  • शेयर खरीद रहे है तो यह भी टार्गेट कर ले कितने प्रॉफ़िट पर आप शेयर बेचेंगे |
  • ऐसे शेयर खरीदने से बचे जो रोजाना ऊपर नीचे जाते हो |
  • अपने शेयर का पोर्टफोलियो बनाए जिससे आपके पास शेयर का एक रिकार्ड बना रहेगा |
  • आप कम से कम एक साल के लिए शेयर खरीदे | ऐसा इसलिए क्योकि एक साल बाद शेयर बेचने पर आपको जो प्रॉफ़िट होगा उस पर आपको टैक्स नहीं लगेगा