शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए को समझे
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए को समझे शेयर बाजार से कमाई शेयर बाजार से करोड़पति न्यूनतम राशि शेयर बाजार में निवेश करने के लिए शेयर बाजार से पैसा कमाए
शेयर क्या होता है ?
शेयर किसी कम्पनी का हिस्सा होता है जिसे कम्पनी द्वारा जारी किया जाता है इस हिस्से को आप पैसे देकर खरीद सकते है और इसके बदले मे कम्पनी आपको जितने शेयर आपने ख़रीदे है उनका सर्टिफिकेट जारी करती है. अब कम्पनी की कीमत घटती बढ़ती रहती है इस हिसाब से यदि एक साल बाद कम्पनी के share की कीमत 50 Rs.बढ़ गयी तो जितने share आपने खरीदे है ! उस हिसाब से आपको ऊन share को बेचने पर फायदा हो जाता है लेकिन कभी कभी कम्पनी के share गिर भी जाती है ! ऐसे स्थिति मे अपने share नही बेचे और उनके बढ़ने का इंतजार करे क्योकि कम्पनी के share कभी भी बेचे जा सकते है.शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएं ?
शेयर खरीदने या बेचने के लिये यानी share का काम करने के लिये एक demate account की ज़रूरत होती है ! और फ़िर आपके सारे share का व्यवसाय आपके आपके इस demat account के द्वारा ही होता है ! इस एकाउंट मे आपके द्वारा खरीदे और बेचे गये सभी सभी share का लेखा जोखा होता है ! इसलिये सबसे पहले demat account खुलवाना जरूरी है ! Demat account खुलवाने के लिये आप किसी भी share broker (दलाल ) के पास चले जाए ! वह आपका पेनकार्ड देखकर आपका आपका demat account खोल देगा ! अब आप अपने नाम से share को खरीद और बेच सकेंगे.Share बाजार से आप रोज़ भी पैसा कमा सकते है पर यह काम थोड़ा सा जोखिम पूर्ण हो सकता है ! इसके लिये आपके पास निवेश के लिये इतना पैसा भी होना चाहिए जिसे आप तत्काल निवेश कर सकते है ! इसमे आपको रोज़ सुबह sahre खरीद कर रोज़ शाम को उसे बेचना होता है ! आप दलाल के पास जायेंगे और उससे पूछेंगे की सुबह बाजार खुलने पर share का क्या भाव था ! और शाम को कौन सा भाव बढ़ सकता है ! मान लीजिए उसने A2Z कम्पनी का नाम बताया की उसकी कीमत 20 रूपए है ! अब आपने उस कम्पनी के 5000 share खरीद लिये जिनकी कीमत 20 Rs. प्रति के हिसाब से एक लाख हो गयी ! Share Market Se Paise Kaise Kamaye – Share Bazar Ki Jankari Hindi me
अब आप शाम को देखते है की वही share जो आपने खरीदा है 21 Rs. के हो गये है ! और आप share शाम को बेच देते है तो आपको को 1 रुपए प्रति share के हिसाब से 5000 Rs. का फायदा हो गया लेकिन अगर share 1 Rs. ना बढ़कर 1 Rs. gir जाता है तो आपको 5000 Rs. का घाटा भी हो सकता था ! ऐसे मे या तो आप share बेचकर घाटा उठाए या फ़िर 1 लाख निवेश करके share का बढ़ने का रुपए निवेश करके share के बढ़ने का इन्तेज़ार करे क्योंकि हर share को खरीदने और उसका पैसा शाम को भरना ही होता है ! इसलिये इस तरह के share के share से पैसा कमाने मे थोड़ी सी सावधानी रखनी पड़ती है ! लेकिन जो जानकार है वह इस तरह share खरीद कर और बेचकर रोज़ ही मुनाफा कमाते है ! तो यह थी share बाजार से जल्दी और रोज़ पैसा कमाने की प्रोसेस
शेयर कैसे खरीदते है ?
शेयर को खरीदने के लिये आप उसी दलाल पर जाए जिससे आपने demat account खुलवाया है ! share मार्केट बढ़ता और गिरता रहता है ! जब share बाजार गिर रहा हो तब आपको share को खरीदना चाहिए इससे आपको share भाव मे मिल जायेंगे ध्यान रहे share हमेशा गिरते बाजार मे खरीदना चहिये और उठते दाम मे बेचना चहिए शेयर बाजार का काम सप्ताह मे पाँच 5 दिन सोमवार से शुक्रवार को होता है. शेयर बाजार सुबह 9 बजे खुल जाता है और शाम को 3 बजकर 15 मिनट पर बंद हो जाता है. इंडिया ( भारत ) मे दो stock exchange है जहाँ से सारे शेयर बाजार को नियंत्रित किया जाता है. यह है National Stock Exchange (NSE) और Bombay Stock Exchange (BSE). शेयर का काम करने से पहले शेयर बाजार मे प्रचलित कुछ शब्दो को जानना भी ज़रूरी है ! यह शब्द है Low यानी उस दिन के नीचे स्टार का मान ! High यानी उस दिन के उच्चतम स्टार का मान ! Volume यानी shero संख्या ! Bid यानी share खरीदने की संख्या ! Bid quantity यानी share खरीदने के लिये उपलब्ध शेयरो की संख्या .
👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे