शीघ्र विवाह के सरल उपाय एंव अचूक टोटके मंत्र
shighra vivah mantra shighra vivah ke upay शीघ्र विवाह के अचूक टोटके शीघ्र विवाह के लिए चौपाई शीघ्र विवाह मंत्र शीघ्र विवाह के तांत्रिक उपाय टोटका
शीघ्र विवाह के सरल उपाय एंव अचूक टोटके मंत्र - शादी की उम्र होने पर पुत्री या पुत्र की शादी शीघ्र करना उचित है लेकिन विवाह में बाधा आ रही हो हो तो शीघ्र विवाह के सरल उपाय एंव अचूक टोटके मंत्र इत्यादि भी अजमाना चाहिए.
शीघ्र विवाह उपाय टोटका मंत्र- क्या आपकी पुत्री या पुत्र की शादी मे देरी हो रही है अगर हा तो शीघ्र विवाह के लिए बृहस्पति के उपाय करना जरूरी है शादी मे विलंब होने पर निवारण करना जरूरी है | जिसके लिए कुंडली मे ग्रहो के कारण आने वाली मुसीबतों को दूर करना जरूरी होती है | अगर आपके बृहस्पति को मजबूती मिल जाए तो आपके सारे मांगलिक कार्य अच्छे ढंग से होने लग जाएँगे | जिसके लिए गुरु के कुछ उपाय है जो किसी के भी विवाह मे आने वाली बांधा को दूर कर देंगे
शीघ्र विवाह के सरल उपाय एंव अचूक टोटके मंत्र
- बृहस्पति के दिन गाय को गेंहू के आंटे से बनी दो रोटी गुड़ के साथ खिलाने से जल्दी शादी के योग बन जाते है
- रामचरित मानस का भी पाठ रोजाना करे और बालकांड मे शिव एंव पार्वती के विवाह से संबन्धित अध्याय पढ़ने से विवाह मे आने वाली बाधाये दुर हो जाती है
- विवाह शीघ्र होने के लिए शिव जी की कृपा युवक और युवतियो पर होना जरूरी है | जिसके लिए युवक और युवतियो को हर सोमवार ॐ नमः शिवाय का जाप करना चाहिए
- अगर आपकी शादी मे बधाए आ रही है तो आप हर रोज 108 बार ॐ नमः शिवाय का जाप करे लेकिन ध्यान रहे यह जाप रुद्राक्ष की माला लेकर करना है
- अगर किसी परिवार के लोग लड़की के घर लड़की को देखने आए तो लड़की को लाल कलर का कपड़ा पहनना चाहिए इससे सकरात्मक प्रभाव बनता है
- जो बालक और बालिकाए शादी के लिए योग्य है उन्हे चाहिए की न्यू कपड़े पहनने चाहिए
- अगर लड़के के विवाह मे देरी हो रही है या प्रेम विवाह मे अड़चन आ रही है तो लड़के को शीघ्र विवाह के लिए श्रीकृष्ण के मंत्र का जाप 108 बार करना चाहिए
श्रीकृष्ण मंत्र -“क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा।”
- अगर किसी लड़की को विवाह नहीं हो प रहा है तो लड़की को चाहिए जब किसी शादी मे जाए तो जब दुल्हन को मेहंदी लगाई जाए तो उस दुल्हन से थोड़ी मेहंदी अपने हाथो पर भी रचवा ले |इससे विवाह का मार्ग शीघ्र प्रशस्त होता है
- पूर्णिमा को वट वृक्ष की 108 बार चक्कर लगाने से शादी मे जो बांधा बन रही होती है वह खत्म हो जाती है
- विवाह योग्य स्त्री या पुरुष को अपने शरीर पर कोई भी एक पीला वस्त्र जरूर धरण करना चाहिए
👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे