इन सिक्कों की कीमत "करोड़ों" मे है जो आपको बना देंगे मालामाल
पुराने सिक्कों की कीमत या ऑनलाइन खरीदना बेचना हो तो आप ऐसे पता कर सकते है ! बहूत सी ऐसी वेबसाईट पर old coin selling की जाती है ! और उनकी value लाखो मे
लेकिन क्या आपको पता है पुराने और यूनीक सिक्कों का संग्रह ( खरीदने ) करने वाले ऐसे सिक्कों के लिए करोड़ों रुपए देने के लिए तैयार रहते हैं। ज्यादातर लोगों को इन पुराने सिक्कों [ Indian Old Coin Selling Price ] की वैल्यू के बारे में पता नहीं होता और वह इसे कबाड़ समझते हैं। जबकि इन सिक्कों को ऑक्शन वेबसाइट या विदेशी क्वाइन मार्केट में बेचने पर लाखों रुपए मिल सकते हैं। तो चलिये जानते है कुछ ऐसे पुराने सिक्कों के बारे मे जिनकी कीमत लाखो - करोड़ों मे है
इन सिक्कों की कीमत "करोड़ों" मे है
100 रुपए का पुराना सिक्का बिका 4 लाख रुपए में
- भारत सरकार द्वारा सन 1981 में 100, 150 रुपए के चांदी के सिक्के जारी किए थे।
- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बाद में यह सिक्के बनाने बंद कर दिए।
- क्वाइन कलेक्टर ऐसे सिक्कों के लिए 40,000 रुपए से 4 लाख रुपए तक देने के लिए तैयार हैं।
- यह सिक्के बजार मे बहूत ही कम है तो अगर आपके ऐसे सिक्के है तो इन सिक्कों को आप सही जगह बेचकर लाखो रुपए कमाई कर सकते ही !
- आलोक गोयल नाम के एक क्वाइन कलेक्टर ने भारत सरकार के 100 रुपए का चांदी का सिक्का अभी हाल में ही 4 लाख रुपए में बेचा है
6 लाख रुपए में बिका आजादी से पहले का सिक्का
- ब्रिटिश इंडिया का साल 1939 का सिक्का 6.50 लाख रुपए में बिका।
- कोलकाता के एक परिवार के पास ये सिक्का था, जो उनके दादाजी ने लंदन से खरीदा था।
- ये सिक्का रेयर था और अब इस कैटेगरी के 10 से 12 क्वाइन ही बचे हैं।
- ये सिक्का अब भारत में देखने को नहीं मिलता। इस सिक्के को लंदन के क्वाइन मार्केट में 6.50 लाख रुपए में बेचा गया।
- कुछ साल पहले हांगकांग के क्वाइन मार्केट में इसी क्वाइन की बोली 8 लाख रुपए लगी थी
- सबसे रेयर सिक्का राम और सीता की इमेज वाला है, जिसे मुगल बादशाह अकबर ने बनाया था।
- ये चार ग्राम गोल्ड में बना है।
- विश्व में ऐसे सिर्फ दो सिक्के बचे हैं।
- इसमें से एक न्यूयार्क के एक क्वाइन कलेक्टर के पास है और दूसरा वियना के म्यूजियम में है।
- ये सिक्का 2 करोड़ रुपए में बिका था।
- दूसरा सिक्का मुगल राजा जहांगीर का था, जिसे उन्होंने साउदी अरब के राजा को गिफ्ट किया था।
- ये सिक्का साल 1988 में लदंन में 80 करोड़ रुपए में बिका था।
चीन-यूरोप में हैं पुराने सिक्कों के लिए बड़े बाजार
- यूरोपीय देशों, एशियाई देशों और चीन में पुराने सिक्कों को बेचने का बड़ा बाजार है।
- हांगकांग, चीन में बीजिंग, गुआनझाओ की क्वाइन और स्टैंप मार्केट सबसे अधिक फेमस है।
- इन क्वाइन मार्केट में बिडिंग लाखों रुपए तक चली जाती है।
- भारत के लिए यह कॉन्सेप्ट अभी भी नया है।
- यहां कोई क्वाइन मार्केंट नहीं हैं, जहां इन पुराने और रेयर सिक्कों को खरीदा या बेचा जा सके।
- इंडिया में पुराने सिक्कों के कलेक्टर को भी कई बार इनकी सही वैल्यू नहीं पता होती।
👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे