सोलर बिजनेस 20 हजार रुपए में कैसे शुरू करे
सोलर बिजनेस 20 हजार रुपए से शुरू करें जाने कैसे यह बिजनस बहुत फायदे वाला है सोलर बिजनेस 20 हजार रुपए में कैसे शुरू करे सोलर एजेंसी रजिस्ट्रेशन कैसे ?
अगर आप सोलर बिज़नस शुरू करने के बारे मे सोच रहे है तो आप बड़ी कंपनीयो के साथ मिलकर 20 हजार रुपए से 55 हजार मे शुरू कर सकते है ईसके लिए आपको कंपनीयो से फ्रेंचाइजी लेनी होगी आगे जाने सोलर बिजनेस 20 हजार रुपए से शुरू करें जाने कैसे ?
सोलर बिजनेस 20 हजार रुपए में कैसे शुरू करे ?
अगर आप सोलर पैनल का बिज़नस शुरू करना चाहते है तो आपको 20 से 30 हजार खर्च करना होगा इतना खर्च करके आप किसी भी बड़ी कंपनी से फ्रेंचाइजी प्राप्त कर सकते है देश भर मे सोलर प्लांट इंस्टॉलेशन एंड कमीशनिंग कंपनी भारत सोलर एनर्जी द्वारा देश भर में फ्रेंचाइजी दी जा रही है सोलर पैनल फ्रेंचाइजी के लिए आपसे अलग अलग चार्ज लिया जाता है जैसे अगर आप टाउन में फ्रेंचाइजी लेने वालों को 20 हजार रुपए, टियर थ्री सिटी में 25 हजार रुपए, टियर टू सिटी में 28 हजार रुपए और टियर वन सिटी में 32 हजार रुपए देने होंगे। आप फ्रेंचाइजी लेकर केवल 150 वर्ग फुट जगह पर अपना ऑफिस खोल सकते हैं कंपनी की ओर से ट्रेनिंग भी दी जाती है, जिसके लिए अलग से चार्ज लिया जाता है
सोलर प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनियां देश भर में डीलर्स बना रही हैं इसके लिए अलग अलग स्कीम्स चलाई जा रही हैं। आप दो लाख रुपए इंवेस्टमेंट करके सोलर डीलरशिप ले सकते हैं। सु-कैम के मुताबिक, डीलरशिप लेने के लिए आपके पास सेल्स और टैक्निकल टीम होनी चाहिए। कंपनी मार्केटिंग एवं ट्रेनिंग सपोर्ट देगी वहीं, भारत सोलर एनर्जी द्वारा 50 हजार रुपए लेकर डीलरशिप दी जाती है, लेकिन कंपनी का कहना है कि डीलरशिप के लिए डीलर को कम से कम 2 लाख रुपए की पहली बिलिंग करानी होगी। यानी कि पहली बार कम से कम 2 लाख रुपए का सामान लेना होगा अगर आप सोलर बिज़नस शुरू करते है तो आप 1 से 2 लाख हर महीने की कमाई कर सकते है
👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे