सनी लियॉन बायोग्राफी इन हिंदी movie

सनी लियॉन बायोग्राफी इन हिंदी movie सनी लियॉन बिज़नेस सनी लियोन हाइट सनी लियोन इन family सनी देओल का जन्म कब हुआ

    sunny leone biography wiki hindi सनी लियोन को आखिर कौन नहीं जानता होगा लेकिन क्या सनी लियोन का पूरा बायोग्राफी इन हिन्दी सनी लियोन एक ऐसा नाम है जिसे सुनते ही आपके माइंड मे कुछ हलचल सी हो जाती होगी क्योकि यह नाम हर एक नौजवान के जबान पर कभी न कभी आ ही जाता होगा | सभी लियोन का असली और पूरा नाम करनजीत कौर वोहरा उर्फ सनी लियोन है यह इंडो-कनाडियन, अमेरिकन अभिनेत्री, व्‍यवसायी और पूर्व पॉर्न फिल्‍मों की अभिनेत्री रह चुकी है 

    sunny leone biography wiki hindi


    सनी लियोन के हिन्दी फिल्मों मे आने से पहले कई तरह के झमेलो का सामना करना पड़ा | ऐसा उनके बैकग्राउंड के कारण हुआ | सनी लियोन का बैकग्राउंड क्या था यह सब आप तो जानते ही है | इसलिए भारत जैसे देश मे भावनाओ का आहत होना सामन्य सा था | खैर, इंडस्‍टी से भी कई लोगों की तरफ से उनके खिलाफ विरोध के स्‍वर उठे लेकिन आखिरकार उन्‍हें भट्ट कैंप के साथ हिन्‍दी फिल्‍मों में ब्रेक मिलाा उन्‍हें पहली बार जब बिग बॉस के घर में महेश भट्ट ने देखा तो तभी उन्‍हें अपनी फिल्‍म में कास्‍ट करने का ऑफर दे दिया

    सनी लियॉन बायोग्राफी इन हिंदी movie

    • सनी लियोन का पूरा नाम करनजीत कौर वोहरा उर्फ सनी लियोन .
    • सनी का जन्‍म सार्निया, ओंटेरियो, कनाडा में एक सिख पंजाबी परिवार में हुआ था .
    • सनी लियोन के पिता का जन्‍म तिब्‍बत में हुआ, बाद में वे दिल्‍ली में रहने लगे थे वहीं उनकी मां हिमाचल प्रदेश की है .
    • सनी की पढ़ाई उनके परिवार ने कैथलिक स्‍कूल में कराया, ऐसा इसलिए हुआ क्‍योंकि वे सोचते थे कि पब्लिक स्‍कूल में जाना सनी के लिए सुरक्षित नहीं है .
    • सनी ने डेनियल वेबर से शादी की है जो उनके पति है .
    • हिन्‍दी फिल्‍मों में उनके करियर की शुरूआत फिल्‍म 'जिस्‍म 2' से हुई थी जिसको आलोच‍कों की तो कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली लेकिन फिल्‍म ने ठीकठाक कमाई कर ली .
    • सनी लियोन की प्रसिद्ध फिल्‍में- जिस्‍म 2, जैकपॉट, रागिनी एमएमएस 2,  एक पहेली लीला जैसी फिल्‍मों में वे अपनी पुरानी छवि की छाप छोड़ चुकी हैं और दर्शकों ने भी इसे काफी पसंद किया है | आलम यह था कि लोग इन फिल्‍मों को सिर्फ सनी लियोन के नाम पर देखने गए । 

    👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे

    Iklan Atas Artikel

    Iklan Tengah Artikel 1

    Iklan Tengah Artikel 2

    Iklan Bawah Artikel