टिन नंबर क्या होता है कैसे प्राप्त करें अप्लाई रजिस्ट्रेशन | TIN Number Details

टिन नंबर क्या होता है कैसे प्राप्त करें अप्लाई रजिस्ट्रेशन TIN Number Details टिन नंबर प्राप्‍त करने के लिए ये डॉक्यूमेंट जरुरी हैं TIN number search

TIN Number : एक तरह का यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर होता है और टिन नंबर का प्रयोग वैट कानून के तहत किसी बिज़नस या डीलर की पहचान के लिए किया जाता है अगर आपको टैक्स की जानकारी लेना चाहते है तो आप टिन नंबर की सहायता से टैक्स के बारे मे पूरी जानकारी आसानी से प्राप्त करने है. टिन नंबर मे पूरे 11 अंक होते है. टिन नंबर क्या होता है इसके बारे में जानकरी आपको प्राप्त हो गई.

टिन नंबर प्राप्‍त करने के लिए ये डॉक्यूमेंट जरुरी हैं:

  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बिजनेस प्रूफ आईडी
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • रिफ्रेंस ऑफ सेक्‍योरिटी
अगर आप बिज़नस के लिए TIN Number प्राप्त करना चाहते है तो आपके पास उपरोक्त डोक्यूमेंट होने जरूरी है अगर आपके पास सभी document है तो आप online tin number registration कर सकते है ।  


TIN Number Details

टिन नंबर के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

  • टिन नंबर के लिए आपको सबसे पहले राज्य सरकार की कमर्शियल टैक्स विभाग वैबसाइट पर जाए
  • टिन नंबर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपने बिज़नस के बारे मे जानकारी देनी होगी
  • जानकारी देने के बाद टैक्स विभाग की वेबसाइट से ही टिन नंबर प्राप्त हो जाएगा
  • आपको टिन नंबर निशुल्क प्राप्त होता है मतलब आपको शुल्क नहीं देना पड़ेगा लेकिन आपको सुरक्षा पूंजी जमा करना होगा ।
  • आज के समय मे जीएसटी आ चुकी है और टिन नंबर की जगह GST का प्रयोग हो रहा है 
  • राज्‍य सरकार द्वारा वस्‍तुओं के क्रय-विक्रय पर वैट या सेल्‍स टैक्‍स लगाया जाता है। जिसके लिए टिन नंबर की आवश्‍यकता होती है ।