क्षेत्रफल की दृष्टि से यूपी का सबसे छोटा जिला

क्षेत्रफल की दृष्टि से यूपी का सबसे छोटा जिला भदोही का क्षेत्रफल विश्व का सबसे बड़ा जिला यूपी का सबसे बड़ा शहर
यूपी का सबसे छोटा जिला कौन सा है क्या नाम है तो बता रहे है यूपी का सबसे छोटा जिला का नाम क्या है आगे जाने क्षेत्रफल की दृष्टि से यूपी का सबसे छोटा जिला

UP ka sabse chota jila

क्षेत्रफल की दृष्टि से यूपी का सबसे छोटा जिला

यूपी यानि उत्तर प्रदेश के सबसे छोटे जिले का नाम "भदोही" है ? इस जिले की खाश बात यह की संत रविदास नगर के नाम से भी इस जिले को पुकारा जाता है ? यह जिला पहले वाराणसी मे आता था लेकिन 30 जून 1994 को इसे वाराणसी से अलग किया गया फिर इसे यूपी के 65वे जिले मे शामिल कर लिया गया इलाहाबाद और वाराणसी के बीच भदोही जिला आता है इसका मुख्यालय ज्ञानपुर है इस जिले का क्षेत्रफल 1.99 KM है

आपको जानकार हैरानी हो सकती है लेकिन यह सच है की विश्व प्रसिद्ध कालीन भदोही की मानी जाती है इस जिले से 40% कालीन जर्मनी को आयात किया जाता है

कालीन बनाने के लिए यहां पर कच्चा माल पैदा नहीं होता फिर भी कुशल श्रम की उपलब्धता के बल यह जिला विश्वबाजार में अपनी छाप छोड़ता है। इस जिले में कुल 3 तहसीलें हैं जिनका नाम भदोही, औराई, ज्ञानपुर है। साथ ही इसमे 6 मंडल है। जबकि ग्रामों की कुल संख्या 1076 है और 489 ग्राम पंचायत है

इसी के सवाल आपके मन मे है तो हमे लिखे हम जल्दी ही आपको पूरी जानकारी के साथ उत्तर देंगे यह सवाल यूपी का सबसे छोटा जिला का नाम क्या है ? पुष्पेन्द्र सिंह ने पूछा था ?