वर्चुअल एड्रेस क्या होता है How to get VPA in BHIM

Virtual Payment Address क्या है VPA meaning in hindi vpa क्या है vpa full form क्या होता है अगर नहीं तो आपको Virtual Payment Address के बारे मे
How to get VPA in BHIM: क्या आप जानना चाहते है वर्चुअल एड्रेस क्या होता है अगर नहीं तो आगे जाने वर्चुअल एड्रेस के बारे मे जानकारी VPA Full form Virtual Payment Address. अगर आप किसी को नगद पैसे दिए बिना भुगतान करना चाहते है तो आपको उस सख्श के खाते नंबर की जरूरत पड़ेगी और बैंक नमबर के साथ साथ आपको आईएफएससी कोड की भी जरूरत पड़ेगी आप कह सकते है बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड पैसे भुगतान करने के लिए एक एड्रैस है.
कुछ समय पहले हम किसी को पैसे का भुगतान करने के लिए बैंक एकाउंट और आईएफएससी कोड उससे लेते थे लेकिन यह तरीका धोखेबाज को मदद कर सकता है क्योकि धोखेबाज को सीधे आपके खाते की विवरण मिल जाता है और धोखेबाज इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है तो अगर आपको अपने खाते का विवरण धोखेबाज की नजर से बचाना हो तो वर्चुअल एड्रेस आपकी मदद कर सकता है


Virtual Payment Address

वर्चुअल एड्रेस क्या होता है ?

वर्चुअल एड्रेस एक एड्रैस होता है जोकि हम बैंक अकाउंट एड्रैस की जगह इस्तेमाल कर सकते है और यह एड्रैस अत्यधिक सुरक्षित है आप वर्चुअल एड्रेस मनचाहा बना सकते है और खुद ही इसे आप बदल भी सकते है लेकिन यह करने के लिए आपको पहले वर्चुअल एड्रेस को अपने बैंक के खाते से जोडना होगा और यह आपका acutual payment Address नहीं है लेकिन यह VPA आपके Payment Address की तरह ही कार्य करता है | वर्चुअल एड्रेस आपकी इमेल आईडी की तरह होती है जैसे Shalu@icici, Rajan@hdfc, 9532109935@upi

वर्चुअल एड्रेस कैसे प्राप्त करे ?


वर्चुअल एड्रेस UPI Payment System का एक हिस्सा है तो आपको वर्चुअल एड्रेस पाने के लिए UPI App का इस्तेमाल करना होगा जिसके लिए प्ले स्टोर से आप एप डाउनलोड कर सकते है और Download करने के बाद आपको अपने Bank Account को UPI App से Connect करना होगा तो ऐसा करने के लिए आपको उस मोबाइल नंबर का प्रयोग करना होगा जो आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ हो फिर आप VPA पाने के लिए UPI App का इस्तेमाल करे
  • सबसे पहले आपको UPI App Play Stor से Install करना होगा
  • आपके बैंक अकाउंट से जो मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है उसी फोन मे UPI App का प्रयोग करे
  • अब आप UPI App को खोले और मोबाइल वेरिफिकेशन करे यह प्रक्रिया पूरा होने के बाद आपको सत्यापन के दूसरे माध्यम Grid Security Answer या कोई अन्य प्रमाणीकरण से गुजरना पड़ेगा
  • प्रमाणीकरण के बाद आप अपने दिए गए खाते के लिए एक VPA बना सकते है
  • एक ईमेल एड्रैस की तरह आप अपनी पसंद का VPA चुन सकते है | और उपलब्धता की जाँच कर सकते है VPA का इस्तेमाल आप किसी अन्य UPI Application उपयोगकर्ता से पैसा प्राप्त करने के लिए कर सकते है

VPA के नियम
  • आपके पास कई Virtual Payment Address हो सकता है |
  • आप अपनी इच्छा अनुसार इसे बदल सकते है |
  • आप एक VPA के साथ कई खातो को जोड़ सकते है लेकिन आपको Defualt के रूप मे एक खाता निर्धारित करना होगा |
वर्चुअल एड्रेस के लाभ
  • आप इसका प्रयोग करके धन प्राप्त कर सकते है |
  • आप इसका प्रयोग करके पैसे Transfer कर सकते है |
  • आपको धन प्राप्त करने के लिए बैंक नंबर देने की जरूरत नहीं पड़ेगी |
  • VPA को याद करना आसान है |
  • आप अपनी मनपसंद VPA प्राप्त कर सकते है |
  • सुरक्षा के लिए आप इसे जब चाहे बादल सकते है |
वर्चुअल एड्रेस के बारे मे अधिक जानकारी के लिए आप हमे कमेन्ट के माध्यम से पुंछ सकते है कोई भी समस्या या VPA के बारे मे जानने के लिए कमेन्ट करे