शुभ विवाह मुहूर्त कैसे निकाले निकालने की विधि

शुभ विवाह मुहूर्त कैसे निकाले निकालने की विधि 2021 विवाह मुहूर्त लिस्ट राशि के अनुसार मुहूर्त ऑनलाइन विवाह मुहूर्त पंचांग 2019 विवाह मुहूर्त

    शुभ विवाह के लिए मुहूर्त निकाला जाता है जिसके लिए लोग अपने घरो पर पंडित जी को बुलाते है और शादी का शुभ मुहूर्त निकालना पंडित जी की ज़िम्मेदारी होती है लेकिन शादी या विवाह की तारीख की ज़िम्मेदारी आप बिना किसी पंडित के खुद ही निकाल सकते है विवाह की शुभ तारीख निकालना हो तो उसके लिए वर वधू की जन्म कुंडली मिलाई जाती है और देखा जाता है कौन सी राशि वर वधू की समान है आगे जाने शुभ विवाह मुहूर्त कैसे निकाले देखे ?

    vivah muhurt kaise nikale

    शुभ विवाह मुहूर्त कैसे निकाले ?

    • दूल्हा दुल्हन का जन्म जिस चंद्र नक्षत्र मे हुआ है उस नक्षत्र के चरण मे आने वाले अक्षर को भी विवाह की तारीख को निकालने या ज्ञात करने मे प्रयोग किया जाता है |
    • विवाह की तारीख हमेशा दूल्हा दुल्हन की कुंडली मे मिलान करने के बाद ही निकाला जाता है |
    • विवाह के मुहूर्त के लिए समय का निधारण किया जाता है वह वर-कन्या की राशियो मे शादी की एक समान तारीख को शादी मुहूर्त के लिए लिया जाता है |
    • वर और कन्या की कुंडलियों का मिलान जब कर लिया जाता है तो उसके बाद वर वधू की राशि मे जो तारीख समान होती है | उसे ही विवाह का शुभ मुहूर्त माना जाता है |
    तो इस तरह से शादी की मुहूर्त निकाला जाता है यदि कोई प्रश्न हो तो पूछे शादी विवाह मुहूर्त के बारे मे जानना है तो सवाल करे जैसे - कब होगी शादी, शादी की तारीख निकालना इत्यादी

    👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे

    Iklan Atas Artikel

    Iklan Tengah Artikel 1

    Iklan Tengah Artikel 2

    Iklan Bawah Artikel