वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे voter id card download

Voter id क्या है apply Voter ID Card Online, वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन Apply कैसे करे ? voter id ke liye documents क्या चाहिए
voter id card download: यह सवाल वह लोग पुंछते है जो अभी तक वोटर आईडी कार्ड नहीं ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर पाये है. ऐसे मे आगे जाने वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे वोटर आईडी कार्ड के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

voter id card download

वोटर आईडी कार्ड क्या होता है हिंदी में ?

किसी भी देश मे अपनी खुद की पहचान बताने के लिए कुछ document बनाए गये होते है ! जिसकी हेल्प से ये पता चल जाता है की आप इस देश के रहने वाले है हमारे इंडिया मे आधर कार्ड और वोटिंग कार्ड , यह दो सबसे महत्पूर्ण डॉक्यूमेंट है, जिसका प्रयोग हम जरूरत पड़ने पर करते है - जैसे की बैंक मे खाता खुलवाने वोटर आईडी कार्ड आप दो तरीके से बना सकते है 
  • ऑफलाइन वोटर कार्ड बनता है
  • ऑनलाइन भी बनाया जा सकता है 
ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आपके पास यह डॉक्यूमेंट होना बहूत ही जरूरी है ऑनलाइन वोटरकार्ड बनवाने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट को अपलोड करना पड़ता है इसलिए हमे वह document scan करके अपलोड करने होते है
  • पासपोर्ट साइज़ स्केनिंग फोटो कलर फोटो
  • एड्रेस प्रूफ की स्केनिंग कॉपी राशनकार्ड, बिजली बिल 
  • Identity Proof की स्केनिंग कॉपी पेन कार्ड

वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?

  • सबसे पहले आप National Voter Service Portal की वेबसाइट पर जाइये
  • वैबसाइट पर जाकर आपको Apply Online For registration of new voter पर क्लिक करे. 
  • अब आपके सामने एक फ़ार्म खुलेगा तो आप फ़ार्म मे अपनी सारी डिटेल्स सही सही भरदें.
  • फॉर्म हिन्दी मे है इसलिए आपको आसानी से  समझ में आ जाएगा. 
  • हमने नीचे कुछ जानकारी दी है जहाँ पर आपको दिक्कत आ सकती है सबसे ऊपर अपने प्रदेश को चुने उसके आगे आपका parliamentary/assembly विभाग सेलेक्ट करे
  • Applicant details मे अपनी details भर दें जैसे - आपका नाम , जन्मतिथि, धर्म, जन्म स्थान आदि
  • Particulars of place of present ordinary Residence (Full address) इसमे आपको पूरा एड्रेस देना है और साथ मे मोबाइल नम्बर और ईमैल आईडी भी भरना है
  • स्टेप 5 Details of member(s) of applicant's family already included in the current electoral roll of the Constituency यहाँ आपको अपने रिश्तेदार के बारे मे information भरनी है ! जैसे की रिश्तेदार का नाम उसके साथ आपका रिश्ता क्या है ? वोटिंग कार्ड की जानकारी आदि !


voter id card download
  •  Upload Supporting Document: इसमे आपको मैने जो ऊपर document बताए थे वह upload करना है
voter id card download

  • Declaration: जिस तारीख को आप फ़ार्म भर रहे है वो तारीख और जगह चुने और फ़िरसेव पर क्लिक करके सबमिट पर क्लिक कर दीजिए फार्म भरने के बाद आपके मोबाइल और ईमैल आईडी पर एक कोड आएगा जिसकी मदद से हम आगे अपने वोटर आईडी कार्ड को ट्रेस कर सकते है