ओजोन परत क्या है इन हिंदी OZONE PARAT KYA HAI

ओजोन परत क्या है इन हिंदी OZONE PARAT KYA HAI ओजोन परत की मोटाई कितनी है ओजोन परत का क्या महत्व है ओजोन परत का क्षरण के कारण ओजोन परत PDF
OZONE PARAT KYA HAI ओजोन परत क्या है इन हिंदी 

ओजोन परत क्या है की जानकारी से पहले आपको बता दे संयुक्त राष्ट्र की इस साल की थीम है -" सूर्य की छाया मे रहने वाले हर जीव की रक्षा करना" ओज़ोन परत के क्षरण को रोकने के लिए 1987 मे जो संधि की गई थी जिसे मांत्रियल प्रोटोकाल कहते है

इसके तहबध्य तरीके से उनका उत्सर्जन रोकना था जो ओज़ोन परत को नुकसान पहुचा रहे है आज पृथ्वी का सुरक्षा कवच खतरे मे है | ओज़ोन गैस का एक छीना सा आवरण है

ओजोन परत क्या है इन हिंदी OZONE PARAT KYA HAI

ओजोन परत क्या है इन हिंदी

ओजोन परत क्या है इन हिंदी OZONE PARAT KYA HAI :

OZONE PARAT यह पृथ्वी के धरातल से 20 - 30 KM की ऊंचाई पर होता है और सूर्य की हानिकारक पराबैगनी किरणों को पृथ्वी पर आने से रोकता है इससे धरती पर जीवन सुरक्षीत रहता है ओज़ोन ऑक्सीज़न के तीन परमाणुओ का यौगिक है
  • ओजोन छिद्र क्या है कैसे यह छिद्र हमारी पृथ्वी को नुकसान पहुचा रहा है
  • ऐसे मे ओजोन डे पर पृथ्वी की सुरक्षा करना जरूरी है
  • इसलिए पूरी दुनिया मे ओज़ोन डे संरक्षण दिवस मनाया जा रहा है
  • सर्वप्रथम ओजोन छिद्र 1985 में किस क्षेत्र में देखा गया था
ओजोन परत में छिद्र का कारण है

ओज़ोन परत को बचाने के हाइड्रोक्लोरोफ़्लोरोकार्बन जैसे पदार्थो से उसकी रक्षा करनी होगी यह ग्रीन हाउस गैस ओज़ोन परत को हानी पाहुचाती है

एसी फ्रिज मे यह खतरनाक गैसे पाई जाती है इसके अलावा सुपरसोनिक जेट विमानो निकालने वाली नाइट्रोजन आक्साइड भी ओज़ोन परत को नुकसान पाहुचाती है

ओज़ोन परत को बचाने के लिए जरूरी है कि हम इको फ्रेंडली चीजों का प्रयोग करे और अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाए जिससे हम ओज़ोन परत को हो रहे नुकसान को रोक सके

ओजोन परत में छिद्र का कारण कौन सी गैस है

ओजोन परत में छिद्र (OZONE HOLE) का प्रमुख कारण क्लोरोफ्लोरोकार्बन (CFC) और हाइड्रोक्लोरोफ्लोरोकार्बन (HCFC) जैसी गैसेस हैं। इन गैसों का विशेष रूप से ओजोन परत पर नकरारात्मक प्रभाव होता है और यह छिद्र का कारण बनता है।

जब ये गैसेस ऊपरी वायुमंडल में पहुंचती हैं, तो वहां के ओजोन के मॉलेक्यूल्स को बिगाड़ती हैं, जिससे ओजोन परत में छिद्र बनता है और यह कमजोर हो जाती है।

यह छिद्र अधिकतम तूफानों की तरह विस्फोटित नहीं होता है, लेकिन यह सूरज की हानि को बढ़ावा देता है और धरती को खतरे में डालता है, क्योंकि ओजोन परत सूरज की हानि से हमें सुरक्षा प्रदान करती है, जिससे हमें खतरनाक उल्टी धूप की रोशनी से बचाती है।

संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय ओजोन संरक्षण कार्यक्रम (Montreal Protocol) के तहत, CFC और HCFC जैसे ओजोन-क्षारक गैसों की उत्पादन और उपयोग को नियंत्रित किया जा रहा है, ताकि ओजोन परत की सुरक्षा बढ़ाई जा सके।

ओज़ोन परत मे छिद्र से खतरे

ओजोन परत में छिद्र का कारण कौन सी गैस है - ओज़ोन परत मे छिद्र से खतरे
अगर ओज़ोन परत मे छिद्र हो जाता है तो पराबैगनी किरण जीव जंतुवों को नुकसान पाहुचाने लगती है कैंसर और त्वचा संबन्धित रोग बढ्ने लगते है | मानव समय से पहले बूढ़ा होने लगता है, आंखे विकार होने लगती है 

पेड़ पोधे से लेकर जलिव जीवो तक पर विपरीत प्रभाव पड़ता है फसलों से प्राप्त अनाज की मात्रा कम हो सकती है
साथ ही जलिव पौधे की वृद्धि धीमी पड़ जाती है

READ MORE