अमेजॉन क्या है what is amazon ?
आज की दुनिया में किसी भी व्यक्ति के पास समय नहीं है किसी से बात करने के लिए और ऐसे में मार्केट में जाकर शोपिंग करना बहुत समय बर्बाद करने वाला होता है इसलिए इस समय के बचत के लिए ऑनलाइन शॉप ओपन किया गया है तो आपको कुछ भी अगर खरीदना हो तो आप अमेजॉन वेबसाइट से घर बैठे खरीद सकते है. अब आपको समझ में आ चुका होगा की अमेजॉन क्या है ? अमेजन एक ऑनलाइन वेबसाइट है जहा से हम आप या कोई भी घर बैठे अपने इच्छाअनुसार कुछ भी प्रयोग करने वाली वस्तु आसानी से घर मगाया जा सकता है इसके लिए बस आपको उस सामान की कीमत चुकानी होती है.
आज के समय में बहुत से ऑनलाइन शॉप खुल चुके है क्योकि यह एक बढ़िया बिजनस प्लान माना जाता है. इसी को देखते हुए आज के समय में बहुत से ऑनलाइन शोपिंग वेबसाइट इन्टरनेट पर बनते जा रहे है.
आज के समय में बहुत से ऑनलाइन शॉप खुल चुके है क्योकि यह एक बढ़िया बिजनस प्लान माना जाता है. इसी को देखते हुए आज के समय में बहुत से ऑनलाइन शोपिंग वेबसाइट इन्टरनेट पर बनते जा रहे है.
अमेजन दुनिया का सबसे बड़ा ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस और क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म है जिसे राजस्व और बाजार पूंजीकरण से मापा जाता है. Amazon.com की स्थापना जेफ बेजोस ने 5 जुलाई 1994 को की थी और एक ऑनलाइन बुकस्टोर के रूप में शुरू किया था, लेकिन बाद में वीडियो डाउनलोड / स्ट्रीमिंग, एमपी 3 डाउनलोड / स्ट्रीमिंग, ऑडियोबुक डाउनलोड / स्ट्रीमिंग, सॉफ्टवेयर, वीडियो गेम, इलेक्ट्रॉनिक्स, परिधान, फर्नीचर बेचने के लिए विस्तारित किया गया। , भोजन, खिलौने और गहने
अमेजॉन डॉट कॉम के उत्पाद और सेवाएं
- अमेज़ॅन फ्रेश
- अमेजॉन प्राइम
- अमेज़न वेब सेवाएँ
- एलेक्सा
- ऐप स्टोर
- अमेज़न ड्राइव
- फायर टीवी
- वीडियो
- किंडल स्टोर
- संगीत
- संगीत असीमित
- अमेज़न डिजिटल गेम स्टोर
- अमेज़ॅन स्टूडियो
- अमेज़ॅन वायरलेस
अमेजॉन प्राइम क्या है ?
दोस्तों जिस तरह से आप dth सर्विस जैसे - एयरटेल, टाटा स्काई के चैनल देखने के लिए हर महीने पैसो से dth का रिचार्ज करते है ठीक इसी तरह से आपको अमेजॉन प्राइम के लिए हर महीने के लिए सब्सक्राइबर शुल्क देना होता है. जब आप एक बार ऐसा कर देते है तो आपको एक महीने तक बिलकुल फ्री में मूवी, गाने फ्री में देख सकते है.