मोबाईल से लैपटॉप में वाईफाई कनेक्ट करने का तरीका
मोबाईल से लैपटॉप में वाईफाई कनेक्ट करने का तरीका वाईफाई कनेक्ट कैसे करें जिओ फोन से वाईफाई कनेक्ट कैसे करें इंटरनेट से कनेक्ट करें
मोबाईल का इन्टरनेट अगर आप अपने लैपटॉप में कनेक्ट करना चाहते है तो आपके पास कुछ जरुरी चीजे का होना बहुत जरुरी है और आगे हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे है . मोबाइल को लैपटॉप से कनेक्ट करने के लिए आपके पास स्मार्टफ़ोन इन्टरनेट कनेक्शन चीजे होना जरुरी है
आज के समय में जो भी स्मार्टफ़ोन आया रहे है वह सबसे बहुत सारे फ्यूचर के साथ लेस होते है और उन्ही में से एक फ्यूचर है मोबाईल इन्टरनेट को लैपटॉप से कनेक्ट करना है . मोबाईल से इन्टरनेट लैपटॉप में कनेक्ट करने के लिए आपके स्मार्टफ़ोन में हॉटस्पॉट का आप्शन होता है इसी की मदद से आप अपने फ़ोन इन्टरनेट को, मोबाइल इन्टरनेट को लैपटॉप से आसानी से कनेक्ट कर सकते
- सबसे पहले खुद के फ़ोन के सेट्टिंग में जाना है उसके बाद hotspot के आप्शन को चुनना है .
- अब आप हॉटस्पॉट को ऑन करके छोड़ दे
- अब आप अपने लैपटॉप के wifi को on करे इसके लिए आप F12 को क्लिक करे
- अब आपको wifi के icon को लैपटॉप में क्लिक करना है जो right side में नीचे होता है .
- अब आपको आपके फ़ोन का network आपको लैपटॉप में दिखाया जा रहा होगा साथ ही आपको कनेक्ट का आप्शन भी दिख रहा होगा
- अब आप कनेक्ट के आप्शन पर क्लिक करे इस तरह से आपका मोबाईल से इन्टरनेट लैपटॉप में कनेक्ट हो जाएगा
- अगर आपने फ़ोन इन्टरनेट में पासवर्ड डाला है तो आपसे लैपटॉप में कनेक्ट क्लिक करते ही पासवर्ड माँगा जायेगा तो आप अपने फ़ोन में पासवर्ड जो लिखा है ठीक वही लैपटॉप में लिखे और दुबारा कनेक्ट पर क्लिक करे
इस तरह से आप अपने मोबाइल इन्टरनेट को pc या लैपटॉप से कनेक्ट करके इन्टरनेट का मजा ले सकते है .
👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे