जीन्स की चैन पर YKK क्यों लिखा होता है

जींस या पैंट की चेन मे YKK क्यू लिखा होता है और इसका क्या मतलब है? कभी सोचा है अगर नहीं तो जाने जींस चेन की खोज किसने किया
जब भी इंसान अकेला होता है तो उसके मन मे कई प्रकार के विचार आते है या फिर कुछ ना कुछ सोचता रहता है और आप भी अपने खाली समय मे कुछ ना कुछ सोचते होंगे लेकिन क्या आपने यह सोचा है की आखिर जींस या पैंट की चेन मे YKK क्यू लिखा होता है और इसका क्या मतलब है?

jins YKK kyo

जीन्स की चैन पर YKK क्यों लिखा होता है ?

  • YKK का पूरा नाम Yoshida Kabushikigaisha है
  • यह दुनिया की सबसे पहली जिप निर्माता कम्पनी है 
  • एक आंकलन के हिसाब से दुनियाभर की आधी से ज्यादा जिप यही बनी हुई है और यह 71 देशो मे मौजूद है
  • साल 1934 मे टोक्यो के एक व्यापारी Tadao Yoshida ने जिप का आविष्कार किया था
  • किसी बड़ी खोज पर ध्यान न देते हुए इस छोटी सी खोज ने अरबों लोगो की इज्जत बचा राखी है और लाखो लोगो के रोजगार का जरिया है
  • चैन के अलावा YKK कपड़ो और बैग मे लगने वाले और भी उत्पाद बनाती है
  • इस कंपनी का सबसे बड़ा प्लांट अमेरिका के जॉर्जिया में है, जहां हर रोज 70 लाख जिप बनती हैं।चेन के अलावा YKK कपड़ों और बैग में लगने वाले और भी उत्पाद बनाती है। तो थी न ये कमाल की जानकारी