चेहरे से पिंपल्स हटाने के घरेलू उपाय इलाज face par pimples ka ilaj in hindi
pimples ka dawa pimples ko kaise thik kare pimple ke upay in hindi pimple kaise mitaye face pimples ka ilaj in hindi face pe pimples ka ilaj in hindi.
face par pimples ka ilaj in hindi - अगर आप पिम्पल की वजह से परेशान है तो आज जाने कैसे दूर करे पिम्पल्स, चेहरे से पिंपल्स हटाने के घरेलू उपाय इलाज दवा के बारे में जानकरी हिंदी में जाने.
अगर आपका चेहरा तैलीय है तो गर्मी के मौसम में पिम्पल तो हो जाता होगा क्योकि गर्मी के मौसम में त्वचा और अधिक तैलीय हो जाता है इस कारण से आपके चेहरे पर धुल इत्यादि चिपक जाते है और चेहरे पर धुल इत्यादि जैसी गंदगी जमा होने के कारण पिम्पल्स होने की परेशानी अधिक होती है तो आपको चेहरे से पिम्पल्स को जड़ से खत्म करने के लिए पिंपल्स हटाने के घरेलू उपाय इलाज दवा जरुर करना चाहिए.
पिंपल्स हटाने के घरेलू उपाय इन हिंदी
- सुबह में जब आप सो कर उठे तो सबसे पहले खाली पेट 1 से 2 गिलास गुनगुना पानी पीना शुरू करे
- रात में खाने के बाद तुरंत सोना नहीं चाहिए बल्कि खाने के बाद रात में टहलना चाहिए जिससे खाना आपने जो खाया है वह पच जाए
- कभी भी रात में भर पेट भोजन नहीं करना चाहिए बल्कि हल्का भोजन खाना चाहिए जैसे - दलिया, खिचड़ी, मुंग की दाल इत्यादि.
- रात में समय से खाना खाना चाहिए और समय से सोना चाहिए जिससे स्ट्रेस हार्मोन का सतुलन बना रहे.
- पानी का सेवन अधिक से अधिक करना चाहिए कम से कम 1 लीटर पानी जरुर पीना चाहिए
- बाज़ार से खाने के चीजे से परहेज करना चाहिए जैसे - समोसा, बर्गर, चाउमीन, आइसक्रीम इत्यादि
- इस तरह से रूटीन बना कर पिम्पल को दूर किया जा सकता है आगे जाने पिम्पल हटाने के लिए क्या इलाज और दवा करना चाहिए
चेहरे से पिंपल्स हटाने के घरेलू नुस्खे इन हिंदी
- अगर आप जामुन की गुठली का प्रयोग करे मतलब जामुन की गुठली को पीसकर आप अपने चेहरे पर लगाये तो आपका पिम्पल बहुत आसानी से ठीक हो जाएगा
- गुलाब जल का प्रयोग़ भी पिम्पल्स से छुटकारा दिला सकता है इसके लिए आप 100ml गुलाब जल, 50ml निम्बू रस, 20ml ग्लिसरीन, और 20 ml खीरे का जूस ले और इन सब का मिश्रण बनाये और एक साफ़ कांच की बोतल में इस मिश्रण को रखे. रात में सोने से पहले चेहरे को साफ़ पानी से धोकर मुलायम कपडे से चेहरा साफ़ करे फिर मिश्रण को चेहरे पर लगाकर रात भर के लिए छोड़ दे. सुबह में जब उठे तो साफ़ पानी से चेहरे को धो दे. इस नुस्खे को 3 हफ्ते करना चाहिए इस तरह से चेहरे के दाग धब्बे और पिम्पल्स भी ठीक हो जाता है
- आप चाहे तो नीम के पेड़ की छाल को पीसकर चेहरे पर लगा सकते है इस नुस्खे से भी पिम्पल बहुत ही आसानी से कम होना शुरू हो जाता है
- हल्दी अच्छे अच्छे रोगों को दूर करता है ऐसे में पिम्पल से छुटकारा पाने के लिए हल्दी और बेसन का उबटन बनाकर चहरे पर लागए
- जायफल और गाय का दूध का मिश्रण बनाकर लगाने से भी फायदा होता है तो आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते है.
डॉक्टर की सलाह पिम्पल के लिए
- अगर आपके चहरे पर बहुत अधिक और जटिल मात्रा में हो चुके है और नुस्खे अपनाने के बाद भी ठीक नहीं हो रहा है तो आपके चर्म रोग विशेषग़ की सलाह लेनी चाहिए जिससे आपको पिम्पल से छुटकारा मिल सकता है.
👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे