पीला पेशाब का घरेलू इलाज दवा हिंदी - Pila Peshab Ka Gharelu ilaj

पीला पेशाब का घरेलू इलाज दवा हिंदी - Pila Peshab Ka Gharelu ilaj in Hindi पेशाब पीला आने का क्या कारण है यूरिन कलर चार्ट इन हिंदी

पीला पेशाब का घरेलू इलाज दवा हिंदी Pila Peshab Ka Gharelu ilaj in Hindi: पेशाब का रंग पीला होना किसी समस्या का संकेत हो ऐसा नहीं है पिला पेशाब क्यों होता है और पेशाब का पीलापन दूर करने के उपाय इलाज क्या है (Pila peshab ka Gharelu ilaj) इसके बारे में जानकारी जरुरी है.

आपको बता दे पीला पेशाब होने के कई कारण हो सकते है इसलिए खुद डॉक्टर न बने और बिना वजह टेंशन न ले ऐसे बहुत से लोग है

Pila Peshab Ka Gharelu ilaj

  • जो पेशाब का पीला कलर देख डर जाते है
  • जबकि डरने वाली कोई बात नहीं होती है
  • चलिए जानते है पेशाब में पीलापन के कारण और घरेलु इलाज दवा की जानकारी
  • Pila Peshab Ka Gharelu ilaj:
  • पेशाब का पीलापन आपके हाइड्रेशंन के स्तर पर निर्भर करता है
  • अगर आप की बॉडी पर्याप्त रूप में हाइड्रेटेड है
  • ऐसे में आपका यूरिन पेशाब बहुत ही साफ़ होता हुआ दिखाई देगा
  • पेशाब में पीलापन कई वजह से हो सकते है
  • और पेशाब का पीलापन बहुत गर्मी पड़ने के कारण भी पीला हो सकता है
  • ऐसे में आप अधिक से अधिक पानी का सेवन करे.
  • जबकि अधिक दिनों तक पेशाब में पीलापन बना हुआ है तो हो सकता है यह किसी रोग का संकेत है
  • फिर भी आपको बेवजह घबराने की जरुरत नहीं है
  • किसी अच्छे डॉक्टर से मिल कर अपनी समस्या बताये
  • डॉक्टर आपको सही मार्गदर्शन करेगा
  • यूट्यूब या किसी वेबसाइट पर पढ़कर बहुत से लोग टेंशन लेते है
  • ऐसे में यही कहेंगे आप को विडिओ देखकर नतीजे नहीं निकालना चाहिए.

पेशाब पीला आने का क्या कारण है

  • जब पेशाब का कलर में पीलापन है तो सबसे पहले इसका कारण जानना चाहिए
  • आखिर पीला पेशाब क्यों हो रहा है ऐसा तो नही बहुत अधिक गर्मी पड़ रही हो
  • इस कारण से पेशाब पीला हो रहा हो
  • कभी भी पेशाब के पीलेपन को नजरंदाज नहीं करना चाहिए क्योकि यह कई परेशानी के कारण हो सकते है
  • जैसे पथरी, पीला पेशाब पथरी होने की संभावना को दर्शाता है इसलिए इग्नोर न करे
  • जब कमर के आसपास दर्दनाक दर्द उभरने लगता है तो बहुत से लोग समझ पाते है की किसी तरह का रोग हुआ है
  • पथरी होने का मुख्य कारण कम पानी पीना ऐसे में पानी का सेवन समय समय पर करते रहें
  • अगर मूत्रनली में पथरी हो जाए तो इसका शुरू में दवा इलाज करने पर ठीक हो जाता है
  • वही अगर इसका इलाज देर से किया जाए तो कई साइड इफ़ेक्ट देखने को मिलता है
  • देर से इलाज करने पर ओपरेशन भी करना पड़ सकता है
  • अगर पेशाब करते समय जलन हो तो डॉक्टर से मिलना चाहिए और इसका इलाज करना चाहिए
  • अधिक साग खाने, टमाटर, गोभी, बैंगन खाने वालों में भी पथरी की शिकायत मिलने लगी है।

पीला पेशाब का घरेलू इलाज दवा हिंदी | Pila Peshab Ka Gharelu ilaj

  • ऐसे तो पीला पेशाब होने पर घरेलु इलाज भी कर सकते ह
  • पानी का सेवन अधिक मात्रा में करना पीलेपन पेसाब से छुटकारा पाने का नंबर 1 तरीका है
  • बहुत लोग पानी कम मात्रा में पीते है क्योकि पानी अधिक पीने से पेशाब बार बार लगता है
  • पानी काम मात्रा में पीते है पथरी की समस्या हो सकती है
  • दही में ऐसे बैक्ट्रिया पाए जाते है जो ब्लेडर को स्वस्थ रखने में मदद करते है
  • जिससे आप स्वस्थ बने रहते है लेकिन फ्लेवर दही का सेवन न करे
  • गरम पानी पीने से बहुत फायदे होते है इस तरह से मांस पेशियों को आराम मिलता है और दर्द से छुटकारा मिलता है
  • साथ ही लगातार पेशाब होने की समस्या को भी कम करता है
  • आवला का नियमित रूप से एक सिमित मात्रा में सेवन करे
  • आंवले में विटामिन सी होता है जो ब्लेडर इन्फेक्शन को कम करने में लाभकारी है
  • अगर यह सब करने के बावजूद भी पीलेपन की समस्या से निजात नहीं मिल रहा हो
  • डॉक्टर से मिलना उचित एंव सही होगा इसलिए खुद डॉक्टर न बने डॉक्टर से मिले

यूरिन कलर चार्ट इन हिंदी

पेशाब (यूरिन) कलरसमस्या कारण
यूरिन ट्रांसपेरेंटआप स्वस्थ हैअधिक पानी का सेवन
यूरिन हल्का पीलाआप स्वस्थ हैपानी की मात्रा सामान्य है
यूरिन गहरा पीलाआप स्वस्थ हैपानी की कमी हो सकती है
यूरिन हल्का लालआप स्वस्थ हैशरीर में पानी की कमी के कारण
यूरिन कलर ग्रीनबिमारी का संकेत हो सकता है या कोई दवा का सेवन कर रहे उसके कारणडॉक्टर से मिले
किसी तरह की समस्या का हल खुद के नतीजा निकालने से नहीं होगा सबसे पहले आपको डॉक्टर से मिलने की जरुरत है और सही इलाज कारण लक्षण के बारे में जानकारी हासिल करने से क्रेडिट - डॉक्टर विश्वास