चरित्रहीन पत्नी के लक्षण की जानकारी इन हिंदी

चरित्रहीन पत्नी के लक्षण : हाल ही मे हम एक ज्योतिष से मिले थे और बात बात उन्होने बताया की आप चरित्रहिन महिला पत्नी की पहचान लक्षण

    चरित्रहीन पत्नी के लक्षण : हाल ही मे हम एक ज्योतिष से मिले थे और बात बात उन्होने बताया की आप चरित्रहिन महिला पत्नी की पहचान लक्षण देख बहुत से आसानी से कर सकते है अगर आप ज्योतिष पर विश्वाश करते है तो

    charitraheen patni

    चरित्रहीन पत्नी के लक्षण की जानकारी

    चरित्रहीन पत्नी के लक्षण : ज्योतिष ने बताया की महिलाओ के शरीर को देखकर उसके चरित्र के बारे मे पता लगाया जा सकता है जैसे उसके दात की बनावट, आंखे, नाक, कान, पेट और अन्य शरीर के हिस्से देखकर पता चल जाएगा वह अपने ससुराल वाले के कैसी साबित होगी | ज्योतिष शात्र की शाखा समुन्द्र शास्त्र के अनुसार मनुष्यो के चल चरण, शरीर पीआर स्थित चिन्हो, शरीर के लक्षडो के आधार पर उनके सावभाव के बारे मे कहा जाता है
    • बताया जाता है कि जिस महिला की कनिष्ठ उंगली या उसके साथ वाली उंगली जमीन को नहीं छूती या फिर अगुंठे के साथ वाली उंगली बहुत ज्यादा लंबी हो तो वह महिलाए स्थिति के अनुशार चरित्र बदल लेती है  |
    • अगर कोई महि;ला बहुत ज्यादा गुस्से वाली हो मतलब बात बात पर गुस्सा करती हो तो उसके चरित्र पर विश्वास नहीं किया जा सकता 
    • अगर महिलाओ के पेर का पिछला हिस्सा काफी मोटा और उठाव लिए होता है उस भाग की नशे उभरी होती है एसी ओरतों को घर के लिए सुभ नहीं माना जाता |
    • जो महिलाए लंबी होती है और उसके होंठो के ऊपरी हिस्से पर अधिक बाल है तो ऐशी महिला को पति के लिए अशुभ माना जाता है
    • जिन महिलाओ के कानो पर बाल पाए जाते है उन महिलाओ को क्लेश की वजह मानी जाती है
    • जिस महिला के हाथो मे नशों मे उभार और हथेलिया चपटी हो तो वह महिला शुख और धन से वंचित रहती है
    •  अगर किसी महिला के पेट का आकार घड़े की तरह होता है उस महिला को ताउम्र गरीबी और दरिद्रता के हालाट से गुजरना पड़ता है पेट का अधिका लंबा होना को कहा जाता है की गड्ढेदार होना भी अशुभ की निशानी है
    • अगर किसी महिला के दाँत के मशुड़े काले है तो यह भी महिलाओ के लिए दुर्भाग्य की निशानी है

    👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे

    Iklan Atas Artikel

    Iklan Tengah Artikel 1

    Iklan Tengah Artikel 2

    Iklan Bawah Artikel