काली चींटी भगाने का उपाय KALI CHITI BHAGANE KE UPAY

काली चींटी भगाने का उपाय KALI CHITI BHAGANE KE UPAY चींटी भगाने का मंत्र चींटी भगाने का स्प्रे काली चींटी शुभ या अशुभ बड़ी चींटी भगाने के उपाय
KALI CHITI BHAGANE KE UPAY चींटी भगाने का उपाय पौधों से चींटी भगाने का उपाय - अगर आपको चींटी काट ले तो दर्द तो होगा ऐसे में घर से चींटियो को भगाने के घरेलु उपाय जाने अक्सर चींटिया हमे बहुत परेशान करती है

जहा पर भी मीठा होगा वहा चींटिया आना शुरू कर देती है ऐसे में चींटियों को भगाने का घरेलु उपाय जाने बरसात के मौसम मे भी चींटिया सबको परेशान करती है


काली चींटी भगाने का उपाय KALI CHITI BHAGANE KE UPAY

चींटिया मीठे के अलावा नमकीन के डिब्बे मे, खाने के टिफिन तक घुस जाती है चींटिया होती तो छोटी है लेकिन परेशान बहुत करती है एक चींटी के घर मे आने से कोई दिक्कत नहीं

लेकिन जब बहुत सारी चींटी हमारे घर मे घुस जाए तो बहुत परेशान करती है वह हमे काटती भी है जिसेसे हमे दर्द का भी अनुभव होता है चींटिया एक दूसरे को संकेत और संदेशो का आदान प्रदान अपने सिर पर मौजूद अंटीना की मदद से करती है

फेरोमोन्स एक प्रकार का केमेकल है जो छींटोयो मे पाया जाता है और इसकी मदद से चींटिया एक दूसरे को रास्ता बताती है | तो चींटियों से निजात पाने के लिए घरेलू उपाय कर सकते है |

काली चींटी भगाने का उपाय

काली चींटी भगाने का उपाय KALI CHITI BHAGANE KE UPAY ; चींटियों को भगाने के लिए आसान उपाय घर से कर सकते है तो जाने चींटियों को भगाने का घरेलु उपाय के बारे में जानकारी :
  • KALI CHITI BHAGANE KE UPAY -
  • नींबू की खुसबु चींटियों को नापसंद होती है
  • मतलब साफ है नींबू के छिलके जहा होते है वाहा से चींटिया चली जाती है
  • किचन मे इस्तेमाल होने वाला तेजपान पत्ता भी चींटियों को भागने मे काम आता है
  • इसका प्रयोग भी आप चींटियों को भगाने मे कर सकते है
  • दालचीनी और काली मिर्च भी चींटियों को भागाने म=के काम आती है
  • जहा चींटिया हो वाहा दालचीनी या कालीमिर्च पाउडर छिड़क दे
  • सिरका और पानी को बराबर मात्रा मे लेकर स्प्रे बना ले
  • जहा जहा चींटिया हो वहा वाहा स्प्रे करदे या फिर पोंछा लगा दे
  • ऐशा करके चींटियों को घर से भागा सकते है
  • कपूर पूजा मे जलाने के लिए घर मे पुंजा वाले स्थान मे रखते है
  • और आपने देखा होगा पूजा वाले घर मे चींटिया नहीं आती है
  • जिसका कारण कपूर है होता है कपूर को वाहा रखे जहा से चींटिया भगानी ह
  • घर मे पोंछा के बाद पिपरमिंट के तेल की कुछ बूंद फ्रश पर डालकर कपड़े से फेला दे तो
  • चींटी घर से दूर ही रहेंगे पिपरमिंट की गंध चींटी को घर से दूर रखने के काम आती है
READ MORE