चींटियों को भगाने का घरेलु उपाय की जानकारी
चींटियों को भगाने का घरेलु उपाय : अगर आपको चींटी काट ले तो दर्द तो होगा ऐसे में घर से चींटियो को भगाने के घरेलु उपाय जाने
फेरोमोन्स एक प्रकार का केमेकल है जो छींटोयो मे पाया जाता है और इसकी मदद से चींटिया एक दूसरे को रास्ता बताती है | तो चींटियों से निजात पाने के लिए घरेलू उपाय कर सकते है |
चींटिया को घर से भगाने के घरेलू उपाय
चींटियों को भगाने के लिए आसान उपाय घर से कर सकते है तो जाने चींटियों को भगाने का घरेलु उपाय के बारे में जानकारी :
- नींबू की खुसबु चींटियों को नापसंद होती है मतलब साफ है नींबू के छिलके जहा होते है वाहा से चींटिया चली जाती है
- किचन मे इस्तेमाल होने वाला तेजपान पत्ता भी चींटियों को भागने मे काम आता है इसका प्रयोग भी आप चींटियों को भगाने मे कर सकते है |
- दालचीनी और काली मिर्च भी चींटियों को भागाने म=के काम आती है जहा चींटिया हो वाहा दालचीनी या कालीमिर्च पाउडर छिड़क दे | सिरका और पानी को बराबर मात्रा मे लेकर स्प्रे बना ले जहा जहा चींटिया हो वहा वाहा स्प्रे करदे या फिर पोंछा लगा दे | ऐशा करके चींटियों को घर से भागा सकते है
- कपूर पूजा मे जलाने के लिए घर मे पुंजा वाले स्थान मे रखते है और आपने देखा होगा पूजा वाले घर मे चींटिया नहीं आती है जिसका कारण कपूर है होता है | कपूर को वाहा रखे जहा से चींटिया भगानी ह
- घर मे पोंछा के बाद पिपरमिंट के तेल की कुछ बूंद फ्रश पर डालकर कपड़े से फेला दे तो चींटी घर से दूर ही रहेंगे | पिपरमिंट की गंध चींटी को घर से दूर रखने के काम आती है
👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे