फोड़ा फुंसी का घरेलू इलाज नुस्खे इन हिंदी

फोड़ा फुंसी का घरेलू इलाज नुस्खे : फोड़ा फुंसी का होना आम बात है लेकिन यह दर्द बहुत देता है ऐसे में फोड़ा फुंसी का घरेलू इलाज नुस्खे हिंदी में बता रहे

    फोड़ा फुंसी का घरेलू इलाज नुस्खे : फोड़ा फुंसी का होना आम बात है लेकिन यह दर्द बहुत देता है ऐसे में फोड़ा फुंसी का घरेलू इलाज नुस्खे हिंदी में बता रहे है

    foda funsi ka gharelu ilaj

    फोड़ा फुंसी का घरेलू इलाज नुस्खे इन हिंदी

    फोड़ा फुंसी कभी कभी शरीर के ऐसे स्थान पर हो जाता है की दर्द बहुत बहुत है ऐसे में फोड़ा फुंसी का घरेलु इलाज कर सकते है :

    नाक की फोड़ा फुंसी - तवचा संकर्मण, पेट की खराबी और बढ़ी हुई ऊषणता के कारण नाक के अंदर फुंसी हो जाती है जिसके नाक के ऊपर हल्की सी सूजन हो जाती है
    इस फुंसी के कारण नाक के आसपास तनाव सा बना रहता है | इसका घरेलू इलाज इस तरह से किया जाता है - 
    सुबह मोगरे फूल के ताजे 2-3 फूलो को 2-3 बार गहरी लंबी सांस लेते हुए सूंघे और फूल को फेक दे | कई बार तो एक बार मे सूंघने से फुंसी मुरझा जाती है | यह आप जरूरत पढ़ने पर तीन दिन लगातार यह प्रयोग करे |

    पलक की फोड़ा फुंसी - कभी कभी आँख के पलक पर या नीचे के हिस्से मे फुंसी उठ आती है | इसे गुहेरी कहते है इसके होने का कारण भी बड़ा अजीब बतया जाता है | जो पुरुष - स्त्री अपने गुप्तांग को प्रतिदिन पानी से धोकर साफ नहीं करते उन्हे यह फुंसी होती है | खेर कारण जो भी हो लेकिन इसका घरेलू उपचार इस तरह से किया जा सकता है

    किसी पुरानी कच्ची दीवार मे चिपके हुए कोयले का टुकड़ा ले आए | कच्ची दीवार [ मिट्टी की दीवार ] एक साफ पत्थर पर थोड़ा सा पानी डालकर कोयले को घिसे, अनामिका उंगली से इस लेप को आईने मे देखते हुए सिर्फ फुंसी पर ही लगाए इधर उधर न लाग्ने दे | ऐसा करने से थोड़े ही देर मे फुंसी का तनाव मिट जाएगा व फुंसी मुरझा जाएगा | जरूरत पड़ने पर 1-2 बार और लगा सकते है

    चेहरे की फुंसी हटाने के घरेलू उपाय

    थोड़ी सी साफ रुई पानी मे भीगा दे से फिर हथेलियो से दबाकर पानी निकाल दे तवे पर थोड़ा सा सारसो का तेल डाले और उसमे इस रुई को पकाए फिर उतारकर सहन कर सकने योग्य गर्म रह जाए तब इसे फोड़े पर रखकर पट्टी बांध ले ऐसी पट्टी सुबह शाम बांधने से एक दो दिन मे फोड़ा पककर फुट जाएगा | उसके बाद सरसों की तेल की जगह घी का उपयोग उपरोक्त विधि के अनुसार करने से घांव बाहर कर ठीक हो जाता है
    • फोड़े फुंसियों पर वट वृक्ष या बरगद के पत्तों को गरम कर बांधने से शीघ्र ही पक कर फुट जाते है |
    • आयुर्वेद के अनुसार नीम की सुखी छाल को पानी के साथ घिसकर फोड़े फुंसी पीआर लेप लगाने से बहुत लाभ मिलता है और धीरे धीरे इनकी समाप्ती हो जाती है |
    • जब तक समस्या से पूरी तरह छुटकारा नहीं मिल जाता यानि शक्कर से बनी, बासी, तली-गली और अधिक मिर्च मसाले दार चीजों को पूरी तरह से छोड़ दे |
    • फोड़े-फुंसी, दराद या खुजली वाले स्थान पर मुली के बीज पानी मे पीसकर गरम करके लगाने से तत्काल लाभ मिलता है
    • नीम की पत्तियों को पीसकर फोड़े-फुंसी, दराद या खुजली वाले स्थान पर लगाने और पानी के साथ पीने से बहुत शीघ्र लाभ मिलता है
    • नींबू के छोटे पत्ते खाने से भी लाभ मिलता है नींबू मे मौजूद बीटामिन सी खून साफ करता है | फोड़े फुंसियों पर नींबू की छाल पीसकर लगाए सप्ताह मे एक बार फोड़े-फुंसियों पर मुलतानी मिट्टी लगाए फिर एक से दो घंटे मे नहाए
    • पालक, मुली के पत्ते, प्याज, टमाटर, गाजर, अमरूद, पपीता आदि को अपने भोजन मे नियामित रूप से शामिल करे
    • सुबह खाली पेट चार पाँच तुलसी की पत्तिया चूसने से भी त्वचा रोगो मे स्थायी लाभ होता है |
    • पानी का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करे खूब पानी पिए
    • सुबह उठकर 2-3 किलो मीटर घूमने के लिए अवश्य जाए ताकि आपके शरीर और रक्त को शुद्ध ताजा हवा मिल सके और शरीर का रक्त प्रवाह भी सुधर सके
    फोड़े फुंसी या दाद खाज खुजली जैसी चमड़ी की बीमारियो के पीछे प्रमुख रूप से रक्त का दूषित होना है | जब शरीर का खून दूषित यानि गंदा हो जाता है | तो कुछ समय उसका दुष्प्रभाव हमारी बाहरी तवचा पर भी नजर आने लगता है | बाहरी और भीतरी प्रदुषण ने मिलकर हमारे शरीर प्राकृतिक खूबसूरती को छीनकर कई सारे त्वचा रोगो को जन्म दिया है फोड़े फुंसिया भी उनमे से एक है

    👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे

    Iklan Atas Artikel

    Iklan Tengah Artikel 1

    Iklan Tengah Artikel 2

    Iklan Bawah Artikel