गंजा होने के कारण क्या हो सकते है जानकारी
गंजा होने के कारण : बाल गिरने के बाद इंसान गंजा हो जाता है लेकिन क्या आप जानते है गंजा होने के कारण क्या है अगर नहीं तो जाने गंजा होने के कारण
हर किसी को सुन्दर काले घने बालो की चाहत होती है और यह चाहत हो भी क्यों ना, बाल हमारी सुंदरता निखारने में अहम भूमिका जो निभाते है, लेकिन आज के समय में लोगो के बाल गिरने की समस्या बहुत बढ़ गयी है। पुरुषों में यह समस्या सबसे अधिक देखने को मिलता है। बाल गिरने या बाल झड़ने के कारण 19 साल का युवा 29 साल का नजर आने लगता है
गंजा होने के कारण क्या है
- गंजा होने का कारण हॉर्मोनल प्रॉब्लम भी हो सकती है पुरूषों में बाल झड़ने का सबसे बड़ा कारण एन्ड्रोजेनेटिक एलोपिला है। यह प्रॉबल्म बालों में डीटीएच हॉर्मोन का बैलेंस बिगड़ने के कारण होती है
- पोषक तत्वों के कमी के कारण बालो के काले और घने रहने के लिए विटामिन्स, मिनरल्स, प्रोटीन सभी चीज़ो की जरुरत होती है इसलिए यदि आप संतुलित आहार नहीं लेते है तो भी आपके बाल गिरने लगेंगे|
- स्टाइलिंग के कारण आजकल सबको अपने बालो के साथ एक्सपेरिमेंट्स करना बहुत अच्छा लगता है| इसके लिए लोग अपने बालो पर कलरिंग, स्ट्रेटनिंग, रिबॉन्डिंग, आयरनिंग आदि कराते रहते हैं। यह सब करने से भी बाल जल्दी खराब हो जाते हैं और टूटने भी लगते हैं।
- तनाव- तनाव बढ़ने से हॉर्मोन्स का बैलेंस बिगड़ने लगता है और बाल तेजी से गिरने लगते हैं।
- शराब- शराब पिने या फिर ध्रूमपान करना केवल हमारे शरीर के लिए नहीं बल्कि हमारे बालो के लिए भी हानिकारक है। यह हमारे शरीर में ऐसे विषैले तत्व पैदा करते है, जिससे हमारे बालो को हानि होती है।
- फैमिली हिस्ट्री- गंजेपन के लिए जेनेटिक्स जिम्मेदार हो सकते हैं। आपके परिवार में सभी के कम उम्र में बाल झड़ते हैं, तो आपके साथ भी ऐसा हो सकता है।
👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे