पानी पीने के फायदे और नुकसान की जानकारी

pani peene ke fayde aur nuksan in hindi पानी जीवन का आधार है इसलिए जाने पानी पीने के फायदे और नुकसान की जानकारी, एक दिन में कितना पानी पीना चाहिए?

    pani peene ke fayde aur nuksan पानी जीवन का आधार है इसलिए जाने पानी पीने के फायदे और नुकसान की जानकारी, एक दिन में कितना पानी पीना चाहिए?  पानी के बिना कोई भी व्यक्ति या जीव जीवित नहीं रह सकता है इसलिए रोजाना पानी पीना चाहिए लेकिन एक दिन में कितने गिलास पानी पीना चाहिए ? क्या आपको पता है अगर नहीं तो आज हम आपको पानी के बारे में जानकारी दे रहे है और बताने जा रहे है की 1 दिन में कितना पानी पीना चाहिए साथ ही पानी कम पीने से क्या क्या नुक्सान हो सकते है . जल जिसे पानी के नाम से भी जाना जाता है जल का रासायनिक नाम H2O होता है जो हाइड्रोजन और आक्सीजन से मिलकर बनता है . जल में कई तरह के पोषक तत्त्व पाये जाते है इसलिए इसे भोजन का दर्जा भी दिया जाता है . एक इन्सानी शरीर के कुल भार का 60% भाग जल ही होता है . लार, पाचक रस, रक्त, मूत्र, पसीना व मलादि को तरलता प्रदान करने के साथ ही साथ शरीर के तापमान नियंत्रण भी करता है।


    kam pani pine ke nuksan

    एक समय था लोग कहते थे कम से कम 8 गिलास पानी रोजाना पीना चाहिए लेकिन आज के समय में वैज्ञानिक कुछ अलग ही बताते है, उनका मानना है एक व्यक्ति को गिलास से नहीं बल्कि अपने शरीर के वजन के हिसाब से पानी पीना चाहिए . एक व्यक्ति उतना पानी पी सकता है जिससे उसका पेट न फटे और किसी तरह का नुकसान न हो, मतलब आप उतना पानी रोज पिए जितने में आपको आराम रहे तो आज आपने जाना कितना पानी रोजाना पीना चाहिए आगे हम आपको बता रहे है पानी कम पीने के नुक्सान .

    पानी पीने के फायदे और नुकसान की जानकारी

    अगर आप पानी का सेवन कम करते है तो आपको कई तरह की बिमारीया जल्दी होने के सम्भावना हो सकती है इसलिए हम आपको पानी पीने के फायदे और नुकसान की जानकारी दे रहे है :
    • पाचन रोग समस्या - अगर आप पानी कम पीना पसंद करते है तो आपको पाचन रोग होने की समस्या हो सकती है क्योकि पानी हमारे पाचन को मजबूत बनाता है . पानी खाने को अच्छे से पाचान करने लायक बनाता है . कम पानी पिने से वजन बढ़ता है साथ ही शरीर में टाक्सिन की कमी हो जाती है इसकी वजह से कई तरह के रोग हमला करते है
    • चेहरे पर झुर्रीयो की समस्या - अगर आप पानी कम पीते है तो आपके चेहरे की चमक धीरे धीरे कम होने लगती है साथ ही चहरे पर झुरिया भी दिखाई देने लगती है क्योकि पानी की कमी आपको सुस्त बना देती है
    • थकान की समस्या होना - थकान तो सबको होती है लेकिन पानी की कमी से भी इन्सान को थकान महसूस होने लगता है इसलिए पानी का सेवन करना बहुत जरुरी है अगर आपके शरीर में पानी की मात्रा कम है तो आप अपने आपको हमेशा थका थका महसूस करोगे .
    • पेशाब के समस्या - पानी की कमी से पेशाब कम होने लगता है साथ ही पेशाब का कलर भी पिला हो जाता है इससे आपको टेंशन होने लगती है . यह कई तरह के बीमारियों का संकेत भी माना जाता है ऐसे में आपको पानी अधिक मात्रा में लेना चाहिए जितना आपको पचाने के क्षमता हो . 
    • पथरी की समस्या - कम पानी पिने वाले को सबसे अधिक पथरी का रोग होते हुए देखा गया है तो आपको हमेशा पानी समय समय पर पीना चाहिए .

    👉शादी के लिए लड़की लड़का का नंबर फ्री में पाए रजिस्टर करे

    Iklan Atas Artikel

    Iklan Tengah Artikel 1

    Iklan Tengah Artikel 2

    Iklan Bawah Artikel